हावड़ा में स्थिति हो रही है सामान्य, अभी तक 50 गिरफ्तार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 13 जून 2022

हावड़ा में स्थिति हो रही है सामान्य, अभी तक 50 गिरफ्तार

situation-is-getting-normal-in-howrah
हावड़ा, 12 जून, पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले के कुछ अशांत इलाकों में पुलिस गश्त के साथ रविवार को समग्र स्थिति सामान्य हो रही, जबकि निषेधाज्ञा जारी रही और इंटरनेट सेवाएं निलंबित रहीं। नयी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक निलंबित नेता की टिप्पणी के खिलाफ प्रदर्शनकारियों ने पिछले दो दिनों में जिले के कुछ इलाकों में राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर दिया और कुछ वाहनों और दुकानों में आग लगा दी। हावड़ा शहर के पुलिस आयुक्त प्रवीण त्रिपाठी ने संवाददाताओं को बताया कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और दिन में किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है। सी सुधाकर के स्थान पर शनिवार को कार्यभार संभालने वाले श्री त्रिपाठी ने कहा कि अब तक विभिन्न क्षेत्रों से 50 लोगों को अशांति फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि हिंसा के संबंध में कई प्राथमिकी भी दर्ज की गई हैं। जिला प्रशासन ने शुक्रवार रात से धारा 144 आपराधिक दंड संहिता के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी है और अशांत इलाकों में इंटरनेट सेवाएं निलंबित हैं। उलुबेरिया और पंचला से हिंसक घटनाओं की सूचना मिली, जहां वाहनों और दुकानों को आग लगा दी गई। उपद्रवियों ने एक एटीएम काउंटर को भी लूटने की कोशिश की। मुर्शिदाबाद के बेलडांगा, रेजिनगर और शक्तिपुर थाना क्षेत्रों में भी स्थिति सामान्य हो रही है, जहां हिंसक विरोध के बाद इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: