जमशेदपुर : पेंसिल पैकेजिंग के फर्जी विज्ञापन से सावधान रहें - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शुक्रवार, 17 जून 2022

जमशेदपुर : पेंसिल पैकेजिंग के फर्जी विज्ञापन से सावधान रहें

tatanagar-pencil
जमशेदपुर ,विजय सिंह ,लाइव आर्यावर्त ,17  जून। जमशेदपुर में इन दिनों ' पेंसिल बनाने वाली कंपनी ' के नाम पर घर बैठे कमाने का धोखाधड़ी वाला विज्ञापन प्रचलन में है। विज्ञापन में पेंसिल के पैकेजिंग  का काम दिलाने का हवाला देते हुए प्रतिमाह मोटी कमाई का दावा किया गया है और अनापत्ति प्रमाण पत्र ( NOC ) हेतु आधार की फोटोकॉपी सहित  2000  से 5000  रुपयों की मांग भी शामिल है । यह सरासर गलत विज्ञापन है। ' लाइव आर्यावर्त ' की पड़ताल में पेंसिल निर्माता कंपनी हिंदुस्तान पेंसिल ने नटराज और अप्सरा पेंसिल के पैकेजिंग का काम दिए जाने संबंधी विज्ञापनों और दावों से सावधान रहने की सलाह दी है। कंपनी की ग्राहक देखरेख इकाई की अधिकारी प्रमिला गावड़े ने इस तरह के किसी भी योजना से साफ इंकार किया है। हिंदुस्तान पेंसिल ने लोगों को इस तरह के फर्जी विज्ञापनों और दावों के चक्रव्यूह में नहीं फंसने की सलाह देते हुए अपना आधार नंबर ,पैन कार्ड ,बैंक खाता ,क्रेडिट कार्ड ,ओटीपी आदि  विवरण  किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति या संस्था से साझा नहीं करने का निवेदन किया है।   हिंदुस्तान पेंसिल ने इस बात की जानकारी मिलते ही मुंबई के साइबर अपराध शाखा में अज्ञात के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराया है और यह मामला पुलिस अधिकारियों द्वारा जांच के दायरे में है।

कोई टिप्पणी नहीं: