झाबुआ (मध्य प्रदेश) की खबर 17 जून - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 17 जून 2022

झाबुआ (मध्य प्रदेश) की खबर 17 जून

योग करे मन को निरोग -विष्व योग दिवस को लेकर गुडमार्निग क्लब में दिया जारहा योग प्रशिक्षण ।

  • योग मन को नियंत्रित कर उसे दिशांतरित करने की तकनीक देता है- महेन्द्र शर्मा
  • योगन्द्र चौहान के मार्गदर्षन में प्रतिदिन प्रातः बडी संख्या में करते है महिलाऐ, युवा एवं  वृद्धजन योग

jhabua-news
झाबुआ । चित्त की वृत्तियों को अनुशासित करना ही योग है। मन में असीम शक्ति है, पर सबसे अधिक दुरुपयोग हम इसी शक्ति का करते हैं। इससे 95 प्रतिशत मानसिक शक्ति व्यर्थ चली जाती है। मन जितना शक्तिशाली होता है, उतना ही चंचल और अस्थिर भी होता है और इस चंचलता को नियंत्रित करने की योग से बेहतर शायद ही कोई दूसरी विधा हो। योग मन को नियंत्रित कर उसे दिशांतरित करने की तकनीक देता है। मोटे तौर पर बीमारियां दो प्रकार की होती हैं, शारीरिक (व्याधि) तथा मानसिक (आधि)। योग के अनुसार, जिसका मन रोगी व कमजोर है, उसका शरीर भी अवश्य रोगी व कमजोर होगा। आधुनिक चिकित्सा विज्ञान जहां रोग को शरीरगत मानता है, वहीं योग में मन पर अधिक जोर दिया जाता है। मानसिक समस्याओं में अवसाद, तनाव, चिड़चिड़ापन, क्रोध, मोह, लोभ, पार्किन्सन, एल्जाइमर्स, सिजोफ्रेनिया, भय व असुरक्षा आदि आते हैं। उक्त बात योग दिवस के पूर्व गुडमार्निग क्लब द्वारा कालेज मैदान पर प्रतिदिन होने वाले योगाभ्यास के दौेरान क्लब के अध्यक्ष महेन्द्र शर्मा ने कहीं । क्लब के कार्यवाहक अध्यक्ष ठा, पर्वतसिसंह राठौर ने कहा कि कैवल्य धाम, लोनावला के एक शोध के मुताबिक डायबिटीज, उच्च रक्तचाप जैसे शारीरिक रोगों समेत कई ऐसे मानसिक रोग हैं, जिन्हें आधुनिक चिकित्सा विज्ञान में स्थायी बीमारियां माना जाता है, जबकि नियमित योगाभ्यास से न सिर्फ उन पर सकारात्मक असर होता है, बल्कि मानसिक रोगों को तो शत प्रतिशत ठीक किया जा सकता है।  क्लब के सदस्यों को प्रतिदिन योग गुरू योगेन्द्रभाई योग की बारिकीयों के साथ योगाभ्यास करवा रहे है। स्थानीय कालेज मेैदान पर आगामी 21 जून को विश्व योग दिवस के पूर्व पुरूष एवं महिलाओं के साथ ही वृद्धजनो को  प्रातः 6 बजे से 7 बजे तक योगाभ्यास करवाया जारहा है। योगाभ्यास में योग प्रशिक्षक योगेन्द्रसिंह चौहान द्वारा सरल तरिके से विभिन्न आसनों एवं योगाभ्यास के साथ ही जीवन को खुश रखने एवं  निरोग रहने के बारे में प्रशिक्षित किया जारहा है । श्री चौहान के अनुसार यदि मन के तनाव का विज्ञान समझें तो पाएंगे कि तनाव चाहे भावनात्मक हो या मानसिक, यह हमारी पीयूष ग्रंथि को प्रभावित करता है। यह ग्रंथि शरीर की मास्टर ग्रंथि है। इस कारण यह ग्रंथि असंतुलित हार्माेन निकालने लगती है, जिसके असंतुलित हार्माेन स्राव के कारण थाइरॉएड ग्रंथि भी असंतुलित हो जाती है। इससे पूरे शरीर का मेटाबॉलिज्म प्रभावित होने लगता है और उसे हाइपो या हाइपर थाइरॉएडिज्म का शिकार होना पड़ता है। इसी तरह अधिक तनाव से हृदय गति तथा पल्स गति बढ़ जाती है, क्योंकि उस समय शरीर की कोशिकाओं को अधिक रक्त की आवश्यकता होती है। हृदय को अधिक कार्य करना पड़ता है, जिससे थकते-थकते एक दिन शरीर रोगी हो जाता है। इसका परिणाम हाइपरटेंशन और हृदय रोग होता है। अधिक मानसिक तनाव से हमारी सेक्स ग्रंथियां भी असंतुलित हार्माेन निकालने लगती हैं, जिससे नपुंसकता या अति सक्रियता जैसी समस्याएं जन्म लेने लगती हैं। क्लब अध्यक्ष श्री महेन्द्र शर्मा के अनुसार मन को ठीक करने के लिए यौगिक क्रियाएं  जैसे पद्मासन, वज्रासन, शीर्षासन, सर्वांगासन, हलासन, भुजंगासन, जानुशिरासन, त्रिकोणासन तथा उष्ट्रासन आदि उपयोगी हैं। इसके अलावा  नाड़ी शोधन, उज्जायी प्राणायाम एवं ध्यान का नियमित अभ्यास तन व मन दोनों के लिए उपयोगी है। योग का नियमित अभ्यास  स्मरणशक्ति को बढ़ाता है। याददाश्त क्षमता दुरुस्त रखता है। साथ ही रक्त संचालन व  पाचन क्षमता में वृद्धि, नसों व मांसपेशियों में पर्याप्त खिंचाव उत्पन्न करने के अलावा योग से मस्तिष्क को शुद्ध रक्त मिलता है। इसके लिए खासतौर पर सूर्य नमस्कार, शीर्षासन, पश्मिोत्तानासन, उष्ट्रासन व अर्धमत्स्येन्द्र आसन आदि करने चाहिए। वही गुड मार्निग क्लब की महिला इकाई द्वारा भी श्रीमती प्रफुल्ल शर्मा के माग्रदर्शन में प्रतिदिन योगाभ्यास किया जारहा है। आगामी 21 जून को क्लब द्वारा विश्वयोग दिवस व्यापक तोर पर मनाया जावेगा ।


शुभम मुनिजी की बड़ी दीक्षा सम्पन्न , 17 तारीख को 17 सन्तों का मिला आशीर्वाद


पेटलावद। जिन शासन गौरव पूज्य श्री उमेशमुनिजी म.सा. ‘‘अणु‘‘ का दिव्यशीष सकल डूंगर मालवा प्रांत पर बरस रहा है यही कारण है कि उनकी बगीया में अनेक पुष्प अपनी सुवास से जिन शासन को महका रहे है। धर्मदास गण नायक, आगम विशारद, बुद्ध पुत्र प्रवर्तक पूज्य गुरुदेव श्री जिनेंद्रमुनिजी म.सा. अणुवत्स पूज्य श्री संयतमुनिजी म.सा. आदि ठाणा 6 तथा संयमरुचिका पूज्या श्री संयमप्रभाजी म.सा. आदि ठाणा 7 एवं पूज्या श्री सुव्रताजी म.सा. आदि ठाणा 4 के पावन सानिध्य मे नवदीक्षित श्री सुलभमुनिजी म.सा. की बड़ी दीक्षा पेटलावद तहसील के रायपुरिया में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर इंन्दौर, धार, राजगढ़, रतलाम, झाबुआ, मेघनगर, पेटलावद, कुशलगढ़, कल्याणपुरा, बामनिया, खवासा, करवड़, रत्नाखेड़ी आदि विभिन्न स्थानों से सैकड़ो गुरुभक्तों के समक्ष प्रवर्तक श्री ने नव दीक्षित मुनि को बड़ी दीक्षा विधि सम्पन्न करवाते हुए सामायिक चरित्र से छेदोपस्थापनिय चारित्र में प्रवेश करवाते हुए रात्रि भोजन त्याग सहित पांच महाव्रत के पालन कि सुंदर शिक्षा प्रदान की। पूज्य श्री ने कहा कि संयति द्वारा इन पाँच महाव्रतों को दृढ़ता से पालन कर उत्तरोत्तर वृद्धि करने से आत्म लक्ष्य मोक्ष की प्राप्ति होती है। इस अवसर पर अणु वत्स पूज्य श्री संयतमुनिजी ने छोटी दीक्षा व बड़ी दीक्षा का भेद स्पष्ट करते हुए उपस्थित श्रावक - श्राविकाओं से इस प्रसंग से प्रेरणा लेकर जीवन रूपांतरित करने का सुंदर उपदेश दिया। इस अवसर पर संयमप्रभाजी ने व्यक्ति के जल-थल-नभ रूपी बाहरी यात्रा व आत्मलक्ष्य के लिए संयम यात्रा का मार्मिक चित्रण करते हुए संयम यात्रा को अव्याबाध सुख का मार्ग बताया। इस अवसर पर उन्होनें गुरुदेव के अणु वचन स्मरण करवाते हुए कहा कि संयम में संसार के दुखों का अनन्तवा भाग भी नही है अपितु संयम के सुख का अनन्तवा भाग भी संसार में नही है इसलिए सबका लक्ष्य संयम में उपस्थित होने का रहना चाहिए। धर्म सभा में रायूरिया महिला मण्डल अध्यक्षा श्रीमती अमृता भण्डारी ने गुरुदेव के समक्ष रायपुरिया में चातुर्मास देने की पूर जोर विनन्ति की। थांदला संघ के प्रतिनिधि मंडल संघ पूर्व सचिव व परामर्शदाता कनकमल घोड़ावत, पूर्वाध्यक्ष रमेशचन्द्र चौधरी व भरत भंसाली, संघ सचिव प्रदीप गादिया, संघ प्रवक्ता पवन नाहर की अगवानी में आगामी वर्षावास विन्न्ति के साथ झाबुआ चातुर्मास के पूर्व गुरुभगवंतों के थांदला पधारने की विनन्ति की गई। रायपुरिया संघ अध्यक्ष राहुल भंडारी के नेतृत्व में युवा मंडल द्वारा आगंतुक गुरु भक्तों के आतिथ्य सत्कार की सुंदर व्यवस्था की गई। धर्मसभा का संचालन संघ सचिव संजय मुथा ने व संघ प्रवक्ता अनिल मुथा ने आभार माना।


पूर्व ब्रांच मैनेजर शांतिलाल बाबेल की प्रथम पुण्यतिथि पर मरीजो को किये फल वितरित - स्थानक में रखे नवकार महामंत्र के जाप


jhabua-news
थांदला। स्टेट बैंक ऑफ इंदौर की थांदला ब्रांच में लंबे समय तक अपनी सेवाएं प्रदान करने वालें समाजसेवी पूर्व बैंक मैनेजर व उपभोक्ता फोरम के न्यायमूर्ति जिला  सहकारि केंद्रीय बैंक डायरेक्टर रहे स्वर्गीय शांतिलाल बाबेल की प्रथम पुण्य स्मृति पर उनके परिजनों ने धार्मिक व सामाजिक सेवा कार्य करते हुए मनाई। स्थानीय पौषध भवन पर विराजित महासती पूज्या श्री निखिलशिलाजी म.सा. आदि ठाणा - 4 के पावन सानिध्य में महामंत्र नवकार के जाप का आयोजन किया गया वही शासकीय सिविल अस्पताल में पहुँच कर वहाँ भर्ती मरीजों को फल एवं बिस्किट का वितरण किया गया। इस दौरान ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष किशोर आचार्य, प्रॉपर्टी एसोसिएशन के अध्यक्ष मयूर तलेरा, जैन मूर्तिपूजक संघ अध्य्क्ष कमलेश जैन, संघ प्रवक्ता पवन नाहर, शशिकांत बोबड़ा, मणिलाल नागर, संजय व्होरा, प्रवीण पालरेचा, अनिल भंसाली, तेजमल राठौड़, सुनील राठौड़, विपिन नागर, संदीप अरोड़ा, अरुण गादिया, निलेश जैन, चुन्नीलाल अमलियार, श्रीमंत अरोड़ा, महावीर गादिया,  सुनील पाण्दा, गोलू फतरोड़, कमलेश तलेरा, मनोज चतुर्वेदी, अक्षय भट्ट, सिद्धु कांकरिया, वत्सल आचार्य, आत्माराम शर्मा,  राजेश डामर, माणकलाल जैन, पिंकी(प्रिया) पाठक, नीलिमा डाबी, बीएमओ अनिल राठौड़, डॉक्टर मनीष दुबे, डॉक्टर संजय कटारा आदि उपस्थित रहे व 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।


नगरीय निकाय मेघनगर के आम निर्वाचन 2022 के लिए व्यय की दरें निर्धारित करने हेतु निर्देश जारी


झाबुआ। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सोमेश मिश्रा के पत्र दिनंाक 15 जून, 2022 में दिए गए निर्देशानुसार नगरीय निकाय मेघनगर के आम निर्वाचन 2022 के लिए स्थानीय स्तर पर पार्षद पद के अभ्यर्थियों द्वारा किये जाने वाले विभिन्न प्रकार के व्यय की दरों का निर्धारण किया जाना है, व्यय लेखा संधारित करने हेतु विभिन्न प्रकार की सामग्रियों के दर को निर्धारित करने की आवश्यकता होगी। अतः रिटर्निंग ऑफिसर मेघनगर अपने स्तर पर समिति का गठन कर उपरोक्तानुसार कार्यवाही की जाकर अवगत करायेगे।


त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन एवं नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2022 हेतु नियुक्त नोडल अधिकारियों, रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की बैठक सम्पन्न

  • ग्राम पंचायत स्तर पर योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए जाए-कलेक्टर
  • मतदाता जागरूकता योग शिविर का भी आयोजन किया जाए जिला स्तर पर योग शिविर उत्कृष्ट विद्यालय झाबुआ में आयोजित होगा

झाबुआ,। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में 16 जून को शाम 5 बजे त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन एवं नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2022 हेतु नियुक्त नोडल अधिकारियों, रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की बैठक कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में सायं को सम्पन्न हुई। ग्राम पंचायत स्तर पर योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए जाए। मतदाता जागरूकता योग शिविर का भी आयोजन किया जाए जिला स्तर पर योग शिविर उत्कृष्ट विद्यालय झाबुआ में आयोजित होगा। निर्वाचन जागरूकता के लिए भूरा शुभंकर बनाया गया है। जिसके साथ सेल्फी लेकर मतदाता जागरूकता का कार्य किया जा सकता है। भूरा के साथ जिसकी सेल्फी अच्छी होगी उसे पुरस्कृत किया जाएगा। हर विकास खण्ड से 3-3 सेल्फी को पुरस्कृत किया जाएगा। श्री मिश्रा ने बैठक में त्रि-स्तरीय पंचायतों एवं नगरीय निकायों के निर्वाचन हेतु नियुक्त नोडल अधिकारी की वन टु वन समीक्षा की गई। बैठक में श्री मिश्रा ने कार्मिक प्रबंधन, कानून व्यवस्था, आदर्श आचरण संहिता, शिकायतों का पंजीयन, उनका निराकरण आयोग के विभिन्न पोर्टल, सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर की उपलब्धता, निर्वाचन की जानकारी आयोग के वेब साइड पर उपलब्ध करना, पर्याप्त कम्प्युटर, प्रिन्टर एवं अन्य सामग्री की व्यवस्था सुनिश्चित करना। ईव्हीएम प्रबंधन, मतदान केन्द्रों का निरीक्षण यहां पर व्यवस्था प्रबंधन एवं अन्य सुविधा मतदान सामग्री के संबंध में निर्देश, कन्ट्रोल रूम की स्थापना, मतगणना प्रबंधन, जिले का कम्युनिकेशन प्लान बनाना, निर्वाचन व्यय लेखा प्रशिक्षण, मीडिया मेनेजमेंट, पेड न्यूज, कोविड-19 के संबंध में प्रोटोकाल का निर्धारण, जल व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, टेलीफोन व्यवस्था के संबंध में चर्चा की एवं आवश्यक निर्देश दिए। श्री मिश्रा ने निर्देश दिए की सभी नोडल अधिकारी, रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी आयोग के दिशा निर्देशअनुसार समय सीमा में कार्यवाही पूर्ण करें। किसी भी प्रकार का सहयोग की आवश्यकता हो तो तत्काल सूचित किया जावे। कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो यह सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन, अपर कलेक्टर श्री एस.एस.मुजाल्दा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर श्री सुनिल झा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री एल.एन.गर्ग, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यापालन अधिकारी  श्री दिनेश वर्मा एवं सभी निर्वाचन में नियुक्त नोडल अधिकारी उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रिती संघवी एवं सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, बीएमओ, सीएमओ और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित थे।ं


राजस्व अधिकारियों की बैठक संपन्न, पंचायत एवं नगरीय निकाय के निर्वाचन में कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखे-कलेक्टर


jhabua-news
झाबुआ,। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में जिले के सभी राजस्व अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद श्री शिशिर गेमावत, अपर कलेक्टर श्री एस.एस.मुजाल्दा, संयुक्त कलेक्टर  एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुनिल झा, एसडीएम झाबुआ श्री एल.एन.गर्ग, एसडीएम थांदला श्री अनिल भाना, डिप्टी कलेक्टर श्री तरूण जैन, सभी तहसीलदार एव ंनायब तहसीलदार, अधीक्षक भू-अभिलेख श्री सुनिल राणा उपस्थित थे। बैठक में श्री मिश्रा ने भू-राजस्व के प्रकरण, सीमांकन के प्रकरण, राजस्व वसूली के प्रकरण एवं अतिक्रमण के प्रकरण की समीक्षा की गई ,पंचायत निर्वाचन एवं नगरीय निकाय के निर्वाचन में सभी दायित्वों का समय सीमा में कार्यवाही सुनिश्चित करें। एक-एक बुथ में सभी बुनियादी सुविधाओं की चेक लिस्ट के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त कानून व्यवस्था का सख्ती से पालन करवाए। किसी भी प्रकार का तनाव या अव्यवस्था ना हो ऐसी कार्य योजना बनाकर कार्य करे।


त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन हेतु मतदान दलों के प्रशिक्षण में कलेक्टर पहुंचे

  • लोकतंत्र के उत्सव में आपकी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है निर्भिक होकर मतदान कराए - कलेक्टर

झाबुआ। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सोमेश मिश्रा दिनंाक 16 जून, को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेटलावद में मतदान दलों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहंुचे एवं मतदान दलों से रूबरू चर्चा की एवं उनका उत्साहवर्धन किया। पेटलावद में 88 मतदान दल के 350 अधिकारी, कर्मचारी 08 कक्षों में उपस्थित थे। श्री मिश्रा सभी कक्षों में पहंुचे एवं मतदान दलों के प्रशिक्षण में कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर मतदान केन्द्र पर बेहतर व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है। आप स्वयं जब मतदान केन्द्र पर उपस्थित हो तो आसपास के क्षेत्र का जायजा भी ले। मतदान स्थल पर पर्याप्त मात्रा में कानून व्यवस्था की गई है। किसी भी प्रकार के भय और भ्रांति में नहीं रहे। हम आपके साथ है। लोकतंत्र के इस उत्सव में आपको एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। जिसका निर्वहन निर्भिकता एवं निष्पक्षता से करें। मतदान केन्द्र पर ही परिणाम की घोषणा हो यह सबसे महत्वपूर्ण है। मतदाता को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो उसकी समस्या का तत्काल निराकरण किया जाए। स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन आपकी एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। मतदान केन्द्र पर सभी आवश्यक दस्तावेज का बारिकी से अध्ययन करें। जिला स्तरीय मास्टर टेªनर एवं ब्लाक स्तर के मास्टर टेªनर के द्वारा जो प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उसका पालन सुनिश्चित करें। श्री मिश्रा ने यहां पर स्ट्रांग रूम की व्यवस्था का भी जायजा लिया। मतदान दलों के प्रशिक्षण हेतु जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉ रविन्द्रसिंह, श्री लोकेन्द्र सिंह चौहान, श्री हरिश कुण्डल, श्री संतोष कुमार तिवारी एवं श्री अजय कुशवाह के द्वारा प्रदान किया गया। पेटलावद में प्रशिक्षण स्थल पर मास्टर टेªनर श्री गोपाल काग, श्री मुकेश सुर्यवंशी, श्री मुकेश पाटीदार, डॉ. श्री ब्रहम्प्रकाश डॉ. श्री कातू डामोर, श्री मनमोहन दुर्गेश्वर, श्री रमेश चौरसिया, श्री खुजेमाअली, श्री अमृत लाल परमार, श्री दिनेश पाटीदार, श्री नितिन परमार, श्री अबरार खान, श्री हिरजी निनामा, श्री रमेश परमार, श्री जगदीश मण्डलोई, श्री मनीष पंवार, श्री कैलाश मेडा, श्री राकेश पटलिया के द्वारा प्रदान किया गया। जिला स्तरीय नोडल अधिकारी निर्वाचन श्री सुनिल राणा, अधीक्षक भू-अभिलेख, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दिनेश वर्मा के द्वारा आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद श्री शिशिर गेमावत, तहसीलदार श्री जगदीश वर्मा, नोडल अधिकारी कम्युनिकेशन श्री गौरीशंकर त्रिवेदी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पेटलावद श्री अमित व्यास, प्राचार्य,ं अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।


त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन हेतु मतदान दलों के प्रशिक्षण में कलेक्टर पहुंचे

  • लोकतंत्र के उत्सव में आपकी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है निर्भिक होकर मतदान कराए - कलेक्टर

झाबुआ। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सोमेश मिश्रा दिनंाक 16 जून, को शासकीय बालक उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय थांदला में मतदान दलों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहंुचे एवं मतदान दलों से रूबरू चर्चा की एवं उनका उत्साहवर्धन किया। यहां पर 88 मतदान दल के 350 अधिकारी, कर्मचारी 06 कक्षों में उपस्थित थे। श्री मिश्रा सभी कक्षों में पहंुचे एवं मतदान दलों के प्रशिक्षण में कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर मतदान केन्द्र पर बेहतर व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है। पर्याप्त मात्रा में कानून व्यवस्था की गई है। किसी भी प्रकार के भय और भ्रांति में नहीं रहे। हम आपके साथ है। लोकतंत्र के इस उत्सव में आपको एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। जिसका निर्वहन निर्भिकता एवं निष्पक्षता से करें। मतदान केन्द्र पर ही परिणाम की घोषणा हो यह सबसे महत्वपूर्ण है। मतदाता को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो उसकी समस्या का तत्काल निराकरण किया जाए। स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन आपकी एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। मतदान केन्द्र पर सभी आवश्यक दस्तावेज का बारिकी से अध्ययन करें। जिला स्तरीय मास्टर टेªनर एवं ब्लाक स्तर के मास्टर टेªनर के द्वारा जो प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उसका पालन सुनिश्चित करें। श्री मिश्रा ने यहां पर स्ट्रांग रूम की व्यवस्था का भी जायजा लिया। मतदान दलों के प्रशिक्षण हेतु जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉ रविन्द्रसिंह, श्री लोकेन्द्र सिंह चौहान, श्री हरिश कुण्डल, श्री संतोष कुमार तिवारी एवं श्री अजय कुशवाह के द्वारा प्रदान किया गया। थादंला में प्रशिक्षण स्थल पर मास्टर टेªनर श्री एस.एन.श्रीवास्तव, श्री मनीष पालीवाल, श्री एस. कुमार, श्री पी.एन. अहिरवार, श्री हेमन्त डुडवे, श्री पीटर डोडियार, श्री हेमेन्द्र चुन्डावत, श्री मनोज खाबिया, श्री फिरोज खान, डॉ. श्री दिनेश पाटीदार, श्री सुशीम जायसवाल, श्री अबरार खान, श्री सतीष पाटीदार के द्वारा प्रदान किया गया। जिला स्तरीय नोडल अधिकारी निर्वाचन श्री सुनिल राणा, अधीक्षक भू-अभिलेख, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दिनेश वर्मा के द्वारा आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला श्री अनिल भाना, तहसीलदार श्री शक्तिसिंह चौहान, नोडल अधिकारी कम्युनिकेशन श्री गौरीशंकर त्रिवेदी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सुश्री राधा डावर एवं प्राचार्य एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।


कलेक्टर थांदला विकास खण्ड के ग्राम भिमकुण्ड में निर्मित अमृत सरोवर का निरीक्षण करने पहुंचे


jhabua-news
झाबुआ,। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा अपने व्यस्त कार्यक्रम में थांदला विकास खण्ड के ग्राम भिमकुण्ड माल फलिया कालू के खेत के पास अमृत सरोवर तालाब का निरीक्षण करने पहुंचे। इस अमृत सरोवर तालाब की लागत 14.27 लाख है। जो लगभग 90 प्रतिशत पूर्ण हो गया है। आस-पास के लगभग 10 किसान तत्काल अपनी भूमि को संचित कर सकेंगे। यहां पर जनभागीदारी 70 हजार रूपए थी। जिले में जल अभिषेक अभियान के अंतर्गत जिले में 104 अमृत सरोवर का निर्माण किया जाना है। जिसकी लागत 17.39 करोड है। अमृत सरोवर निर्माण का कार्य वर्षा ऋतु के प्रारंभ होने के पहले पूर्ण करना है। वर्तमान में एक कार्य पूर्ण हो चुका है। शेष 103 अमृत सरोवर तालाब निर्माण कार्य प्रगति पर है। झाबुआ जिले में जल अभिषेक अभियान के अंतर्गत अमृत सरोवर के झाबुआ जनपद पंचायत में 12 कार्य लिए गए है, मेघनगर जनपद पंचायत में 12 कार्य, जनपद पंचायत पेटलावद में 23 कार्य, जनपद पंचायत रामा में 16 कार्य, जनपद पंचायत राणापुर में 13 कार्य, जनपद पंचायत थांदला में 28 कार्य लिए गए है। इस तरह जिले में 104 कार्य की कुल लागत 17.39 करोड है।  सरकार की मंशा है कि प्रदेश के सभी जिलों में अमृत सरोवर का निर्माण कर वर्षा के जल का संरक्षण किया जा सके। ताकि केवल वर्षाकाल के 2-3 माह में ही जल की उपलब्धता नहीं होना बल्कि सतत् जल की उपलब्धता रहे। इस हेतु अमृत सरोवर के जल ग्रहण क्षेत्र में व ड्रेनेज लाईन के उपचार से संबंधित सभी कार्य वर्षाकाल के पूर्व किए जाएंगे। अमृत सरोवर के कार्य स्थल के दोनों ओर तीन कतारों में वृक्षारोपण का कार्य भी किया जाएगा। जिसमें अंतिम व तीसरी कतार में बरगद, पीपल, नीम के पौधे आनिवार्यतः रौंपे जाएंगे।  इस दौरान सीईओ जनपद पंचायत थांदला सुश्री राधा डावर, तहसीलदार थांदला श्री शक्तिसिंह चौहान, जनपद पंचायत थादंला के सहायक यंत्री श्री धीरेन्द्र धकिते एवं उपयंत्री मायकल डोडियार आदि उपस्थित थे।


त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के लिए आदर्श मतदान केन्द्र ग्राम खजूरी में कलेक्टर पहुंचे


झाबुआ,। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सोमेश मिश्रा दिनांक 16 जून को त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 मंे मतदान हेतु प्राथमिक विद्यालय खजूरी विकास खण्ड थांदला पहुंचे यहां पर मतदान केन्द्र को आदर्श मतदान केन्द्र बनाया गया है। श्री मिश्रा ने यहां पर सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं ग्रामीणों से रूबरू चर्चा भी की। इस मतदान केन्द्र में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, वाशरूम की व्यवस्था, आवागमन की बेहतर व्यवस्था, बिजली की व्यवस्था, महिला एवं पुरूषों के लिए पृथक-पृथक लाईन, बारिश से बचाव के लिए टेन्ट की व्यवस्था, कुर्सियों की व्यवस्था, फर्स्ट एड बॉक्स की व्यवस्था, रैंप की व्यवस्था, व्हीलचेयर की व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान तहसीलदार थांदला श्री शक्तिसिंह चौहान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सुश्री राधा डावर एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।


त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के लिए आदर्श मतदान केन्द्र ग्राम रायपुरिया में कलेक्टर पहुंचे


झाबुआ। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सोमेश मिश्रा दिनांक 16 जून को त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 मंे मतदान हेतु शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायपुरिया विकास खण्ड पेटलावद पहुंचे। यहां पर 2 मतदान केन्द्र है। इसे आदर्श मतदान केन्द्र बनाया गया है। श्री मिश्रा ने यहां पर सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं ग्रामीणों से रूबरू चर्चा भी की। इस मतदान केन्द्र में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, वाशरूम की व्यवस्था, आवागमन की बेहतर व्यवस्था, बिजली की व्यवस्था, महिला एवं पुरूषों के लिए पृथक-पृथक लाईन, बारिश से बचाव के लिए टेन्ट की व्यवस्था, कुर्सियों की व्यवस्था, फर्स्ट एड बॉक्स की व्यवस्था, रैंप की व्यवस्था, व्हीलचेयर की व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री शिशिर गेमावत, तहसीलदार पेटलावद श्री जगदीश वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री अमित व्यास, थाना प्रभारी रायपुरिया एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।  


ग्राम पंचायत परवट जनपद पंचायत झाबुआ सरपंच एवं पंच महिला निर्विरोध निर्वाचन चुने जाने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा घोषणा सह प्रमाण पत्र प्रदान किया

  • नव भारत साक्षरता अभियान के अंतर्गत झाबुआ जिले में अ से अक्षर अभियान का तीसरा चरण ग्राम परवट से प्रारंभ

jhabua-news
झाबुआ,। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सोमेश मिश्रा एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन आज प्रातः झाबुआ जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत परवट पहुंचे। यहां पर सरपंच एवं पंच महिला निर्विरोध निर्वाचित हुए है। श्री मिश्रा के द्वारा सरपंच श्रीमती रमिला शंकर भूरिया एवं 12 महिला पंच जो निर्विरोध चुनी गई है जिन्हें राज्य निर्वाचन आयोग की औेर से प्रारूप 24 निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा सह प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। श्री मिश्रा के द्वारा पुष्पगुच्छ से सरपंच महोदया का अभिनंदन किया गया। यहां पर मॉ सरस्वती के चित्र पर पुष्पहार एवं दीप प्रज्जवलन श्री मिश्रा एवं सीईओ जिला पंचायत और सरपंच महोदया के द्वारा किया गया।  झाबुआ जिले में साक्षर अभियान का तीसरा चरण ग्राम पंचायत परवट से प्रारंभ किया गया। झाबुआ जिले की एकमात्र पंचायत निर्विरोध चुनी गई । वहां के सभी पंच सरपंच निर्विरोध चुने गए हैं। आज सै ही जिले में स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ किया गया।  साक्षरता अभियान के तहत जिले में अ  अक्षर अभियान का तीसरा चरण शुरू किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर सोमेस मिश्रा द्वारा शिक्षा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया साथ ही ग्राम पंचायत परवट के सरपंच एवं पंचों का स्वागत किया गया। स्कूल में अध्ययनरत बच्चे एवं नवीन प्रवेश बच्चों को पुस्तकें वितरित की गई तथा साक्षरता कक्षा का शुभारंभ किया गया। साक्षरता के लिए वॉलिंटियर श्रीमती राधा भाबोर ने सभी पंचों को पढ़ाने की जिम्मेदारी ली। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत मूल्य आधारित शिक्षा एवं शिक्षा संस्कार पर जोर दिया गया है। जिसमें बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के साथ ही साथ उनके संस्कारों पर भी जोर दिया गया है। जिले में साक्षरता अभियान का तीसरा चरण शुरू करते हुए कलेक्टर द्वारा अवगत कराया गया कि पूर्व में चलाए गए दोनों चरणों में अच्छी उपलब्धि प्राप्त हुई है। उसी तर्ज पर तीसरा चरण प्रारंभ किया है।इस विशेष रुप से पच सरपंच को साक्षर करना प्राथमिकता रहेगी। यह लक्ष्य रखा गया है कि जिले के सभी ग्रामों में ज्यादा से ज्यादा कक्षाएं संचालित कर निरक्षर को साक्षर किया जावेगा। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री एल.एन.गर्ग, तहसीलदार झाबुआ श्री आशिष राठौर, जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान श्री रालूसिंह सिंगार, जिला समन्वयक साक्षरता श्री जगदीश सिसोदिया आदि उपस्थित थे।


जिले में संचालित समस्त शाला पूर्व शिक्षा केन्द्रो ( प्रि-स्कुल ) के नियमन एवं निगरानी के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के पोर्टल पर पंजीयन की सुविधा प्रारम्भ की गयी


झाबुआ,। जिले में संचालित समस्त शाला पूर्व शिक्षा केन्द्रो (प्रि-स्कुल) के नियमन एवं निगरानी के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के पोर्टल (उचूबकउपेण्हवअण्पद ) पर पंजीयन की सुविधा प्रारम्भ की गयी है। जिसका यू आर एल ीजजचेरूध्ध्उचूबकउपेण्हवअण्पद ध्चतमेबीववसध्च्ैम्ण्ंेचग है। शासन नियमानुसार पूर्व से संचालित तथा नवीन समस्त निजी शाला पूर्व शिक्षा केन्द्रो (प्रि-स्कुल) को अधिमान्यता प्राप्त करने के लिए ऑनलाईन पंजीयन करवाना अनिवार्य है। उक्त युआर एल पर जाकर प्रिस्कुल अपना पंजीयन करवा सकता है। अधिक जानकारी के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग झाबुआ से कार्यालयीन समय में सम्पर्क किया जा सकता है।


त्रिस्तरीय पंचायतों एवं नगरीय निकायों के आम निर्वाचन -2022 के निर्वाचन हेतु प्रेक्षक नियुक्त

  • जिला निर्वाचन प्रेक्षक 18 जून से  25 तक जिले में रहेंगे, सर्किट हाउस झाबुआ में प्रातः 9.30 से 10.30 तक मिल सकते हैं

झाबुआ,। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सोमेश मिश्रा के  कार्यालय आदेश दिनांक 15 जून के अनुसार सचिव , मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के पत्र दिनांक 15 जून द्वारा त्रि स्तरीय पंचायतों एवं नगरीय निकायों के आम निर्वाचन -2022 के निर्वाचन हेतु श्री एस.एस.राठौर रा.प्र.सेवा (सेवानिवृत्त) को झाबुआ जिले का प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। जिनका मो. नं. 9713030989 है। श्री राठौर दिनांक 18 जून, 2022 से 25 जून, 2022 तक जिले में रहेंगे। प्रेक्षक महोदय से मिलने का समय सर्किट हाउस झाबुआ में प्रातः 9.30 से 10.30  तक रहेगा। आयोग के द्वारा प्रेक्षक महोदय के लिए श्री ओ.पी. वनडे जिला शिक्षा अधिकारी झाबुआ मो.नं. 7879805517 को लाइजनिंग अधिकारी के रूप में कार्य दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: