विदिशा (मध्य प्रदेश) की खबर 10 जून - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 10 जून 2022

विदिशा (मध्य प्रदेश) की खबर 10 जून

भिक्षावृत्ति कर रहे लोगों की जानकारी जुटा रहे


vidisha-ne
बेरोजगारी के चलते कई युवा महिला एवं बच्चे बुजुर्ग भिक्षावृत्ति से अपना जीवन यापन कर रहे हैं इसी पीड़ा को देखते हुए आधार मानव सेवा समिति के अध्यक्ष पंकज जैन ने बताया कि समिति के द्वारा वर्तमान में विदिशा जिले में एक सर्वे का कार्य कराया जा रहा है जिसके अंतर्गत हम भिक्षावृत्ति कर रहे लोगों की जानकारी जुटा रहे हैं इसके उपरांत उपरोक्त लोगों को कैसे बेहतर जीवन जीने में हम सहयोग कर सकते हैं समाजसेवियों एवं प्रशासन की मदद से उन्हें भिक्षावृत्ति से निजात दिलाएंगे बता दें कि विगत दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी भिक्षावृत्ति कर रहे लोगों के पुनर्वास को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को समीक्षा बैठक के दौरान निर्देशित किया था और आधार मानव सेवा समिति का भी यह संकल्प है कि विदिशा जिला सहित प्रदेश को भिक्षावृत्ति से मुक्त कराया जाए एवं भिक्षावृत्ति कर रहे लोगों को बेहतर जीवन यापन करने संसाधन उपलब्ध कराए जाएं


विधायक भार्गव की गृह पंचायत में निर्विरोध चुनाव सम्पन्न हुए ।


विदिशाः पंचायत निर्वाचन 2022 में नाम वापसी के आखरी दिन विधायक शशांक भार्गव की गृह पंचायत किरमची रूसल्ली जो कि अन्य पिछडा वर्ग के लिए आरक्षित थी, विधायक की पहल पर ग्रामीणजनों ने निविर्रोध पंच सरपंच को चुनकर मिसाल पेश की है । सरपंच पद हेतु 03 प्रत्याशी मैदान क्रमशः मोहनसिंह कुशवाह, रघवीरंिसह कुशवाह एवं घनश्याम गुर्जर में थे । ग्राम के गणमान्य नागरिकों की सर्व सहमति से सरपंच पद के दो प्रत्याशी मोहरसिंह कुशवाह एवं रघुवीर कुशवाह द्वारा नामांकन वापिस लेने से घनश्याम गुर्जर सरपंच पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए है । इसके साथ ही पंच पद पर  ...   पंच भी निर्विरोध निर्वाचित हुए । विधायक भार्गव ने ग्राम के गणमान्य नागरिकों द्वारा सर्व सहमति बनाए जाने के लिए सभी को बधाई दी और नवनिर्वाचित सरपंच एवं पंचों से ग्राम के समग्र विकास के लिए समर्पित रहने का आव्हान किया । गा्रमवासियों ने मंदिर में प्रसादी बांटकर खुशी मनाई । 


त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 : 42 अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिए, शेष 111 अभ्यर्थियो को निर्वाचन प्रतीको का आवंटन


राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2022 का जारी निर्वाचन कार्यक्रम अनुसार प्राप्त नाम निर्देशनो की संवीक्षा के उपरांत अभ्यर्थिता से नाम वापिस लेने की अंतिम तिथि दस जून की नियत समय दोपहर तीन बजे तक जिला पंचायत सदस्य के अभ्यर्थिता से 42 अभ्यर्थियों के द्वारा नाम वापिस लिए गए है। प्रेक्षक श्री एसएन रूपला की मौजूदगी में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव ने बताया कि विदिशा जिला पंचायत के 19 वार्ड क्षेत्रों के लिए कुल 154 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए थे संवीक्षा में एक अभ्यर्थी का नाम निर्देशन पत्र में निर्धारित मापदण्डों का पालन नहीं होने के फलस्वरूप उक्त अभ्यर्थी का नाम निर्देशन पत्र निरस्त किया गया था इस प्रकार अभ्यर्थिता से नाम वापसी की अंतिम तिथि दस जून तक कुल 42 अभ्यर्थियों के द्वारा नाम वापिस लिए गए है इस प्रकार अब जिला पंचायत के कुल 19 वार्डो के लिए कुल 111 अभ्यर्थियों को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा निर्वाचन प्रतीको का आवंटन कार्य किया गया है।



अभ्यर्थियों को आदर्श आचरण संहिता एवं अन्य निर्वाचन मापदण्डों से अवगत कराया गया


राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2022 के तहत जिला पंचायत सदस्य हेतु जो अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहे है उन सबको प्रतीक आवंटन के उपरांत प्रेक्षक श्री एसएन रूपला की मौजूदगी में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव ने आदर्श आचरण संहिता एवं निर्वाचन मापदण्डों की विभिन्न प्रमुख बिन्दुओं से अवगत कराया है। नवीन कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार कक्ष में मौजूद अभ्यर्थियों के द्वारा निर्वाचन के संबंध में अनेक जिज्ञासु प्रश्नों का समाधान भी मौके पर कलेक्टर द्वारा किया गया है। अभ्यर्थीगणों को पावर प्रेजेन्टेशन के माध्यम से आदर्श आचरण संहिता से लेकर मतदान केन्द्र व मतगणना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई है। इस दौरान बतलाया गया कि जिले में तीनो चरणों में मतदान नियत तिथि की प्रातः सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा। इसके पश्चात संबंधित मतदान केन्द्र पर मतगणना का कार्य सम्पन्न होगा। त्रि-स्तरीय पंचायत का आम निर्वाचन मतपत्रों से होगा इसके लिए पंच, सरपंच व जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य हेतु पृथक-पृथक रंग के मतपत्र मतदाताओं को मतदान हेतु प्रदाय किए जाएंगे। कलेक्टर श्री भार्गव ने बताया कि अभ्यर्थीगणों को निर्वाचन से संबंधित सभी अनुमतियां स्थानीय एसडीएम, तहसील कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने सभा, जुलूसों के लिए पहले आएं पहले पाएं की तर्ज पर स्थलों का आवंटन संबंधित एसडीएम के द्वारा किया जाएगा। कलेक्टर श्री भार्गव ने अभ्यर्थीगणों से कहा कि वे स्वंय आदर्श आचरण संहिता का पालन करें ओर अन्य को प्रेरणा दें। विदिशा जिले में निर्वाचन कार्य निष्पक्ष और शांतिपूर्ण सम्पन्न हो इसके लिए तमाम प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। अभ्यर्थीगणों को अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह ने पावर प्रेजेन्टेशन के माध्यम से आयोग के दिशा निर्देशों से अवगत कराया वहीं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अमृता गर्ग ने अभ्यर्थीगणों को बताया कि त्रि-स्तरीय पंचायत की निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान निर्वाचन से संबंधित शिकायतों की प्राप्ति हेतु जिला पंचायत में कंट्रोल रूम संचालित किया जा रहा है जिसका दूरभाष क्रमांक 07592-233390 है। इस दौरान अभ्यर्थियों की अनेक निर्वाचन से संबंधी शंकाओं का समाधान सहायक रिटर्निंग आफीसर एवं डिप्टी कलेक्टर श्री हर्षल चौधरी के द्वारा किया गया।


(नगर पालिका परिषद, नगर परिषद आम निर्वाचन 2022) : नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति का कार्य आज से शुरू


राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप विदिशा जिले की सभी नगरीय निकाय क्षेत्रों में आम निर्वाचन प्रक्रिया का क्रियान्वयन किया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विदिशा जिले में निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन और नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने का कार्य शनिवार 11 जून 2022 सुबह 10.30 बजे से शुरू होगा। नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि शनिवार 18 जून 2022 की अपरान्ह तीन बजे तक का समय नियत किया गया गया है। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) कार्य सोमवार 20 जून 2022 की प्रातः 10.30 बजे से शुरू होगा, अभ्यर्थियों से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि बुधवार 22 जून 2022 की दोपहर 3 बजे तक का समय नियत किया गया है। नाम वापसी के उपरांत  निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करना और निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन कार्य बुधवार 22 जून 2022 को अभ्यर्थियों से नाम वापसी के ठीक पश्चात किया जावेगा। 


निकाय क्षेत्रों के लिए रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्त


कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव ने विदिशा जिले में नगरीय निकायों के आम निर्वाचन 2022 हेतु रिटर्निंग ऑफिसर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त करने के आदेश जारी कर दिया है। कलेक्टर श्री भार्गव के द्वारा जारी आदेश में नगरपालिका परिषद विदिशा के लिए तीन सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्त किए गए है उनमें एसडीएम श्री गोपाल सिंह वर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्री हर्षल चौधरी तथा ग्यारसपुर एसडीएम श्री तन्मय वर्मा शामिल है। नगर पालिका बासौदा हेतु बासौदा एसडीएम श्री रोशन राय को रिटर्निंग ऑफिसर एवं तहसीलदार श्री दिलीप जड़िया तथा लोक निर्माण विभाग के एसडीओ श्री जीटी नारखेड़े को सहायक रिटर्निंग आफिसर नियुक्त किया गया है। नगर पालिका सिरोंज हेतु सिरोंज एसडीएम श्री प्रवीण प्रजापति को रिटर्निंग ऑफिसर एवं तहसीलदार श्रीमती अलका सिंह, नायब तहसीलदार श्रीमती सुमन बाथम तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सहायक यंत्री श्री मुजीब उल हसन को सहायक रिटर्निंग आफिसर नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार नगर परिषद करवाई हेतु कुरवाई एसडीएम श्रीमती अंजलि शाह को रिटर्निंग ऑफिसर तथा नायब तहसीलदार श्री मनीराम कोंदर एवं नायब तहसीलदार श्रीमती पारूल चौधरी को सहायक रिटर्निग आफिसर नियुक्त किया गया है। नगर परिषद लटेरी हेतु लटेरी एसडीएम श्री बृजेंद्र रावत को रिटर्निंग ऑफिसर तथा लोक निर्माण विभाग के एसडीओ श्री अरविंद पाठक, नायब तहसीलदार श्री सुनील शर्मा, जनपद पंचायत के सहायक यंत्री श्री आरके दुबे को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। नगर परिषद शमशाबाद हेतु शमशाबाद एसडीएम श्री विजय राय को रिटर्निंग ऑफिसर तथा तहसीलदार सुश्री अनीता पटेल तथा नायब तहसीलदार सुश्री ऋतु राय को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है।
 

विदिशा निकाय क्षेत्र के नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति हेतु स्थल निर्धारित, तीन सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त


राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार निकाय क्षेत्रों में नाम निर्देशन प्राप्ति का कार्य आज 11 जून से शुरू हुआ है नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति का कार्य 18 जून तक किया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव ने विदिशा जिले की सभी नगरीय निकायों के आम निर्वाचन हेतु रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त करने का आदेश जारी कर दिया है। विदिशा नगर पालिका क्षेत्र के लिए रिटर्निंग ऑफिसर स्वयं कलेक्टर होंगे जबकि तीन अन्य सहायक रिटर्निंग ऑफिसर भी नियुक्त किए गए हैं। कलेक्टर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा विदिशा नगर पालिका क्षेत्र के नामनिर्देशन प्राप्ति हेतु वार्डवार सहायक रिटर्निग ऑफिसरों को दायित्व सौंपे गए हैं। सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियति स्थलों  पर उपस्थित होकर  निर्धारित वार्डो अनुसार नाम निर्देशन पत्रों की प्राप्त करेंगे। नवीन कलेक्ट्रेट के जिन कक्षो में उपस्थित होकर विदिशा नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड के नाम निर्देशन पत्रों की प्राप्ति सहायक रिटर्निंग ऑफिसरों द्वारा कि जायेगी  तदानुसार सहायक रिटर्निंग ऑफिसर व  डिप्टी कलेक्टर श्री हर्षल चौधरी  द्वारा कलेक्टर न्यायालय कक्ष में  वार्ड क्रमांक 1 से 15 तक के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। अनुविभागीय अधिकारी विदिशा श्री गोपाल सिंह वर्मा के द्वारा अपर कलेक्टर न्यायालय कक्ष में उपस्थित होकर वार्ड क्रमांक 16 से 30  तक के नाम निर्देशन प्राप्त किए जाएंगे। ग्यारसपुर के अनुविभागीय अधिकारी व सहायक रिटर्निंग ऑफिसर श्री तन्मय वर्मा  द्वारा नवीन कलेक्ट्रेट के भूतल पर स्थित सभाकक्ष में वार्ड क्रमांक 31 से 39 वार्ड तक के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे नगरपालिका क्रमशः बासौदा एवं सिरोंज तथा नगर परिषद कुरवाई, लटेरी एवं शमशाबाद में नाम निर्देशन पत्रों की प्राप्ति का कार्य संबंधित क्षेत्र के एसडीएम न्यायालय कक्ष में 11 जून की प्रातः 10.30 बजे से प्राप्ति का कार्य शुरू होगा।  


त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022, 42 अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिए, शेष 111 अभ्यर्थियो को निर्वाचन प्रतीको का आवंटन


राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2022 का जारी निर्वाचन कार्यक्रम अनुसार प्राप्त नाम निर्देशनो की संवीक्षा के उपरांत अभ्यर्थिता से नाम वापिस लेने की अंतिम तिथि दस जून की नियत समय दोपहर तीन बजे तक जिला पंचायत सदस्य के अभ्यर्थिता से 42 अभ्यर्थियों के द्वारा नाम वापिस लिए गए है। प्रेक्षक श्री एसएन रूपला की मौजूदगी में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव ने बताया कि विदिशा जिला पंचायत के 19 वार्ड क्षेत्रों के लिए कुल 154 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए थे संवीक्षा में एक अभ्यर्थी का नाम निर्देशन पत्र में निर्धारित मापदण्डों का पालन नहीं होने के फलस्वरूप उक्त अभ्यर्थी का नाम निर्देशन पत्र निरस्त किया गया था इस प्रकार अभ्यर्थिता से नाम वापसी की अंतिम तिथि दस जून तक कुल 42 अभ्यर्थियों के द्वारा नाम वापिस लिए गए है इस प्रकार अब जिला पंचायत के कुल 19 वार्डो के लिए कुल 111 अभ्यर्थियों को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा निर्वाचन प्रतीको का आवंटन कार्य किया गया है।



अभ्यर्थियों को आदर्श आचरण संहिता एवं अन्य निर्वाचन मापदण्डों से अवगत कराया गया


vidisha ne
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2022 के तहत जिला पंचायत सदस्य हेतु जो अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहे है उन सबको प्रतीक आवंटन के उपरांत प्रेक्षक श्री एसएन रूपला की मौजूदगी में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव ने आदर्श आचरण संहिता एवं निर्वाचन मापदण्डों की विभिन्न प्रमुख बिन्दुओं से अवगत कराया है। नवीन कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार कक्ष में मौजूद अभ्यर्थियों के द्वारा निर्वाचन के संबंध में अनेक जिज्ञासु प्रश्नों का समाधान भी मौके पर कलेक्टर द्वारा किया गया है। अभ्यर्थीगणों को पावर प्रेजेन्टेशन के माध्यम से आदर्श आचरण संहिता से लेकर मतदान केन्द्र व मतगणना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई है। इस दौरान बतलाया गया कि जिले में तीनो चरणों में मतदान नियत तिथि की प्रातः सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा। इसके पश्चात संबंधित मतदान केन्द्र पर मतगणना का कार्य सम्पन्न होगा। त्रि-स्तरीय पंचायत का आम निर्वाचन मतपत्रों से होगा इसके लिए पंच, सरपंच व जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य हेतु पृथक-पृथक रंग के मतपत्र मतदाताओं को मतदान हेतु प्रदाय किए जाएंगे। कलेक्टर श्री भार्गव ने बताया कि अभ्यर्थीगणों को निर्वाचन से संबंधित सभी अनुमतियां स्थानीय एसडीएम, तहसील कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने सभा, जुलूसों के लिए पहले आएं पहले पाएं की तर्ज पर स्थलों का आवंटन संबंधित एसडीएम के द्वारा किया जाएगा। कलेक्टर श्री भार्गव ने अभ्यर्थीगणों से कहा कि वे स्वंय आदर्श आचरण संहिता का पालन करें ओर अन्य को प्रेरणा दें। विदिशा जिले में निर्वाचन कार्य निष्पक्ष और शांतिपूर्ण सम्पन्न हो इसके लिए तमाम प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। अभ्यर्थीगणों को अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह ने पावर प्रेजेन्टेशन के माध्यम से आयोग के दिशा निर्देशों से अवगत कराया वहीं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अमृता गर्ग ने अभ्यर्थीगणों को बताया कि त्रि-स्तरीय पंचायत की निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान निर्वाचन से संबंधित शिकायतों की प्राप्ति हेतु जिला पंचायत में कंट्रोल रूम संचालित किया जा रहा है जिसका दूरभाष क्रमांक 07592-233390 है। इस दौरान अभ्यर्थियों की अनेक निर्वाचन से संबंधी शंकाओं का समाधान सहायक रिटर्निंग आफीसर एवं डिप्टी कलेक्टर श्री हर्षल चौधरी के द्वारा किया गया।


(नगर पालिका परिषद, नगर परिषद आम निर्वाचन 2022) : नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति का कार्य आज से शुरू


राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप विदिशा जिले की सभी नगरीय निकाय क्षेत्रों में आम निर्वाचन प्रक्रिया का क्रियान्वयन किया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विदिशा जिले में निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन और नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने का कार्य शनिवार 11 जून 2022 सुबह 10.30 बजे से शुरू होगा। नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि शनिवार 18 जून 2022 की अपरान्ह तीन बजे तक का समय नियत किया गया गया है। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) कार्य सोमवार 20 जून 2022 की प्रातः 10.30 बजे से शुरू होगा, अभ्यर्थियों से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि बुधवार 22 जून 2022 की दोपहर 3 बजे तक का समय नियत किया गया है। नाम वापसी के उपरांत  निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करना और निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन कार्य बुधवार 22 जून 2022 को अभ्यर्थियों से नाम वापसी के ठीक पश्चात किया जावेगा। 


निकाय क्षेत्रों के लिए रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्त


कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव ने विदिशा जिले में नगरीय निकायों के आम निर्वाचन 2022 हेतु रिटर्निंग ऑफिसर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त करने के आदेश जारी कर दिया है। कलेक्टर श्री भार्गव के द्वारा जारी आदेश में नगरपालिका परिषद विदिशा के लिए तीन सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्त किए गए है उनमें एसडीएम श्री गोपाल सिंह वर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्री हर्षल चौधरी तथा ग्यारसपुर एसडीएम श्री तन्मय वर्मा शामिल है। नगर पालिका बासौदा हेतु बासौदा एसडीएम श्री रोशन राय को रिटर्निंग ऑफिसर एवं तहसीलदार श्री दिलीप जड़िया तथा लोक निर्माण विभाग के एसडीओ श्री जीटी नारखेड़े को सहायक रिटर्निंग आफिसर नियुक्त किया गया है। नगर पालिका सिरोंज हेतु सिरोंज एसडीएम श्री प्रवीण प्रजापति को रिटर्निंग ऑफिसर एवं तहसीलदार श्रीमती अलका सिंह, नायब तहसीलदार श्रीमती सुमन बाथम तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सहायक यंत्री श्री मुजीब उल हसन को सहायक रिटर्निंग आफिसर नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार नगर परिषद करवाई हेतु कुरवाई एसडीएम श्रीमती अंजलि शाह को रिटर्निंग ऑफिसर तथा नायब तहसीलदार श्री मनीराम कोंदर एवं नायब तहसीलदार श्रीमती पारूल चौधरी को सहायक रिटर्निग आफिसर नियुक्त किया गया है। नगर परिषद लटेरी हेतु लटेरी एसडीएम श्री बृजेंद्र रावत को रिटर्निंग ऑफिसर तथा लोक निर्माण विभाग के एसडीओ श्री अरविंद पाठक, नायब तहसीलदार श्री सुनील शर्मा, जनपद पंचायत के सहायक यंत्री श्री आरके दुबे को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। नगर परिषद शमशाबाद हेतु शमशाबाद एसडीएम श्री विजय राय को रिटर्निंग ऑफिसर तथा तहसीलदार सुश्री अनीता पटेल तथा नायब तहसीलदार सुश्री ऋतु राय को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। 
 

विदिशा निकाय क्षेत्र के नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति हेतु स्थल निर्धारित, तीन सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त


राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार निकाय क्षेत्रों में नाम निर्देशन प्राप्ति का कार्य आज 11 जून से शुरू हुआ है नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति का कार्य 18 जून तक किया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव ने विदिशा जिले की सभी नगरीय निकायों के आम निर्वाचन हेतु रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त करने का आदेश जारी कर दिया है।  विदिशा नगर पालिका क्षेत्र के लिए रिटर्निंग ऑफिसर स्वयं कलेक्टर होंगे जबकि तीन अन्य सहायक रिटर्निंग ऑफिसर भी नियुक्त किए गए हैं। कलेक्टर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा विदिशा नगर पालिका क्षेत्र के नामनिर्देशन प्राप्ति हेतु वार्डवार सहायक रिटर्निग ऑफिसरों को दायित्व सौंपे गए हैं। सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियति स्थलों  पर उपस्थित होकर  निर्धारित वार्डो अनुसार नाम निर्देशन पत्रों की प्राप्त करेंगे। नवीन कलेक्ट्रेट के जिन कक्षो में उपस्थित होकर विदिशा नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड के नाम निर्देशन पत्रों की प्राप्ति सहायक रिटर्निंग ऑफिसरों द्वारा कि जायेगी  तदानुसार सहायक रिटर्निंग ऑफिसर व  डिप्टी कलेक्टर श्री हर्षल चौधरी  द्वारा कलेक्टर न्यायालय कक्ष में  वार्ड क्रमांक 1 से 15 तक के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। अनुविभागीय अधिकारी विदिशा श्री गोपाल सिंह वर्मा के द्वारा अपर कलेक्टर न्यायालय कक्ष में उपस्थित होकर वार्ड क्रमांक 16 से 30  तक के नाम निर्देशन प्राप्त किए जाएंगे। ग्यारसपुर के अनुविभागीय अधिकारी व सहायक रिटर्निंग ऑफिसर श्री तन्मय वर्मा  द्वारा नवीन कलेक्ट्रेट के भूतल पर स्थित सभाकक्ष में वार्ड क्रमांक 31 से 39 वार्ड तक के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे नगरपालिका क्रमशः बासौदा एवं सिरोंज तथा नगर परिषद कुरवाई, लटेरी एवं शमशाबाद में नाम निर्देशन पत्रों की प्राप्ति का कार्य संबंधित क्षेत्र के एसडीएम न्यायालय कक्ष में 11 जून की प्रातः 10.30 बजे से प्राप्ति का कार्य शुरू होगा।

कोई टिप्पणी नहीं: