विदिशा (मध्य प्रदेश) की खबर 24 जून - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 24 जून 2022

विदिशा (मध्य प्रदेश) की खबर 24 जून

निर्वाचन आदेशों की अवहेलना करने पर छह कर्मचारी निलंबित


कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव ने निर्वाचन कार्यो के दायित्व निर्वहन में लापरवाही बरतने पर छह कर्मचारियों को निलंबित करने का तथा एक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही और एक कर्मचारी को शोकॉज नोटिस जारी किया है।  कलेक्टर श्री भार्गव के द्वारा जारी आदेश का हवाला देते हुए एसडीएम श्री गोपाल सिंह वर्मा ने बताया कि तहसीलदार एवं रिटर्निंग आफीसर पंचायत खण्ड विदिशा के पालन प्रतिवेदन पर जिन कर्मचारियों के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही की गई है उनमें कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा सिरोंज के उपयंत्री नीतेश ठाकुर, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय त्योंदा के सहायक शिक्षक शांति कुमार साहू, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मसूदपुर मेहमूदा के सहायक शिक्षक संतोष मिश्रा, प्राथमिक शाला हिरनोदा के सहायक शिक्षक कमल सिंह पंथी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजेन्द्रनगर बासौदा के सहायक शिक्षक हरि सिंह रघुवंशी, माध्यमिक शाला नरखेडा जागीर के प्राथमिक शिक्षक फारूख खॉन के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही की गई है। बासौदा के कम्प्यूटर आपरेटर संजीव कुशवाह को कारण बताओ पत्र जारी किया गया है जबकि एकीकृत बाल विकास परियोजना बासौदा दो (त्योंदा) के परियोजना अधिकारी परितोष सोनकर गढावा के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही का प्रस्ताव भोपाल संभागायुक्त को प्रेषित किया गया है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में उल्लेख है कि त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के सम्पन्न कराने हेतु जिले में पदस्थ अधिकारी, कर्मचारियो को पीठासीन, मतदान दल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। ड्यूटी आदेश की प्रतियां संबंधित रिटर्निंग आफीसर के द्वारा तामील कराई गई है। गौरतलब हो कि प्रथम चरण के तहत विदिशा एवं बासौदा विकासखण्ड की ग्राम पंचायतों में चुनाव सामग्री प्राप्ति करने हेतु शुक्रवार 24 जून की प्रातः सात बजे से सामग्री वितरण स्थल अग्रणी कन्या महाविद्यालय विदिशा में उपस्थित होने के निर्देश प्रसारित किए गए थे इसके बाबजूद पूर्व उल्लेखित पीठासीन, मतदान दल अधिकारी 8.45 बजे तक उपस्थित नहीं होने के फलस्वरूप उल्लेखितों पर कार्यवाही के आदेश कलेक्टर द्वारा जारी किए गए है।


स्थानीय अवकाश घोषित


कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने बताया कि त्रि-स्तरीय पंचायत के आम निर्वाचन तहत विदिशा जिले में प्रथम चरण के तहत दो विकासखण्ड विदिशा एवं बासौदा की ग्राम पंचायतों में मतदान प्रक्रिया 25 जून की प्रातः सात बजे से शुरू होगी। आयोग के द्वारा जारी दिशा निर्देशानुसार 25 जून शनिवार को संबंधित विकासखण्ड अर्थात मतदान क्षेत्रों में स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है ताकि स्थानीय स्थानीय शासकीय अधिकारी, कर्मचारी के साथ-साथ कंपनियों में कार्य करने वाले कर्मचारी मतदाता सुगमता से अपने मतो का प्रयोग कर सकें। 


21 शस्त्र लायसेंस निलंबित


कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव ने पुलिस अधीक्षक डॉ मोनिका शुक्ला के पालन प्रतिवेदन पर 21 शस्त्र लायसेंस को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए हैं। कलेक्टर श्री भार्गव के द्वारा निलंबित किए गए शस्त्र लायसेंसधारी विभिन्न अपराधों में लिप्त होने के फलस्वरूप उनके  शस्त्र लायसेंस निलंबन करने की कार्यवाही संपन्न हुई है। जिन शस्त्रधारियों के लायसेंस निलंबित हुए हैं उनमें थाना पठारी के देवेन्द्र पुत्र स्व. गिरवरसिंह परिहार ग्राम पटरा, थाना आनंदपुर में दर्ज अपराध के अपराधी अजब सिंह पुत्र गुलाब सिंह मूडराघाट और बृजमोहन पुत्र अजब सिंह घाकड़ निवासी करईखेडा तथा थाना उनारसीकलां के अंतर्गत आदतन अपराधी राजाराम यादव पुत्र बदल सिंह यादव निवासी छोटी राधौगढ़ ,करारिया थाना में दर्ज अपराध के अपराधी हामिद खां पुत्र असफाक खां निवासी शेरपुर, मुकिम खॉ पुत्र मुंशी खां निवासी शेरपुर, लतीफ खां पुत्र जाफर खां निवासी शेरपुर, शोभाराम पुत्र पूरनसिंह अहिरवार निवासी छीरखेडा, सत्तू उर्फ सतविन्दर सरदार पुत्र अपार सिंह सरदार निवासी कार्तिक चौक विदिशा, सिरोंज के अपराधी बसंत पाटीदार पुत्र भगवान दास पाटीदार निवासी हाजीपुर सिरोंज, मुजफ्फरपुर पुत्र मुन्नु खां निवासी हाजीपुर सिरोंज, चन्दू खां उर्फ इकबाल खां पुत्र सरदार अली निवासी सतखनी सिरोंज, तोषमणी पंथी पुत्र भैरोलाल पंथी निवासी कटरा मोहल्ला सिरोंज, राजकुमार शर्मा पुत्र सूरज प्रसाद शर्मा निवासी सिरोंज , नीलेश शर्मा पुत्र मनोहर शर्मा निवासी ग्राम पामाखेडी, गोरेलाल बागडी पुत्र काशीराम बागडी निवासी बजीरपुर, कश्यप त्यागी पुत्र हरिशंकर त्यागी निवासी रोहिलपुरा सिरोंज, बासौदा के सोनू उर्फ अखलेश तोमर पुत्र कमल सिंह निवासी जमुना नगर, कृपाराम रैकवार पुत्र विश्राम निवासी आमखेडा थाना ग्यारसपुर, अखलेश शर्मा पुत्र घनश्याम शर्मा निवासी सेमरा थाना सिविल लाइन विदिशा, दीपू उर्फ भानू कुशवाह पुत्र वीरपाल सिंह कुशवाह निवासी जमना नगर बासौदा के शस्त्र लायसेंस निलंबित किया गया है। 


त्रि-स्तरीय पंचायत : प्रथम चरण का मतदान आज


vidisha-news
त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के अंतर्गत प्रथम चरण का मतदान 25 जून की प्रातः सात बजे से शुरू होगा। आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार प्रथम चरण के तहत विदिशा जिले के दो विकासखण्डो की 527 मतदान केन्द्रों पर मतदाता अपने मतो का प्रयोग करेंगे। जिसमें गौरतलब हो कि प्रथम चरण के तहत विदिशा एवं बासौदा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायतों में मतदान प्रक्रिया सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न हो इसके लिए तमाम प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव, पुलिस अधीक्षक डॉ मोनिका शुक्ला ने संयुक्त रूप से दोनो विकासखण्डो के सामग्री वितरण स्थलों का जायजा ही नहीं लिया बल्कि पूरी प्रक्रिया को सुगम, सरल बनाए जाने हेतु विशेष पहल की गई है।


मतपत्रों से मतदान

त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन प्रक्रिया के अंतर्गत ग्रामीण मतदाता अपने मतो का प्रयोग मतपत्रों के माध्यम से करेंगे। प्रत्येक मतदाता नियत मतदान केन्द्र पर क्रमशः पंच, सरपंच तथा जनपद एवं जिला पंचायत सदस्य के अभ्यर्थी को मतदान कर सकेंगे। 


विदिशा जनपद की अद्यतन स्थिति

त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन प्रक्रिया के तहत विदिशा जनपद पंचायत अंतर्गत कुल एक लाख 18 हजार 231 मतदाता अपने मतो का प्रयोग 240 मतदान केन्द्रो पर करेंगे जिसमें पुरूष 62035, महिला 56194 एवं अन्य 02 शामिल है। विदिशा जनपद में कुल 1347 पंचवार्ड, 92 पंचायतों हेतु सरपंच वहीं 25 जनपद वार्ड एवं जिला पंचायत के तीन वार्डो हेतु मतदान प्रक्रिया सम्पन्न होगी। कुल 240 वार्डो में सामान्य 177, संवेदनशील 56 तथा अतिसंवेदनशील 07 मतदान केन्द्र शामिल है।


बासौदा

बासौदा जनपद पंचायत के अंतर्गत कुल एक लाख 51 हजार 351 मतदाता 287 मतदान केन्द्रो पर मतो का प्रयोग करेंगे। कुल मतदान केन्द्रो में 161 सामान्य, 111 संवेदनशील, 15 अति संवेदनशील शामिल है। वहीं कुल मतदाताओं में पुरूष 80561, महिला 70789 एवं 01 अन्य शामिल है। बासौदा जनपद पंचायत के अंतर्गत पंच वार्डो की कुल संख्या 1631, ग्राम पंचायत 101, जनपद वार्डो की संख्या 25 तथा जिला पंचायत वार्डो की कुल संख्या 04 है।


मतपत्रों का रंग

मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन वर्ष 2022 हेतु मतपत्रों के रंग निर्धारित किए गए हैं। पंच पद के लिए सफेद रंग निर्धारित किया गया है, इसी प्रकार सरपंच के लिए नीला रंग, जनपद पंचायत सदस्य के लिए पीला रंग और जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी रंग का मतपत्र निर्धारित किया गया है।


मतदान व मतगणना

त्रि-स्तरीय पंचायत के आम निर्वाचन तहत प्रथम चरण का मतदान 25 जून की प्रातः सात बजे से शुरू होगा। जो दोपहर तीन बजे तक जारी रहेगा। इसके पश्चात् संबंधित मतदान केन्द्र पर ही मतो की गणना कार्य सम्पन्न होगा।


मतदानकर्मी पहुंचे मतदान केन्द्रों पर

त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन तहत प्रथम चरण का मतदान 25 जून को विदिशा एवं बासौदा विकासखण्ड के मतदान केन्द्रों पर प्रातः सात बजे से शुरू होगा। संबंधित मतदान केन्द्रो पर मतदान प्रक्रिया को सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने हेतु नियुक्त पीठासीन अधिकारी के अलावा मतदान दल अधिकारी क्रमांक एक, दो, तीन, चार संबंधित मतदान केन्द्र पर पहुंचने की ओके रिपोर्ट प्राप्त हुई है। सभी मतदानकर्मियों को प्रशिक्षण के दौरान मतदान तिथि की प्रातः व मतदान के एक दिन पूर्व मतदान केन्द्रों पर किए जाने वाले प्रबंधो से पूर्व में ही भलीभांति अवगत कराया गया है के अनुसार सभी मतदानकर्मियों के द्वारा अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर क्रियान्वयन करने का कार्य किया जा रहा है।


त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन हेतु कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त


त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन वर्ष 2022 के प्रथम चरण के मतदान एवं मतगणना सुचारू रूप से संपन्न कराए जाने हेतु संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) द्वारा उनके अधीनस्थ कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाए जाने के अतिरिक्त जिला स्तर से निम्न कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गये हैं। विदिशा विकासखंड में प्रथम चरण के मतदान हेतु सिरोंज एसडीएम श्री प्रवीण प्रजापति को सेक्टर क्रमांक 5 एवं 8 का कार्यक्षेत्र सौंपा गया है। इसी प्रकार ग्यारसपुर एसडीएम श्री तन्मय वर्मा को सेक्टर क्रमांक 11 एवं 13, नटेरन एसडीएम श्री विजय राय को सेक्टर क्रमांक 16 एवं 17, प्र तहसीलदार गुलाबगंज श्री हेमंत शर्मा को सेक्टर क्रमांक 14 एवं 15, नायब तहसीलदार नटेरन श्री आनंद जैन को सेक्टर क्रमांक 9 एवं 10 तथा नायब तहसीलदार शमशाबाद सुश्री रितु राय को सेक्टर क्रमांक 1 एवं 4 का कार्यक्षेत्र सौंपा गया है। बासौदा विकासखंड हेतु कुरवाई एसडीएम श्रीमती अंजलि शाह को सेक्टर क्रमांक 18,19,20 एवं 21 का कार्यक्षेत्र सौंपा गया है। इसी प्रकार लटेरी एसडीएम श्री बृजेंद्र रावत को सेक्टर क्रमांक 1,2 एवं 3, तहसीलदार पठारी श्री रमेश कुमार मेहरा को सेक्टर क्रमांक 30, 31, 32 एवं 33, कुरवाई प्र तहसीलदार श्री यशवर्धन सिंह को सेक्टर क्रमांक 9, 11, 12 एवं 13, नायब तहसीलदार लटेरी श्री सुनील शर्मा को सेक्टर क्रमांक 22, 23, 24 एवं 25 तथा नायब तहसीलदार सिरोंज श्रीमती सुमन बाथम को सेक्टर क्रमांक 10, 14, 16 एवं 17 का कार्यक्षेत्र सौंपा गया है। उपरोक्त सभी कार्यपालिक मजिस्ट्रेट संबंधित विकासखंड में मतदान दिनांक शनिवार 25 जून की प्रातः 6रू30 बजे से उपस्थित रहकर संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अनुभाग विदिशा, बासौदा से समन्वय स्थापित कर कार्य करेंगे। मतदान, मतगणना के संबंध में घटनाओं की रिपोर्ट जिला निर्वाचन कंट्रोल रूम विदिशा दूरभाष नंबर (07592-2333901) को प्रेषित करेंगे। सभी कार्यपालिक मजिस्ट्रेट विकासखंड के तहसीलदार (रिटर्निंग ऑफिसर) तथा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) से जानकारी प्राप्त करेंगे। सभी कार्यपालिक मजिस्ट्रेट जिला मजिस्ट्रेटध्अपर जिला मजिस्ट्रेट के निर्देशन में कार्य करेंगे  यह आदेश तत्काल प्रभावशील रहेगा।


कांग्रेस पद के पार्षद प्रत्याषियों के समर्थन में चुनाव कार्यालय का शुभारंभ 


vidisha-news
विदिशाः- विधायक शशांक भार्गव द्वारा नगर विदिशा के विभिन्न वार्डाें में पार्षद पद के कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों के कार्यालयों का विधिवत उदघाटन कर चुनाव प्रचार कार्य प्रारंभ करते हुये कांग्र्रेस कार्यकर्ताओं से नगर विदिशा के विकास हेतु कांग्रेस प्रत्याशियों को विजयी बनाने के संकल्प व्यक्त करते हुये कहा कि नगर विदिशा में वास्तविक विकास एवं जन भावना के अनुरूप विकास हेतु कांग्रेस की नगर पालिका परिषद का गठन होना चाहिए। इस कार्य में उन्होंने सभी से सहयोग का आव्हान किया। आज विधायक भार्गव द्वारा नगर के विभिन्न वार्डों में 

प्रातः 10.30 बजे वार्ड  29 के पार्षद पद प्रत्याशी मनोज जाटव

प्रातः 11.00 बजे वार्ड  37 के कांग्रेस पार्षद पद प्रत्याशी ओमप्रकाश शर्मा

प्रातः 11.30 बजे वार्ड  36 के कांग्रेस पार्षद पद प्रत्याशी श्रीमति रिंकू महेन्द्र वारके।

प्रातः 12.00 बजे वार्ड  34 के कांग्रेस पार्षद पद प्रत्याशी श्रीमति रेखा दशरथ सेन।

दोपहर 3 बजे वार्ड  33 के कांग्रेस पार्षद पद प्रत्याशी श्रीमति ममता राजू दांगी के मिर्जापुर कार्यालय के उदघाटन अवसर पर विधयक शशांक भार्गव द्वारा नुक्कड सभा को संबंोधित करते हुये कहा कि भाजपा शासित नगर पालिका विगत 15 वर्षांे से भाजपा की नगरपालिका परिषद होने के बाद एवं म.प्र. की भाजपा की सरकार होने के बावजूद भी विदिशा की विकास की स्थिति अत्यंत दयनीय एवं दुर्दशापूर्ण है, थोडे बहुत विकास एवं निर्माण कार्य कराये गये है वो भी दूरदृष्टि से नहंी कराए जाकर भ्रष्टाचारपूर्ण तरीके से कराये गये। आज शहर के सभी वार्डों मेें अधिकांश सडके खुदी पडी है जगह जगह गंदगी फैल रही है नियमित सफाई तक की व्यवस्था भाजपा शासित नगरपालिका नही कर पाई, इसके बाद अपरान्ह 3.30 बजे आम वाली कॉलोनी के कार्यालय का उद्घाटन एवं नुक्कड सभा को संबोधित किया।

सायं 4.00 बजे वार्ड क्रमंाक 24 के कांग्रेस पार्षद पद प्रत्याशी श्रीमति सुनीता उदयपाल चंदेल

सायं 5 बजे वार्ड क्रमांक 17 कांग्रेस पार्षद पद प्रत्याशी आशीष महेश्वरी।़

सायं 6.00 बजे वार्ड क्रमांक 03 के कांग्रेस पार्षद पद प्रत्याशी खिलानसिंह शाक्य

सायं 6.30 बजे वार्ड क्रमांक 02 के कांग्रेस पार्षद पद प्रत्याशी दुर्जन कुशवाह।

सायं 7.00 बजे वार्ड क्रमांक 39 के कांग्रेस पार्षद पद प्रत्याशी ओ.पी.सोनी।

सभी वार्डाे में विधायक शशांकभार्गव के नेतृत्व में सैकडों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता वाहन रेली के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: