उत्तरकाशी, 12 जून, उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के एक इलाके में बहन के घर आयी एक महिला के साथ पड़ोसी गांव के एक युवक ने घर में घुसकर कथित रूप से दुराचार किया। यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद आरोपी युवक फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। पुरोला के थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि तहरीर के अनुसार, पुरोला तहसील अंतर्गत एक गांव की महिला अपनी ससुराल से दूसरे गांव स्थित अपनी बहन के घर पर आयी हुई थी। उन्होंने बताया कि शनिवार दोपहर जब वह अपनी सात माह की छोटी पुत्री के साथ बहन के घर में अकेली थी तो मौका पाकर पडोसी गांव का रहने वाले बिक्रम चंद ने घर में घुसकर उसके साथ कथित तौर पर दुराचार किया। उन्होंने बताया कि हांलांकि, महिला के शोर मचाने पर वह फरार हो गया। अधिकारी के अनुसार पीड़िता ने बताया कि बहन के घर आने पर उसने इस घटना की जानकारी उसे दी जिसके बाद उन्होंने पुलिस में मामला दर्ज कराया। कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पीड़ित महिला को चिकित्सकीय जांच के लिए जिला चिकित्सालय उतरकाशी भेजा जा रहा है ।
रविवार, 12 जून 2022

घर में घुसकर महिला से दुष्कर्म, आरोपी फरार
Tags
# अपराध
# उत्तराखंड
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें