जनाधार बढ़ाने के लिए भाजपा बनाएगी चतुष्कोणीय रणनीति - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 2 जुलाई 2022

जनाधार बढ़ाने के लिए भाजपा बनाएगी चतुष्कोणीय रणनीति

bjp-quadrangular-strategy-to-increase-base
हैदराबाद 02 जुलाई, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने देश में अपने जनाधार को ठोस आधार देने के लिए प्रत्येक मतदान बूथ पर दो सौ सक्रिय कार्यकर्ताओं का संगठन तैयार करने, बूथ संगठन से प्रदेश संगठन का तालमेल मजबूत करने, अंत्योदय के लिए एक गहन अभियान चलाने और सरकारी योजनाओं के करीब 30 करोड़ लाभार्थियों को अपने साथ जोड़ने की एक चतुष्कोणीय रणनीति पर चलने की तैयारी की है। तेलंगाना की राजधानी में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के पहले पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में इन बिन्दुओं पर विचार विमर्श किया गया। इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, संगठन महामंत्री बी एल संतोष, पार्टी के सभी उपाध्यक्ष, महासचिव सचिव, प्रदेश प्रभारी उपस्थित थे। बैठक की शुरुआत श्री नड्डा के संबोधन के साथ हुई और इसके बाद राष्ट्रीय कार्यकारिणी के एजेंडा के ऊपर चर्चा हुई। भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे सिंधिया ने यहां संवाददाताओं को इस बैठक के बारे में जानकारी दी। सुश्री वसुंधरा राजे ने कहा कि बैठक में सबसे पहले उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर के विधानसभा चुनावाें के साथ निकाय चुनावों एवं उपचुनावों में भाजपा की जीत की सराहना की गयी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में चुनावों में मिली जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार की गरीब कल्याण योजनाओं को श्रेय दिया और कहा कि पूरी दुनिया में कोविड के पश्चात अर्थव्यवस्था चरमराई हुई है और विश्व की वृद्धि दर करीब छह प्रतिशत के स्तर पर है जबकि भारत की वृद्धि दर 8.7 प्रतिशत के स्तर पर लगातार प्रगति कर रही है। ये श्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने बताया कि बैठक में पार्टी के जनाधार को और मजबूत करने के लिए नेताओं के प्रवास कार्यक्रमों पर जोर देने तथा बूथ को मजबूत करने की सोच थी। हर बूथ पर कम से कम दो सौ सक्रिय कार्यकर्ता तैयार करने एवं व्हाट्सअप ग्रुप बनाने की आवश्यकता है। बूथ अध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं से प्रदेश अध्यक्ष एवं संगठन महामंत्री का एक या दो सप्ताह के अंतर पर संपर्क स्थापित होना ‘बहुत महत्वपूर्ण’ है। संपर्क साधने के साथ ही अंत्योदय के लिए गहन अभियान चलाने की भी जरूरत है। सुश्री वसुंधरा राजे ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में दो प्रस्ताव -राजनीतिक प्रस्ताव तथा आर्थिक एवं गरीब कल्याण प्रस्ताव पेश किया जाएगा और मेज़बान राज्य तेलंगाना की स्थिति पर एक वक्तव्य पेश किया जाएगा। राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में प्रस्तावों के मसौदे पर भी चर्चा हुई। उन्होंने यह भी बताया कि आज़ादी के अमृत महोत्सव में हर घर में तिरंगा कार्यक्रम आयोजित करने और करीब 20 करोड़ घरों तक संपर्क करके देश को एकजुट करने का उपक्रम किया जाएगा। इसके अलावा 30 करोड़ लाभार्थियों तक संपर्क करके उन्हें और लाभ देने एवं पार्टी के साथ जोड़ने के उपायों पर जोर दिया गया। यह पूछे जाने पर कि क्या बैठक में उदयपुर में एक दर्जी कन्हैयालाल की जिहादी तरीके से हत्या किये जाने और नूपुर शर्मा प्रकरण पर चर्चा होने और राजनीतिक प्रस्ताव में इसका उल्लेख किये जाने की संभावना है, सुश्री वसुंधरा राजे ने कहा कि सभी समसामयिक विषयों पर बात होगी। उन्होंने एक सवाल के जवाब में बताया कि राजनीतिक प्रस्ताव आज देर शाम तक पेश किया जाएगा। पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शाम चार बजे शुरु होगी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूरे समय कार्यकारिणी की बैठक में हर चर्चा सुनेंगे और रविवार की शाम चार बजे एक जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, संगठन महामंत्री, केन्द्रीय मंत्रिमंडल के सदस्य समेत कुल 340 प्रतिनिधि शामिल होंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं: