पटना: कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी जी के साथ भारतीय जनता पार्टी की सांसद स्मृति ईरानी द्वारा कल संसद भवन में किए गए दुर्व्यवहार के विरोध में बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी ने आज पटना में कॉमर्स कॉलेज के सामने स्मृति ईरानी का पुतला दहन कर अपना विरोध दर्ज कराया. स्मृति ईरानी ने कल ना केवल सोनिया गांधी जी के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग किया बल्कि उन्हें शारीरिक हानि पहुंचाने का भी प्रयास किया. युवा कांग्रेस कठोरतम शब्दों में इस नीच हरकत की भर्त्सना करता है तथा यह चेतावनी देना चाहता है कि यदि भविष्य में इस किस्म की गलती दोहराई गई तो न केवल स्मृति ईरानी बल्कि पूरी भाजपा को इसके दुष्परिणाम भुगतने पड़ेंगे. श्रीमती सोनिया गांधी अस्वस्थ हैं फिर भी कल सदन में उठे गतिरोध को समाप्त करने के लिए विपक्ष के सांसदों से संवाद स्थापित करना चाहा लेकिन स्मृति ईरानी ने उनसे बदसलूकी कर सदन की गरिमा को धूमिल किया है.वो तत्काल कांग्रेस अध्यक्षा से माफी मांगे और सदन में अपने आचरण में परिमार्जन करें.कार्यक्रम पटना जिला युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष गौतम कुमार के नेतृत्व में किया गया. इस मौके पर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव श्री कृष्ण हरि, प्रदेश महासचिव निशांत कुमार, प्रदेश सचिव अंजिष्णु भारती, चौधरी चरण सिंह आदि उपस्थित रहे
रविवार, 31 जुलाई 2022
बिहार : कॉमर्स कॉलेज के सामने स्मृति ईरानी का पुतला दहन
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें