बिहार के 18 लाल भी कारगिल वॉर में शहीद हुए थे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 31 जुलाई 2022

बिहार के 18 लाल भी कारगिल वॉर में शहीद हुए थे

bihar-in-kargil-war
पटना:  कारगिल युद्ध के 23 साल पूरे हो गए हैं. 26 जुलाई 1999 को भारत इस युद्ध में विजय हुआ था.वे शहीद हैं पटना के नायक गणेश प्रसाद यादव,पूर्वी चंपारण के सिपाही अरविंद कुमार पांडेय,मुजफ्फरपुर के सिपाही प्रमोद कुमार,औरंगाबाद के सिपाही शिवशंकर प्रसाद गुप्ता, भोजपुर के लांस नायक विद्यानंद सिंह, नालंदा के सिपाही हरदेव प्रसाद सिंह, सारण के नायक विशुनी राय,रांची के नायक सूबेदार नागेश्वर महतो, सिवान के सिपाही रंबू सिंह, पलामू के गनर युगंबर दीक्षित,शिवहर के मेजर चंद्रभूषण द्विवेदी, भागलपुर के हवलदार रतन कुमार सिंह, सहरसा के सिपाही रतन कुमार झा, सिवान के सिपाही हरिकृष्ण राम, भागलपुर के गनर प्रभाकर कुमार सिंह,लखीसराय के नायक नीरज कुमार, मुजफ्फरपुर के नायक सुनील कुमार सिंह और वैशाली के लांसनायक रामवचन राय. उन्हीं में से एक थे बिहटा (पटना) के पांडेचक गांव निवासी शहीद नायक गणेश प्रसाद यादव. आज जब देश कारगिल विजय दिवस मना रहा है तो शहीदों के परिजनों के आंखों से आंसू छलक उठे हैं लेकिन शहीद गणेश के बूढ़े माता पिता को इस बात का मलाल है कि जिस बेटे ने देश के लिए प्राणों की आहुति दे दी उसी के परिवार को सरकार भूल गई है. शहीद गणेश प्रसाद के परिवार से सरकार की तरफ से किए गए तमाम वादे आज भी अधूरे हैं. बता दें कि कारगिल युद्ध के दौरान 29 मई 1999 को बटालिक सेक्टर से प्वाइंट 4268 पर चार्ली कंपनी की अगुवाई कर रहे नायक गणेश प्रसाद यादव शहीद हो गए थे. देश की सुरक्षा चक्र में कारगिल युद्ध को भूला नहीं जा सकता, जहां हमारे देश की रक्षा के लिए 527 जवानों ने शहादत दी थी. इसी दिन को लेकर पूरा देश विजय दिवस मनाता है. इस अवसर पर कारगिल शहीदों को याद किया जाता है. 26 जुलाई 1999 को भारतीय सेना ने पाकिस्तानी घुसपैठियों को कारगिल से खदेड़ कर ‘ऑपरेशन विजय‘ को पूर्ण किया था. 30 जनवरी 1971 को बिहटा के पाण्डेयचक गांव निवासी रामदेव यादव और बचिया देवी के घर गणेश यादव का जन्म हुआ था. गणेश प्रसाद यादव बचपन से ही सेना में जाना चाहते थे. मैट्रिक की परीक्षा देने के बाद ही सेना में भर्ती हुए. उनकी शादी 1994 में पुष्पा राय से हुई थी. शादी के बाद उनके दो बच्चे हुए. इनके नाम अभिषेक और ज्योति हैं. अभिषेक सैनिक स्कूल से ग्रेजुएशन कर चुका है और बेटी मेडिकल की पढ़ाई कर रही है. कारगिल दिवस जब भी आता है, उनकी शहादत की घटना को याद कर पत्नी पुष्पा देवी, पिता रामदेव यादव और माता बचिया देवी का कलेजा गर्व से चौड़ा हो जाता है.   वहीं आपको बता दें कि 23 साल पहले शहीद के अंतिम दर्शन के लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव भी पहुंचे थे. गांव की बदहाली को देखते हुए घोषणाओं की झड़ी लगा दी गई थी. इनमें शहीद के नाम पर गांव तक जाने के लिए पक्की सड़क, अस्पताल और स्कूल सबसे अहम था. इससे पूरे क्षेत्र के लोग भी सरकार से प्रभावित और उत्साहित हुए थे. सरकार ने अपने खर्चे से स्कूल का भवन बना दिया. लेकिन आज तक उसे प्राथमिक विद्यालय का दर्जा नहीं मिला. अब भी उसमें एक शिक्षक का इंतजार है.   शहीद की मां बचिया देवी बताती हैं कि अपने बेटे को खोने का गम तो बहुत है लेकिन गर्व भी है. 23 साल बीतने के बाद भी उसकी यादें आज भी हमारे सीने में दफन है. राज्य सरकार की तरफ से जो वादे किए गए थे उसे अभी तक सरकार पूरा नहीं की है.बचिया देवी, शहीद गणेश प्रसाद की मां कहती हैं कि कुछ वादे तो केंद्र सरकार की तरफ से पूरा किया गया लेकिन राज्य सरकार की तरफ से किए गए वादे अभी भी अधूरे हैं. यहां तक कि सरकारी लाभ भी हमें नहीं मिल पाया है. इंदिरा आवास हो या राशन कार्ड हो इन सभी योजनाओं से हम वंचित हैं.23 साल बाद भी सरकारी वादे अधूरे हैं.  वहीं शहीद के पिता रामदेव यादव बताते हैं कि आज 23 साल कारगिल युद्ध का पूरा हुआ लेकिन 23 साल के बाद भी सरकार के कई वादे अभी भी अधूरे रह गए. शहीद के पिता रामदेव यादव ने बताया कि गांव में तत्कालीन प्रदेश के मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने शहीद बेटे के नाम पर सड़क, अस्पताल, विद्यालय एवं समुदायिक भवन बनाने का वादा किया था. सामुदायिक भवन और विद्यालय का भवन बनकर तैयार है. इसके बावजूद भी उसमें कोई व्यवस्था अभी तक सुचारू रूप से चालू नहीं हो सकी है.   विद्यालय में सरकार की तरफ से किसी भी शिक्षक की नियुक्ति नहीं की गई है जिसके कारण गांव के बच्चे दूसरे गांव में जाकर पढ़ाई करते हैं. इसके अलावा सड़क निर्माण बेटे के नाम पर करने की बात भी कही गई थी वो वादा भी अधूरा है. केवल शहीद बेटे का स्मारक लाल चौक पर बनाया गया. इसके अलावा केंद्र सरकार की तरफ से पटना में शहीद की पत्नी को गैस एजेंसी दिया गया लेकिन राज्य सरकार ने नौकरी का वादा भी किया था जो अभी तक पूरा नहीं हो सका.

कोई टिप्पणी नहीं: