बिहार : लोयोला के संत इग्नासियुस का पर्व - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 31 जुलाई 2022

बिहार : लोयोला के संत इग्नासियुस का पर्व

church-festival
पटना : आज लोयोला के संत इग्नासियुस का पर्व है.इस अवसर पर विभिन्न जगहों में धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम किये गये.राजधानी पटना में स्थित संत माइकल हाई स्कूल में पटना महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष सेबेस्टियन कल्लूपुरा, संत माइकल हाई स्कूल के प्राचार्य फादर एडिसन आर्मस्ट्रांग आदि ने मिस्सा किया.वहीं पश्चिम चंपारण जिले के विख्यात के आर हाई स्कूल में लोयोला के संत इग्नासियुस का पर्व मनाया गया.बेतिया धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष पीटर सेबेस्टियन गोबिएस,फादर हेनरी आदि ने मिलकर मिस्सा पूजा अर्पित किये. मालूम हो कि लोयोला के संत इग्नासियुस के द्वारा ‘ येसु समाज‘ का स्थापना किया गया था.इसके पहले लोयोला के संत इग्नासियुस घायल हो गये थे.उसका  500 साल का एक साल का कार्यक्रम का समापन हो गया.संत माइकल हाई स्कूल में आयोजित प्रार्थना सभा में लोयोला हाई स्कूल के प्राचार्य ब्रदर माइकल, कुर्जी चर्च के मुख्य पुरोहित फादर पायस माइकल ओस्ता तथा फादर निशांत आदि उपस्थित रहे.इस अवसर पर आयोजित विशेष प्रार्थना सभा में बिहार प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष सिसिल साह के साथ उनके दोनों भतीजे जेसन एवं बिहु ने भी भाग लिया.उपाध्यक्ष सिसिल साह ने ‘ येसु समाज‘ के अधिकारियों के द्वारा किये जा रहे कार्यों के आलोक में धन्यवाद दिया. बताते चले कि कुर्जी चर्च के प्रधान पल्ली पुरोहित पायस माइकल ओस्ता और सहायक पल्ली पुरोहित फादर एल्विन जेवियर के द्वारा कुर्जी पल्ली के विभिन्न जगहों पर नौ दिवसीय नोवेना का आयोजित किया गया. जो इंटरनेट पर भी उपलब्ध था. पश्चिम चंपारण जिले के विख्यात स्कूलों में शुमार संत जेवियर हायर सेकेंडरी स्कूल और केआर स्कूल में शनिवार को लोयोला के संत इग्नासियुस का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. जिसमें फादर रेक्टर जोसेफ मनिपुरम , फादर क्रिस्टोफर केरकेट्टा , संत जेवियर हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य रिजर्ड डिसूजा व अन्य उपस्थित थे.इस दौरान रेक्टर मरिपुरम ने उपस्थित विद्यार्थी तथा समुदाय के लोगों को संत इग्नासियुस लोयोला की महानता,पवित्रता व सेवा की भावना के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि संत इग्नासियुस लोयोला ने कैथोलिक कलिसिया को एक नई दिशा दी थी.संत इग्नासियुस ने येसु समाज की स्थापना उस समय की, जब कैथोलिक कलीसिया उतार-चढ़ाव के दौर से गुजर रहा था. उन्हें संत बनने की प्रेरणा संतों की जीवनी से संबंधित पुस्तक पढ़ने से मिली थी.प्राचार्य रिचर्ड डिसूजा ने कहा कि हमें भी संतों की जीवनी से प्रेरणा लेनी चाहिए, साथ ही दूसरों के लिए त्याग,तपस्या व धार्मिकता की जीवन व्यतीत करने की जरूरत है. इस दौरान संत जेवियर व केआर के छात्रों के द्वारा कई प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम, नृत्य तथा गीत आदि की प्रस्तुति की गई. इस दौरान छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश कर उपस्थित लोगों का मन मोहा तथा समाज को एक अच्छा संदेश दिया. मौके पर शिक्षिका नीला मंडल, विनीता साह, ब्रदर विकी, शिशिर राज, शालिनी सिलविया एवं वालंटियर रिया, अमर, नैंसी, प्रतीक, अंश, आर्यन मौजूद रहे.वहीं केआर स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में जेम्स माइकल, वाल्टर लुइस, प्रिस चा‌र्ल्स, दीपक साह, राजीव कुमार, नीलम शाह, रंजू रफाएल, अनीता अल्फ्रेड आदि मौजूद रहे.

कोई टिप्पणी नहीं: