मधुबनी, प्रधान सचिव, पंचायती राज विभाग, बिहार, पटना द्वारा कर्मचारी चयन आयोग पटना से प्राप्त अनुशंसा के आलोक में पंचायत सचिव के पद पर नियुक्ति हेतु मधुबनी जिला के लिए कुल-153 सफल अभ्यर्थियों को विभाग द्वारा सफल कोटिवार अभ्यर्थियों की सूची उपलब्ध कराई गई है l विभागीय पत्र के अनुसार जिला पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा पंचायत सचिव के पद पर नियुक्ति को लेकर सफल अभ्यर्थियों से एक शपथ पत्र प्राप्त कर नियुक्ति की कार्रवाई कैम्प के माध्यम से दिनांक-20.07.2022 से दिनांक-22.07.2022 तक करने का निर्देश दिया गया l जिसके आलोक में आज दिनांक-20.07.2022 को 04 टेबुलों के माध्यम से कुल-86 अभ्यार्थियों से नियुक्ति की कार्रवाई के लेकर शपथ पत्र लिया गया l साथ हीं नियुक्ति पदाधिकारी द्वारा मूल प्रमाण पत्र एवं सभी प्रमाण पत्र पत्रों के जांचोपरान्त प्रथम दृष्टया संतुष्ट हो जाने के उपरांत चयनित अभ्यार्थियों से इस आशय का शपथ पत्र लिए जाने का निर्देश है कि उनके द्वारा दिए गए प्रमाण पत्र सही है तथा गलत पाए जाने पर उनकी नियुक्ति रद्द कर दी जाएगी l इस प्रक्रिया के पश्चात हीं चयनित अभ्यर्थियों का औपबंधिक नियुक्ति पत्र निर्गत किए जाने का निर्देश दिया गया है l सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार के आलोक में योगदान के पश्चात 3 महीने के अंदर उनके प्रमाण पत्र का सत्यापन कराकर ही नियुक्ति पत्र की संतुष्टि निर्गत की जाएगी
बुधवार, 20 जुलाई 2022

मधुबनी : जिला के लिए कुल-153 सफल अभ्यर्थियों को सूची उपलब्ध कराई गई
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें