डोकलाम पर पूरी नज़र, देश की रक्षा के लिए ‘हर कदम उठाएंगे’ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 21 जुलाई 2022

डोकलाम पर पूरी नज़र, देश की रक्षा के लिए ‘हर कदम उठाएंगे’

doklam-will-take-every-step-to-protect-the-country
नयी दिल्ली 21 जुलाई, चीन द्वारा डोकलाम क्षेत्र में सड़कों के निर्माण की रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भारत ने गुरुवार को कहा कि उसकी उक्त इलाके में गतिविधियाँ पर पूरी नजर है और देश की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने आज यहां नियमित ब्रीफिंग में डोकलाम क्षेत्र में चीन की गतिविधियों को लेकर पूछे जाने पर कहा कि सरकार की भारत की सुरक्षा को प्रभावित करने वाली सभी गतिविधियों पर पूरी निगाह है। हम देश की सुरक्षा के लिए सभी संभव एवं जरूरी कदम उठाएंगे। पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) को लेकर हाल ही में संपन्न सैन्य अधिकारियों की बैठक के बारे में एक सवाल के जवाब में कहा हम चीन के साथ सैन्य और कूटनीतिक दोनों स्तरों पर वार्तालाप कर रहे हैं ताकि सेनाओं के आमने सामने से हटने और सीमावर्ती क्षेत्रों में कुछ हद तक स्थिरता और सामान्य हालात कायम हो सके जिससे हमारे संबंधों में सुधार आ सके। श्रीलंका के बारे में एक प्रश्न के उत्तर में प्रवक्ता ने कहा कि भारत श्रीलंका को उसकी जरूरत के हिसाब से पर्याप्त आर्थिक सहायता देने के लिए अग्रणी रहा है और हम उन देशों में से हैं जिन्होंने जरूरत की घड़ी में श्रीलंका को सर्वाधिक सहायता उपलब्ध करायी है। हम श्रीलंका के लोगों के साथ आगे भी खड़े रहेंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं: