हम चाहते है संसद चले लेकिन पहले महंगाई पर चर्चा हो : जयराम रमेश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 21 जुलाई 2022

हम चाहते है संसद चले लेकिन पहले महंगाई पर चर्चा हो : जयराम रमेश

parliament-to-run-but-inflation-should-be-discussed-first-congress
नयी दिल्ली 21 जुलाई, कांग्रेस ने कहा है कि संसद चलनी चाहिए और जनहित के मसलों पर बहस होनी चाहिए लेकिन महंगाई इस समय महत्वपूर्ण मुद्दा है इसलिए सबसे पहले इस पर चर्चा होनी चाहिए। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख जयराम रमेश ने गुरुवार को यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सोमवार से शुरू हुई संसद के नहीं चल पाने का एक ही कारण है कि महंगाई और खाद्य पदार्थों पर सरकार ने जो वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) दर हाल में बढ़ाई हैं उस पर संसद में बहस नही कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्यसभा में नियम 267 में यह प्रावधान है कि अगर ऐसे कोई मुद्दे हैं जो अर्जेंट माने जाते हैं राजनीतिक दल उन पर चर्चा की मांग कर सकते हैं और इसके लिए किस को रोका नही जा सकता और सारे मामले अलग कर उस विषय पर बहस कराई जानी चाहिए। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, “हम संसद चलाना चाहते हैं, पर हमारी एक ही मांग है, संसद में महंगाई और खाद्य पदार्थों पर जो जीएसटी के रेट बढ़ाए गए हैं उस पर चर्चा हो। सरकार की ओर से यह कहा जाता है कि हम तो चर्चा के लिए हमेशा तैयार है। सरकार अगर लोकसभा और राज्यसभा में महंगाई और जीएसटी पर बहस के लिए तैयार है तो विपक्ष भी तैयार है और इस पर कोई शक नहीं होनी चाहिए।” उन्होंने कहा कि बाद में और विषय भी उठाए जाएंगे, लेकिन महंगाई देश के सामने सबसे बड़ी समस्या बनी है और करोड़ों परिवारों के लिए महंगाई और खाद्य पदार्थ पर जो जीएसटी लगा है उससे सबको दिक्कत है और इस पर सबसे पहले बहस हो।

कोई टिप्पणी नहीं: