नालंदा : ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव ने की विभागीय कार्यों की समीक्षा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 13 जुलाई 2022

नालंदा : ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव ने की विभागीय कार्यों की समीक्षा

nalanda-news
नालंदा: सचिव ग्रामीण कार्य विभाग, बिहार श्री पंकज कुमार पाल ने आज हरदेव भवन सभागार में विभागीय पदाधिकारियों के साथ विभागीय कार्यों की समीक्षा की. विभाग के विभिन्न सड़क निर्माण की योजनाओं से संबंधित जमीन मापी के लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया. अधिकांश योजनाओं से संबंधित जमीन मापी का कार्य पूरा हो चुका है, शेष मामलों में मापी का कार्य प्राथमिकता से पूरा करने का निर्देश दिया गया. विगत मार्च एवं अप्रैल माह में माननीय मुख्यमंत्री के क्षेत्र भ्रमण के क्रम में स्थानीय लोगों द्वारा ग्रामीण पथ/पुल निर्माण एवं मरम्मती से संबंधित कई आवेदन किए गए थे. विभागीय प्रावधान के अनुरूप इनमें से उपयुक्त पाए गए मामलों में विभागीय स्तर से कार्रवाई की जा रही है.इस संदर्भ में बैठक में उपस्थित विभाग के मुख्य अभियंता को एक-एक मामले की समीक्षा कर विभागीय प्रावधान के अनुसार सभी उपरोक्त मामले में आगे की कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया.सड़क संपर्कता से छूटे हुए एवं विभाग द्वारा सर्वेक्षित ग्रामीण बसावटों के संपर्क पथ निर्माण के लिए डीपीआर तैयार कर स्वीकृति के लिए तुरंत विभाग में भेजने का निर्देश दिया गया. अनुरक्षण नीति के तहत सड़क मरम्मती से संबंधित सभी उपयुक्त मामलों में अविलंब डीपीआर तैयार कर सक्षम स्तर (अधीक्षण अभियंता/ मुख्य अभियंता) से स्वीकृति प्राप्त कर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश सभी कार्य प्रमंडल के कार्यपालक अभियंताओं को दिया गया.बैठक में जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर, विभाग के मुख्य अभियंता श्री राजीव नयन सिंह, अधीक्षण अभियंता कार्य अंचल नालंदा सभी कार्य प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सहायक अभियंता आदि मौजूद थे.

कोई टिप्पणी नहीं: