अल्पसंख्यक केवल मुस्लिम और ईसाई नहीं होते : रिजीजू - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 13 जुलाई 2022

अल्पसंख्यक केवल मुस्लिम और ईसाई नहीं होते : रिजीजू

minorities-are-not-just-muslims-and-christians-rijiju
नयी दिल्ली, 12 जुलाई, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने देश में केवल मुसलमानों और ईसाइयों को अल्पसंख्यक बताये जाने की कड़ी निन्दा करते हुए आज कहा कि कानून में छद्म सेकुलरों को याद नहीं है कि सिखों, जैनियों, बौद्धों और पारसियों को भी अल्पसंख्यक समुदाय का दर्जा दिया गया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री किरन रिजीजू ने अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय का प्रभार श्रीमती स्मृति ईरानी को दिए जाने पर तृणमूल कांग्रेस के सांसद जवाहर सरकार की आलोचना की निंदा करते हुए कहा कि अल्पसंख्यक केवल मुस्लिम और ईसाई नहीं होते हैं। उन्हें आशा है कि श्री सरकार छद्म सेकुलरवाद और तुष्टीकरण की राजनीति के चंगुल से मुक्त होंगे। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग अधिनियम 1992 की धारा 2 सी के अंतर्गत मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध, जैन और पारसी समुदायों को अल्पसंख्यक समुदाय के रूप में अधिसूचित किया गया है। श्री सरकार ने अपने ट्वीट में कहा था कि श्री मुख्तार अब्बास नकवी के इस्तीफे के बाद एक कट्टर हिन्दू एवं एक पारसी से विवाहित श्रीमती ईरानी को मुस्लिम और ईसाई समुदाय का प्रभार सौंपा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: