संसद के मानसून सत्र का उत्सुकता से इंतजार : जोशी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 1 जुलाई 2022

संसद के मानसून सत्र का उत्सुकता से इंतजार : जोशी

waiting-for-monsoon-session-of-parliament-joshi
नयी दिल्ली 01 जुलाई, संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा है कि उन्हें संसद के मानसून सत्र का उत्सुकता से इंतजार है और उम्मीद है कि इस सत्र में सभी सांसद विधायी कार्यों को पूरा करने में सहयोग देंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा संसद का मानसून सत्र बुलाने की मंजूरी दिए जाने के एक दिन बाद शुक्रवार को श्री जोशी ने ट्वीट करके कहा, “ संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई को शुरू होगा और 12 अगस्त तक चलेगा। सत्र में 26 दिनों के दौरान 18 बैठकें होंगी। सत्र का उत्सुकता से इंतजार है।“ उल्लेखनीय है कि श्री कोविंद ने गुरुवार को ही मानसून सत्र बुलाने की मंजूरी दी थी इसके बाद लोकसभा और राज्यसभा सचिवालय की ओर से इस बारे में अधिसूचना जारी की गई थी। यह भी संयोग ही है कि संसद सत्र के पहले ही दिन यानी 18 जुलाई को ही राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मत भी डाले जाएंगे । मतों की गणना 21 जुलाई को की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं: