प्रतापगढ़ : विभिन्न ग्राम पंचायतों पर सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम जारी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 24 जुलाई 2022

प्रतापगढ़ : विभिन्न ग्राम पंचायतों पर सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम जारी

pratapgarh-up-news
प्रतापगढ़, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रतापगढ़ जारी पुनित कार्यक्रम वृक्षारोपण अभियान के तहत अनवरत रूप से विभिन्न ग्राम पंचायतों पर वृक्षारोपण किया जा कर आम जन को पर्यावरण संरक्षण के लिये प्रेरित किया जा रहा है।  प्राधिकरण सचिव, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश द्वारा आज रवीवार को ग्राम पंचायत कुणी स्थित श्रीराम गुरू गौशाला आश्रम, हनुमान घाटी मचलाना पर वृक्षारोपण किया गया। जहां विभिन्न प्रकार के वृक्षों का रोपण प्राधिकरण सचिव, प्राधिकरण स्टॉफ के साथ पंचायत सरपंच एवं उपस्थित ग्रामीणजन ने किया। वृक्षारोपण कार्यक्रम के पूर्व आश्रम में स्थित महादेव मंदिर परिसर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जहां उपस्थित काश्तकारों को अपने कृषि व्यवसाय में अधिक से अधिक मुनाफा हों और आय में वृद्धि हों, ऐसे तरिकों के बारे में बताया। प्राधिकरण सचिव ने काश्तकारों कम लागत में अधिक आय के उपायों के बारे में बताते हुए उन्हें सहजन फली, अरण्डी, मेहन्दी, बांस, गुलर आदि ऐसे वृक्षों एवं पौधों की खेती करने की सलाह दी जो कि कम लागत में अधिक मुनाफा दे सकती है। काश्तकार अपने खेत पर पानी का संचय करने हेतु कच्ची तलाई का निर्माण भी करें ताकि वर्षा की कमी से होने वाले नुकसान से बचा जा सके। इसके साथ ही उपस्थित जनों को स्वरोजगार के बारे में भी बताते हुए कहा कि बड़ौदा स्वरोजगार विकास सेवा संस्थान द्वारा विभिन्न प्रकार के रोजगारोन्मुख प्रशिक्षण निःशुल्क प्रदान किये जाते हैं, जिनका लाभ न केवल पुरूष वर्ग अपितु महिलाएं भी उठा सकती हैं और आत्मनिर्भर बन सकती हैं। उक्त संस्थान द्वारा गुलकन्द बनाना, अगरबत्ती निर्माण, सिलाई प्रशिक्षण, पापड़ बनाना जैसे कईं प्रकार के प्रशिक्षण निःशुल्क प्रदान किये जाते हैं। इस अवसर पर सरपंच ग्राम पंचायत कुणी, सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत मचलाना, वार्ड पंच एवं कईं लोगों ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया।  इसी दिवस ग्राम पंचायत अवलेश्वर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अवलेश्वर के मैदान में भी वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां भी विभिन्न प्रकार के 50 से अधिक पौधों का रोपण किया गया। आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में महिला सरपंच के नेतृत्व में गांव की महिलाओं और बच्चों ने भी अपनी सक्रिय भागीदारी का निर्वहन किया।  वृक्षारोपण कार्यक्रम के पश्चात आमजन, ग्रामीण जन एवं काश्तकारों के हितार्थ केन्द्र तथा राज्य सरकार, विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित विभिन्न हितकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की तथा उन्हें इन योजनाओं का लाभ लेने हेतु जागरूक किया। यहां आयोजित विधिक साक्षरता शिविर के दौरान प्राधिकरण सचिव श्री तम्बोली ने ड्रॉप आउट बच्चों, जो कि अपनी स्कूली शिक्षा बीच में ही छोड़ चुके हैं, उन्हें अनिवार्य रूप से शिक्षा से जोड़े जाने हेतु लोगों को प्रेरित किया। उपस्थित लोगों से अपील की कि वे किसी भी नाबालिग बच्चे को उद्योग धन्धे में नहीं लगायें, इससे बच्चों का सर्वांगिण विकास बाधित हो जाता है तथा यह बाल श्रम अधिनियम के तहत अपराध भी है। अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दें, ताकि वे देश व समाज की सेवा कर सकें। इसी के साथ काश्तकारों को भी कम लागत में उन्नत खेती के उपायों के बारे में समझाया। प्राधिकरण सचिव ने उपस्थित सरपंच, सचिव एवं समस्त आम जन को बताया कि कोरोना काल में जो बच्चे अनाथ हो गये हैं या जिनका पालन-पोषण करने वाला कोई नहीं हों, उन्हें पालनहार योजना का लाभ दिलावें।

कोई टिप्पणी नहीं: