बेतिया : संत माईकल्स एकेडमी ने वर्ग 12 के रिजल्ट में शत प्रतिशत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 23 जुलाई 2022

बेतिया : संत माईकल्स एकेडमी ने वर्ग 12 के रिजल्ट में शत प्रतिशत

bettiah-result
बेतिया: पश्चिम चंपारण जिले के ख्याति प्राप्त स्कूलों में शुमार है संत माईकल्स एकेडमी.संत माईकल्स एकेडमी ने वर्ग 12 के रिजल्ट में शत प्रतिशत परिणाम लाकर जिले में अपना परचम लहरा दिया है.सत्र 2020 -22 में संत माईकल्स एकेडमी के वर्ग 12 का परिणाम ऐतिहासिक रहा. संत माईकल्स एकेडमी के वित्त प्रबन्धक प्रतीक एडविन शर्मा ने कहा कि कुल 163  विद्यार्थियों ने परीक्षा दिए थे.उस एकेडमी का रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा.मैथ्स ग्रुप में  71 परीक्षार्थी थे. इसमें टॉपर्स सर्वेश कुमार  रहे.जो 95 प्रतिशत अंक पाए हैं.उन्होंने कहा कि बायोलॉजी ग्रुप में 62 परीक्षार्थी थे. इसमें टॉपर स्नेहा कुमारी रहीं.उन्होंने  93 प्रतिशत अंक प्राप्त किये.कॉमर्स ग्रुप में 30 परीक्षार्थी रहे.इसमें सहर्ष कुमार श्रीवास्तव ने 91 प्रतिशत अंक लाये. श्री शर्मा ने कहा कि विषयवार अंग्रेजी में अलीशा -98, फिजिक्स में सक्षम तिवारी - 95 व सौरभ कुमार भी - 95, केमेस्ट्री में सर्वेश कुमार -96, मैथ्स में सर्वेश कुमार - 96, बॉयोलॉजी में स्नेहा कुमारी -95, अकाउंट्स में सहर्ष कुमार , शाहरिक इकबाल व ऋतु राज - 95, इकॉनामिक्स में सहर्ष कुमार -94 बिज़नेस स्टडी में सहर्ष कुमार -92 अंक लाये. विद्यार्थियों के इस उत्तम और श्रेष्ठ रिजल्ट से पूरा विद्यालय परिवार खुश है. विद्यालय के निदेशक श्री इमानुअल शर्मा , वित्त प्रबन्धक श्री प्रतीक शर्मा , हेड मैम श्रीमती रेणु शर्मा और प्राचार्या डॉ अंजली कुमारी और मैडम यशा ने परीक्षार्थियों को बधाई और उज्ज्वल  भविष्य के लिये शुभकामनाएं दी.उन्होंने शिक्षक संकाय को धन्यवाद और बधाइयां दी.

कोई टिप्पणी नहीं: