सुप्रीम कोर्ट पहुंचा संसद भवन पर स्थापित राजचिह्न 'सिंह' विवाद - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 23 जुलाई 2022

सुप्रीम कोर्ट पहुंचा संसद भवन पर स्थापित राजचिह्न 'सिंह' विवाद

regalia-singh-reached-the-supreme-court
नयी दिल्ली, 22 जुलाई, नवनिर्मित संसद भवन की छत पर स्थापित भारत के 'राजचिह्न' अशोक स्तंभ के सिंह की अनुकृति के कथित रूप से भाव एवं दृश्य परिवर्तन के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में एक याचिका दायर की गई है। अधिवक्ता अल्दानिश रीन और रमेश कुमार मिश्रा की ओर से दायर याचिका में शीर्ष अदालत से गुहार लगाई गई है कि वह केंद्र सरकार को भारत के राजचिह्न को सही करने के लिए एक निर्देश जारी करे। याचिका में दावा किया गया है कि हाल ही में नई दिल्ली में सेंट्रा विस्टा परियोजना के तहत निर्मित नए संसद भवन की छत पर स्थापित अशोक स्तंभ में सिंह की अनुकृतियां ‘खुले मुंह के साथ क्रूर और आक्रामक’ लगती हैं। याचिका में कहा गया है कि नए स्थापित राज्य चिह्न में ‘सिंहों’ के डिजाइन में एक स्पष्ट अंतर है। ये सारनाथ संग्रहालय में संरक्षित प्रतीक की तुलना में बदले हुए रूप को दर्शाते हैं। याचिकाकर्ताओं का दावा है कि भारत का राजचिह्न केवल एक ग्राफिक डिजाइन नहीं है, बल्कि इसका सांस्कृतिक और दार्शनिक महत्व भी है। सिंह को अशोक के दार्शनिक और आध्यात्मिक अर्थ के कारण भारत के राजचिह्न के रूप में अपनाया गया था। इसे अनजाने और अवैध रूप से नहीं बदला जाना चाहिए था।

कोई टिप्पणी नहीं: