बिहार : उदयपुर कांड की उच्चस्तरीय जांच करानी चाहिए - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 2 जुलाई 2022

बिहार : उदयपुर कांड की उच्चस्तरीय जांच करानी चाहिए

  • केवल नुपूर शर्मा नहीं बल्कि भाजपा-आरएसएस ही है देश में है अशांति का कारण.

cpi-ml-kunal
पटना , भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने उदयपुर में कन्हैयालाल तेली हत्याकांड की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. कहा कि इस मामले में जो नए तथ्य उभरकर सामने आ रहे हैं, वे बेहद ही खतरनाक हैं. हत्या के आरापियों के भाजपा कनेक्शन के तथ्य मिलने से इस बात का अंदेशा लगाया जा रहा है कि यह पूरी साजिश भाजपा व आरएसएस द्वारा ही की गई है. हत्यारे भाजपा के कार्यक्रमों में लगातार शामिल होते रहे हैं और उसके आइटी सेल से भी जुड़े रहे हैं. ऐसी स्थिति में पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच करानी चाहिए और सही तथ्यों को देश के सामने रखना चाहिए. हमें पूरा अंदेशा है कि देश में नफरत व अशांति का माहौल बनाने के लिए भाजपा व आरएसएस किसी स्तर तक जा सकते हैं. आगे कहा कि नुपूर शर्मा पर सुप्रीम कोर्ट पर की गई टिप्पणी महज एक व्यक्ति का मामला नहीं हो सकता है. देश में जो नफरत व अशांति का माहौल है, उसके लिए भाजपा व आरएसएस पूरी तरह से जिम्मेवार हैं. नुपूर शर्मा तो उसकी एक अदना प्रतिनिधि हैं. आए दिन संवैधानिक मूल्यों की हत्या हो रही है. अल्पसंख्यकों के खिलाफ चरम घृणा का माहौल बनाया जा रहा है. यह सबकुछ भाजपा की एक सोची समझी चाल के तहत हो रही है. वह देश को सांप्रदायिक हिंसा की आग में झोक देना चाहती है.

कोई टिप्पणी नहीं: