प्रतापगढ़ : धारणी में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 2 जुलाई 2022

प्रतापगढ़ : धारणी में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

legal-awreness-pratapgarh
प्रतापगढ़, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रतापगढ़ द्वारा जारी एक्शन प्लान की रोशनी में आज विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री शिवप्रसाद तम्बोली (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) प्रतापगढ़ ने ग्राम धारणी में जागरूकता शिविर का आयोजन कर आमजन को विधिक जानकारी प्रदान की।   प्राधिकरण सचिव ने आज ग्राम धारणी में जागरूकता शिविर का आयोजन कर आमजन को एक्शन प्लान की रोशनी में श्रमिकों के अधिकार, श्रमिकों की बर्खास्तगी, श्रमिकों की छंटनी, ई.एस.आई. फेक्ट्री अधिनियम, ग्रेच्यूटी एक्ट तथा श्रमिकों के भुगतान, बोनस, पारिश्रमिक तथा श्रमिकों के नियमितिकरण के विषय में जानकारी प्रदान की गई। इसके साथ ही उपस्थित आमजन को श्रमिक कार्ड व कारखाना अधिनियम आदि विषयों पर भी विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।  शिविर में उपस्थित आमजन को बाल विवाह निषेध कानून, मृत्यु भोज निषेध कानून, कन्या भु्रण हत्या निषेध कानून एवं मोटर वाहन अधिनियम, बाल श्रम कानून, सर्व शिक्षा अभियान आदि के बारे में कानूनी जानकारियां भी दी गई तथा वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया और वृक्षारोपण का महत्व समझाया गया।  आयोजित शिविर में उपस्थित आम जन को ड्रोप आउट बच्चों(स्कूल छोड़ चुके बच्चों) को पुनः स्कूल तक पहुंचाने के विषय में भी जानकारी दी गई। ग्रामीणों को यह भी बताया गया कि जो बच्चे स्कूल छोड़ चुके हैं या अब तक स्कूल गए ही नहीं हैं उनको विद्यालय से जोड़ने का प्रयास करें और इस संबंध में कोई समस्या आने की स्थिति में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रतापगढ़ को सूचना प्रेषित करें। 

कोई टिप्पणी नहीं: