प्रतापगढ़, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रतापगढ़ द्वारा जारी एक्शन प्लान की रोशनी में आज विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री शिवप्रसाद तम्बोली (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) प्रतापगढ़ ने ग्राम धारणी में जागरूकता शिविर का आयोजन कर आमजन को विधिक जानकारी प्रदान की। प्राधिकरण सचिव ने आज ग्राम धारणी में जागरूकता शिविर का आयोजन कर आमजन को एक्शन प्लान की रोशनी में श्रमिकों के अधिकार, श्रमिकों की बर्खास्तगी, श्रमिकों की छंटनी, ई.एस.आई. फेक्ट्री अधिनियम, ग्रेच्यूटी एक्ट तथा श्रमिकों के भुगतान, बोनस, पारिश्रमिक तथा श्रमिकों के नियमितिकरण के विषय में जानकारी प्रदान की गई। इसके साथ ही उपस्थित आमजन को श्रमिक कार्ड व कारखाना अधिनियम आदि विषयों पर भी विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। शिविर में उपस्थित आमजन को बाल विवाह निषेध कानून, मृत्यु भोज निषेध कानून, कन्या भु्रण हत्या निषेध कानून एवं मोटर वाहन अधिनियम, बाल श्रम कानून, सर्व शिक्षा अभियान आदि के बारे में कानूनी जानकारियां भी दी गई तथा वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया और वृक्षारोपण का महत्व समझाया गया। आयोजित शिविर में उपस्थित आम जन को ड्रोप आउट बच्चों(स्कूल छोड़ चुके बच्चों) को पुनः स्कूल तक पहुंचाने के विषय में भी जानकारी दी गई। ग्रामीणों को यह भी बताया गया कि जो बच्चे स्कूल छोड़ चुके हैं या अब तक स्कूल गए ही नहीं हैं उनको विद्यालय से जोड़ने का प्रयास करें और इस संबंध में कोई समस्या आने की स्थिति में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रतापगढ़ को सूचना प्रेषित करें।
शनिवार, 2 जुलाई 2022
प्रतापगढ़ : धारणी में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें