फतेहपुर : हुसैनगंज विधायक ने मनाया अखिलेश यादव का जन्मदिन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 1 जुलाई 2022

फतेहपुर : हुसैनगंज विधायक ने मनाया अखिलेश यादव का जन्मदिन

  • - जनसंपर्क कार्यालय सुल्तानपुर घोष में जुटे सपा समर्थक

celebrate-akhilesh-birthday
फतेहपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव का 49वां जन्म दिवस हुसैनगंज विधानसभा की विधायक ऊषा मौर्या के नेतृत्व में सुल्तानपुर घोष स्थित जनसंपर्क कार्यालय में मनाया गया। इस मौके पर विधायक सहित समर्थकों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के दीर्घायु होने की कामना की। सपा विधायक ऊषा मौर्य ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव के चित्र पर तिलक लगाते हुए केक काटकर उनका 49वां जन्मदिन समारोह मनाया। इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि अखिलेश यादव का विजन उत्तर प्रदेश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकास की ओर ले जाना है। वर्ष 2012 से 17 तक एक सफल एवं विकासपरक सरकार चलाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अपनी योग्यता एवं अपना विजन साबित कर चुके हैं। सरकार भले ही न बन पाई हो लेकिन राष्ट्रीय अध्यक्ष की सोच आम जनमानस के उत्थान के प्रति सकारात्मक है।नेता प्रतिपक्ष के रूप में वे प्रदेश की जनता के साथ खड़े हैं और उनके नेतृत्व में प्रदेश के सपा कार्यकर्ता सरकार की नीतियों के खिलाफ संघर्ष में हमेशा खड़े रहेंगे। इस अवसर पर विधायक एवं समाजवादी पार्टी के समर्थकों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के दीर्घायु होने की कामना के साथ-साथ उनके नेतृत्व की सराहना की और कहा कि देश और प्रदेश की सांप्रदायिक शक्तियों से वे अकेले मोर्चा ले रहे हैं। श्री यादव बेदाग एवं जनता के बीच सर्वाधिक लोकप्रिय नेता हैं। नेता प्रतिपक्ष के रूप में वे अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। पार्टी कार्यकर्ता उनके नेतृत्व में भाजपा सरकार की गलत नीतियों का डटकर मुकाबला करने में सक्षम हैं। इस अवसर पर योगेंद्र नाथ मौर्य, सुल्तानपुर घोष के पूर्व प्रधान गंगा प्रसाद पाल, जिला उपाध्यक्ष सपा सदा यादव, विजय महाराज, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि कमलेश पाल, निर्भय सिंह, चंद्रपाल मौर्य, राम सिंह मौर्य, राजेश यादव, डॉ श्रीनाथ मौर्य, देवीदीन मौर्य, बिंदा प्रसाद मौर्य, अफसर खान बबलू सहित अनेक सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: