मधुबनी : उज्जवल, भारत उज्जवल भविष्य के उपलक्ष्य में लघु फिल्मों का होगा प्रदर्शन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 24 जुलाई 2022

मधुबनी : उज्जवल, भारत उज्जवल भविष्य के उपलक्ष्य में लघु फिल्मों का होगा प्रदर्शन

  • 26 जुलाई को मिथिला चित्रकला संस्थान एवम 29 जुलाई को जानकी विवाह भवन, झंझारपुर में होगा लघु फिल्म प्रदर्शन।

madhubani-news
मधुबनी, मुख्य सचिव,बिहार से प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में सम्पूर्ण  बिहार में 25 से 30 जुलाई 2022 की अवधि में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत "उज्जवल, भारत उज्जवल भविष्य, @पावर 2047" के उपलक्ष्य में विद्युत विभाग की उपलब्धियों पर आधारित शॉर्ट फिल्मों का प्रदर्शन किया जाना है। इसी  कड़ी में  मधुबनी में भी जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा  के  दिशा निर्देशन में दिनांक 26 जुलाई 2022 को मिथिला चित्रकला संस्थान, सौराठ, मधुबनी में एवं 29 जुलाई 2022 को जानकी विवाह भवन, झंझारपुर में शॉर्ट फिल्मों को प्रदर्शित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में जिले के गणमान्य व्यक्तियों के साथ-साथ विद्युत के लाभुकों की उपस्थिति भी रहेगी। 12:00 से 2:00 बजे अपराहन तक आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में विद्युतीकरण और नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में किए गए कार्यों से संबंधित बिंदुओं पर प्रकाश डाला जाएगा। साथ ही, विद्युत के क्षेत्र में हासिल किए गए उपलब्धियों को समर्पित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन, (कांटी इकाई) के वरीय प्रबंधक राहुल कुमार तथा कार्यपालक अभियंता, विद्युत, मधुबनी मोहम्मद अरमान द्वारा उक्त कार्यक्रम स्थलों का लगातार दौरा किया जा रहा है और आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को अंतिम स्वरूप प्रदान किया जा रहा है।  उक्त कार्यक्रम की सफलता के लिए जिला प्रशासन,मधुबनी द्वारा सभी प्रकार की सहूलियत उपलब्ध कराने के लिए जिलाधिकारी द्वारा मिथिला चित्रकला संस्थान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए मिथिला चित्रकला संस्थान, मधुबनी के प्रभारी उपनिदेशक, बालेंदु नारायण पांडे तथा जानकी विवाह भवन, झंझारपुर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए अनुमंडल पदाधिकारी, झंझारपुर, शैलेश कुमार को जिम्मेवारी दी गई है। जिलाधिकारी ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आयोजित उक्त कार्यक्रम से विद्युत विभाग की उपलब्धियों के बारे में लाभुकों को जागरूक करने के लिए समूचे देश भर में इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिले में आयोजित होने वाले ये कार्यक्रम आमलोगों में नवीकरणीय ऊर्जा के संबंध में नई जानकारियां साझा करने का अवसर बनेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: