सीतामढ़ी : मुहर्रम पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था से संबंधित समीक्षा बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 24 जुलाई 2022

सीतामढ़ी : मुहर्रम पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था से संबंधित समीक्षा बैठक

sitamarhi-news-dm
सीतामढ़ी: इस्लामिक कैलेंडर के पहले महीने का नाम मोहर्रम है. 31 जुलाई 2022 को इस्लामिक कैलेंडर का नया साल हो सकता है.मोहर्रम महीने के दसवीं तारीख को भारत में मोहर्रम का पर्व मनाया जाता है. 8 या 9 अगस्त 2022 को ही भारत में हो सकता है. इस जिले के जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा एवं पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय की संयुक्त अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में आगामी मुहर्रम पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में सभी थानाध्यक्ष से पर्व के अवसर पर संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील स्थलों पर समीक्षा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये. साथ ही अनुमंडल वार एवं थानावार निरोधात्मक कार्रवाई को लेकर 107,110,116 एवं 144 केस के मामलों में आवश्यक निर्देश दिये गये. सभी अति संवेदनशील स्थानों पर जल्द ही शांति समिति की बैठक करने का निर्देश दिया गया. डीजे पर पूरी सख्ती बरते जाने को लेकर सभी डीजे मालिको के साथ सभी थानाध्यक्ष दो दिनों के अंदर बैठककर बॉन्ड भरवाने का निर्देश दिया गया. साथ ही निर्देश दिया गया कि जुलूस का लाइसेंस देने से पहले रूट की जांच करना सुनिश्चित करें.लाइसेंस लेने वाले का फोटो अनिवार्य करें. लाइसेंस में संधारित करें की जुलूस के दौरान किसी प्रकार का डीजे का इस्तेमाल या किसी प्रकार का हथियार का इस्तेमाल नहीं किया जायेगा. जुलूस के वेलिट्यर की सूची उपलब्ध कराएंगे. सभी जुलूस का समय सूची बनाना सुनिश्चित करें. साथ ही मद निषेद्य को लेकर छापेमारी कर सख्ती बरती जाये. साथ ही बैठक में उपस्थित सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी से विवादित एवं सेंसिटिव स्थलों के बारे में फीडबैक लिया गया. एवं निर्देश दिया गया कि विवादित स्थलों पर दोनों समुदायों के लोगों के साथ बैठक करें. उक्त बैठक में  उप विकास आयुक्त विनय कुमार, अपर समाहर्ता मनीष कुमार शर्मा,  जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी महेश कुमार दास, जिला परिवहन पदाधिकारी रवीन्द्र नाथ गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सीतामढ़ी सदर राकेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी पुपरी नवीन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी बेलसंड शिवानी शुभम, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, ओएसडी प्रशांत कुमार, सभी प्रखण्ड नोडल पदाधिकारी, के साथ सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष उपस्थित थे.

कोई टिप्पणी नहीं: