होगा अखंड रामायण पाठ का आयोजन : मनोज यादव - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 8 जुलाई 2022

होगा अखंड रामायण पाठ का आयोजन : मनोज यादव

ramayan-path
नई दिल्ली । प्रसिद्ध उदासीन आश्रम के श्री श्री 1008 बाबा मोहन दास जी महाराज के सानिध्य और कृपा से गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आश्रम अष्टिकला नागपुर में अखंड रामायण पाठ एवं भंडारे का आयोजन बड़ी श्रद्धा और धूमधाम के साथ होगा। श्री श्री 1008 बाबा मोहन दास उदासीन आश्रम आवरी धाम ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष एवं प्रमुख महामंत्री मनोज यादव ने दिल्ली में पंजाबी बाग एक एनजीओ के कार्यक्रम में उपस्थिति के दौरान इस आशय के बारे में बताया कि बाबा जी का आशीर्वाद और कृपा है जो आज मानव जाति में वेद और पुराणों का प्रचार हो रहा है। हम इस आयोजन से सन्देश समाज को देना चाहते हैं की आप सभी अपने बच्चों में वेद पाठ का संस्कार जगाएं और उनको वेदों और सनातन धर्म को जानने की शिक्षा देकर समाज और राष्ट्र का निर्माण करें।  मनोज यादव ने कहा कि हम हम जल्द ही एक वृद्धाश्रम और और बच्चों के लिए वेद पाठशाला आदरणीय बाबा मोहन दास जी महाराज उदासीन के आशीर्वाद से खोलने जा रहे हैं जिसमें समाज के लोगों से सहयोग अपेक्षित है। हमको अल्प गिरी बीज कम्पनी के मालिक ने कहा है कि वह इस पुनीत कार्य के लिये हमारी हर संभव मदद करेंगे। मनोज यादव ने कहा यह आयोजन समाज और राष्ट्र के साथ - साथ हमारे समाज को आगे बढ़ाने और बच्चों के लिए संस्कार उत्पन्न करने का साधन सिद्ध होगा ऐसा हम सभी का मानना है। बाबा मोहनदास जी ने अपनी तपस्या से जो अध्यात्म और वेद तत्व को प्राप्त किया है आज हम सभी देशवासियों के सामने अनुकरणीय है। 

कोई टिप्पणी नहीं: