टोक्यो, 24 अगस्त, जापान के प्रधानमंत्री फुमिओ किशिदा ने बुधवार को कोविड-19 के नियमों में ढील देते हुए कहा कि कोरोना की तीनों खुराक लेने वालों को देश में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी। जापानी प्रसारणकर्ता एनएचके ने यह जानकारी दी। श्री किशिदा की घोषणा के मुताबिक जापान द्वारा मान्यताप्राप्त कोविड-19 टीकों की तीनों खुराक लेने वालों को सात सितंबर से देश में प्रवेश करने की अनुमति दी गयी है और उन्हें 72 घंटे पहले पीसीआर जांच की निगेटिव रिपोर्ट दिखाने की आवश्यकता नहीं होगी। प्रधानमंत्री किशिदा रविवार को कोविड-19 से संक्रमित पाए गए और उनका अपने अधिकारिक आवास में उपचार किया जा रहा है। गौरतलब है कि जापान में मंगलवार को कोरेाना से संक्रमित 2,08,551 नए मामले सामने आए और इस महामारी से 343 मरीजों की मौत हो गयी थी। जो फरवरी के अंत में कोविड-19 की दूसरी लहर की शुरूआत के बाद से एक दिन में मरने वालों की संख्या सबसे ज्यादा है। देश में अभी तक कोरोना से एक करोड़ 75 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके ।हैं।
बुधवार, 24 अगस्त 2022
तीनों खुराक लेने वालों काे जापान आने की अनुमति : प्रधानमंत्री
Tags
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
Labels:
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें