बिहार : मोदी कैबिनेट विस्तार में JDU नहीं होगा शामिल : विजय कुमार चौधरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 8 अगस्त 2022

बिहार : मोदी कैबिनेट विस्तार में JDU नहीं होगा शामिल : विजय कुमार चौधरी

jdu-will-not-be-involved-in-modi-cabinet
पटना : बिहार में चल रही सियासी हलचल के बीच अब एक और बड़ी खबर निकल गया सामने आ रही है। पिछले दिनों जदयू के नेता आरसीपी सिंह का केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिया, जिसके बाद मोदी कैबिनेट में शामिल एक मात्र चेहरे की भी पारी खत्म हो गई है। इसके बाद अब यह कयास लगाया जा रहा था कि अब जदयू के तरफ से कोई नए चेहरे मोदी कैबिनेट में शामिल होंगे। लेकिन, इसके बाद अब जनता दल यूनाइटेड के तरफ से यह कहा गया है कि केंद्रीय कैबिनेट में अब उसका कोई भी प्रतिनिधि शामिल नहीं होगा। दरअसल, नीतीश कैबिनेट में मंत्री बने और सबसे भरोसेमंद नेता विजय कुमार चौधरी ने बताया कि हम केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होने जा रहे हैं। उन्होंने इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा कि जदयू सम्मानजनक संख्या नहीं मिलने के कारण यह निर्णय लिया गया है। इसलिए यह निर्णय लिया गया है। इसके अलावा उन्होंने बिहार में चल रहे गठबंधन को लेकर कहा कि यहां हमारा गठबंधन काफी मजबूत है, इसमें कोई खटपट नहीं है। इसके अलावा जदयू से आरसीपी सिंह के इस्तीफे को लेकर उन्होंने कहा कि अब आरसीपी सिंह का चैप्टर क्लोज हो गया है। अब उनके द्वारा कही जा रही बातों का कोई महत्व नहीं हैं। मालुम हो कि, इससे पहले यह मोदी कैबिनेट में इस्ताप मंत्रालय को संभाल रहे थे। हालंकि, जब आरसीपी सिंह को केंद्र में मंत्री बनने जा रहे थे तब इस बात की कयास लगाई जा रही थी कि कम से कम 4 लोग केंद्र में शामिल हो सकते हैं। लेकिन, अंतिम समय में मात्र एक ही नेता शामिल हो पाए।

कोई टिप्पणी नहीं: