बिहार : नीतीश के खिलाफ षड्यंत्र कर रहे थे RCP : ललन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 8 अगस्त 2022

बिहार : नीतीश के खिलाफ षड्यंत्र कर रहे थे RCP : ललन

rcp-was-conspiring-against-nitish
पटना : जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने जदयू और आरसीपी सिंह को लेकर बड़ी बात कही है। ललन सिंह ने कहा है कि जदयू डूबता नहीं बल्कि तेजी से दौड़ता हुआ जहाज है। वहीं, इसके अलावा उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऊपर पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह द्वारा लगाए गए आरोपों का भी बखूबी जवाब दिया है। ललन सिंह ने कहा नीतीश कुमार के खिलाफ षड्यंत्र हुआ है। इनकी कद को छोटा करने की साजिश रची गई थी। 2020 के विधानसभा चुनाव के दौरान चिराग मॉडल बनाकर नीतीश कुमार के खिलाफ षड्यंत्र हुआ और अब आरसीपी को मॉडल बनाया जा रहा था। लेकिन, हमने इसका खुलासा किया। उन्होंने कहा कि कभी भी केयरटेकर को खुद पार्टी का सर्वेसर्वा नहीं समझना चाहिए। ललन सिंह ने कहा कि आरसीपी सिंह जदयू में रहते हुए मन यहां तो तन कहीं और रखे हुए थे। लेकिन सत्ता जाने से आरसीपी बौखलाए हुए हैं। वे बिना सीएम नीतीश की सहमती से ही केंद्र में मंत्री बने। पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता आज मुख्यधारा में हैं लेकिन जो साजिश रच रहे थे वे आज पार्टी से अलग हो गए हैं। इसके आगे ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने समय रहते अपने खिलाफ हो रहे षड्यंत्र और षड्यंत्रकारी को पहचान लिया। इसके बाद उन्होंने कहा कि आरसीपी को क्या पता कि समता पार्टी और जदयू का गठन कैसे हुआ। वे कभी संघर्ष के साथी नहीं रहे बल्कि वे सत्ता के साथी रहे। इसलिए वे कहीं भी जा सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: