मधुबनी : DM एवम एसपी ने शराबबंदी को लागू करने को लेकर दिए कई निर्देश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 16 अगस्त 2022

मधुबनी : DM एवम एसपी ने शराबबंदी को लागू करने को लेकर दिए कई निर्देश

  • शराब के धंधेबाजों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए धड़पकड़ तेज करने का दिया निर्देश।, शराब बरामदगी के पंद्रह दिनों के अंदर हर हाल में  विनिष्टिकरण की प्रक्रिया करे पूरी। 

madhubani-news-today
मधुबनी, जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने समाहरणालय स्थित विडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष से बैठक कर जिले में शराबबंदी  को प्रभावकारी रूप से पूरी सख्ती के साथ लागू करने को लेकर  सभी अनुमंडल पदाधिकारियों, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों एवं थानाध्यक्षों के साथ अब तक के कार्यो एवम चलाये जा रहे अभियान की  विस्तृत समीक्षा किया। जिलाधिकारी ने जप्त वाहनों के राजसात की समीक्षा के क्रम में कहा कि  जो भी वाहन मालिक जब्त की गई गाड़ियों पर दावा प्रस्तुत करते हैं उनसे विधिपूर्वक आर्थिक दंड की वसूली करते हुए गाड़ी उन्हें सुपुर्द कर दी जाए। यदि बार बार जारी की गई सूचना के बाद भी वाहन मालिक उपस्थित नहीं होते हैं तो उन गाड़ियों को नीलाम कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि विभागीय दिशानिर्देश के आलोक में जब कोई ऐसा शराब पीने वाला जिसके बार बार शराब पीने का रिकॉर्ड नहीं रहा है और वह  शराब हासिल करने के श्रोत की जानकारी देता है तो उसे आर्थिक दंड देकर मुक्त किया जा सकता है। ताकि, शराब के श्रोत को ही मूलतः नष्ट किया जा सके। ऐसे में शराब के धंधेबाजों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए धड़पकड़ तेज की जाए। जिलाधिकारी ने सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में भी उत्पाद विभाग और पुलिस विभाग को संयुक्त कार्रवाई को तेज करते हुए सघन अभियान चलाकर शराब पीने वालों और शराब का धंधा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जगह जगह चेकपोस्ट बनाकर ब्रेथ एनलाइजर के माध्यम से चेकिंग अभियान चलाए जाने के निर्देश भी दिए हैं। जिलाधिकारी ने शराब विनिष्टिकरण की समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया कि शराब बरामदगी के पंद्रह दिनों के अंदर शराब विनिष्टिकरण की प्रक्रिया पूरी कर ली जाए। इसमें शिथिलता बरतने पर जबाबदेही तय कर करवाई की जाएगी।उन्होंने कहा कि नेपाल की सीमा से सटे भारतीय क्षेत्रो पर विशेष नजर रखी जाए। नदियों में बोट के माध्यम से भी लगातार निगरानी करें। उक्त समीक्षा बैठक में उत्पाद अधीक्षक गणेश कुमार, वरीय उप समाहर्ता सह प्रभारी विधि शाखा, विकास कुमार, समाहरणालय स्थित विडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष से तथा जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी थानाध्यक्ष, सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता ऑनलाइन मोड में शामिल हुए।

कोई टिप्पणी नहीं: