मधुबनी : स्वास्थ्य विभाग की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आहूत हुई। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 31 अगस्त 2022

मधुबनी : स्वास्थ्य विभाग की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आहूत हुई।

madhubani-today-news
मधुबनी, बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में आमजनों को उपलब्ध कराई जा रही विभिन्न सुविधाओं जैसे ओपीडी, दवाईयां, रूटीन इम्यूनाइजेशन, कोरोना वैक्सिनेशन, ई टेलीमेडिसिन, सहित अन्य सुविधाओं में उपलब्धियों की समीक्षा की गई। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को जोर देते हुए कहा कि बुधवार को विभिन्न प्रखंडों के एक एक पंचायत में होने वाले कैंप के दौरान आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना के बारे में लोगों को जागरूक किया जाए। ताकि, आर्थिक रूप से कमजोर तबके के लोगों को इसका समुचित फायदा मिल सके।  उन्होंने ई टेलीमेडिसिन के क्षेत्र में जिले के चिकित्सकों के प्रयास की प्रशंसा की और इसे आगे भी जारी रखने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा समेकित आंकड़ों की प्रविष्टि तय समय पर संबंधित पोर्टल पर अपलोड किया जाए।  उन्होंने उपस्थित सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सप्ताह में कम से कम एक दिन वे स्वयं अपने अधीनस्थ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का जायजा लें और सुधारात्मक आवश्यक निर्देश भी दें। उन्होंने विशेषकर स्वच्छता से समझौता नहीं करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि आशा कार्यकर्ताओं को समय से मानदेय का भुगतान कर दिया जाए। भुगतान से पूर्व संबंधित अधिकारी उपाथापित दावे की रेंडम जांच भी कर लें। ताकि, अनुचित भुगतान से बचा जा सके।  जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन सहित स्वास्थ्य विभाग के सभी जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारियों को भी जांच में निकलने और जांचोपरांत निरीक्षण प्रतिवेदन जिला को समर्पित करने के निर्देश दिए हैं। उक्त बैठक में सिविल सर्जन, सुनील कुमार झा, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, आर के सिंह, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, डॉ विश्वकर्मा, डीपीएम, दयाशंकर निधि, यूनिसेफ के जिला संयोजक, प्रमोद कुमार झा सहित सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: