मधुबनी : मुहर्रम एवम सावन को लेकर पदाधिकारियों का अवकाश रद्द। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 3 अगस्त 2022

मधुबनी : मुहर्रम एवम सावन को लेकर पदाधिकारियों का अवकाश रद्द।

madhubani-dm-news
मधुबनी, जिला पदाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने आगामी मुहर्रम त्यौहार 2022 एवम सावन की अंतिम सोमवारी के आलोक में विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर अपने एक आदेश के तहत सभी जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों का अवकाश रद्द करने का आदेश जारी किया है l जिलाधिकारी ने कहा की इस वर्ष मुहर्रम का पर्व दिनांक-09.08.2022 ( मंगलवार) को चाँद के दृष्टिगोचर होने पर मनाये जाने की सूचना प्राप्त हुई है ,साथ ही 8 जुलाई को सावन की अंतिम सोमवारी भी हैl इस अवसर पर विधि-व्यवस्था एवं सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने हेतु जिला स्तर से बड़ी संख्या में संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ-साथ पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बल की भी प्रतिनियुक्ति किये जायेंगे l उक्त त्यौहार के अवसर पर सभी प्रकार के अवकाश को रद्द किये गए है l विशेष परिस्थिति में सम्बंधित अनुमंडल पदाधिकारी के अनुशंसा के आलोक में हीं जिलाधिकारी द्वारा अवकाश की स्वीकृति प्रदान की जाएगी l

कोई टिप्पणी नहीं: