रांची, 11 अगस्त, झारखण्ड प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि आजादी के 52 वर्षों तक जिनके वैचारिक मुख्यालय पर तिरंगा नहीं लहराया गया उन्हीं भाजपाईयों के द्वारा आजादी के 75 वें वर्षगांठ के मौके पर पर झारखण्ड के राजधानी रांची की सड़कों पर किसानों का छ्द्म रूप धर कर ट्रैक्टर रैली निकाल कर जनता को दिग्भ्रमित करने के प्रयास के अलावा कुछ भी नहीं है। श्री प्रसाद ने आज यहां कहा कि भाजपा को अभिनय कला में महारत हासिल है वो समय समय पर इसका प्रदर्शन करते रहे हैं झारखण्ड का सर्वोच्च सदन व सडकें इसका गवाह रहा है l इन्हें जनता के मुद्दों से कुछ लेना देना नहीं है lउन्होंने कहा कि इसके ठीक विपरीत मोदी सरकार की जन विरोधी नीतियों के विरुद्ध भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा 5 अगस्त, 2022 को आयोजित आंदोलन ने सामान्य जनभावनाओं को पूर्णतया प्रतिबिंबित किया। एक राष्ट्रव्यापी जायज विरोध को ‘काला जादू’ के रूप में कलंकित करने का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हताशापूर्ण प्रयास बेतहाशा बढ़ती कीमतों और बेरोजगारी को नियंत्रित करने में भाजपा सरकार की पूर्ण विफलता के कारण जन्म ले रही असुरक्षा की भावना को उजागर करता है।
गुरुवार, 11 अगस्त 2022
झारखण्ड : भाजपा का जनता को दिग्भ्रमित करने का प्रयास : कांग्रेस
Tags
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
Labels:
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें