केएल राहुल स्वस्थ, ज़िम्बाब्वे दौरे पर करेंगे टीम की कप्तानी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 11 अगस्त 2022

केएल राहुल स्वस्थ, ज़िम्बाब्वे दौरे पर करेंगे टीम की कप्तानी

rahul-completely-healthy-will-captain-the-team-on-zimbabwe
मुंबई, 11 अगस्त, भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल ज़िम्बाब्वे दौरे पर टीम की कप्तानी करेंगे। बीसीसीआई ने गुरुवार को यह घोषणा की। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ज़िम्बाब्वे दौरे के लिये टीम की घोषणा करते हुए कहा, “बीसीसीआई चिकित्सीय टीम ने केएल राहुल की स्थिति का जायज़ा लिया है और उन्हें ज़िम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय शृंखला के लिये स्वस्थ बताया है।” बोर्ड ने कहा, “चयनकर्ता समिति ने उन्हें टीम का कप्तान चुना है और शिखर धवन को उपकप्तान की ज़िम्मेदारी दी है।” इसके अलावा वाशिंगटन सुंदर और दीपक चहर को भी पूर्णत: स्वस्थ होने के बाद टीम में शामिल किया गया है। इस दौरे पर टीम के वरिष्ठ खिलाड़ियों को आराम दिया गया है जो 28 अगस्त से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होने वाले एशिया कप के लिये तैयारी करेंगे। तीन एकदिवसीय मैचों के लिए भारतीय टीम : केएल राहुल (कप्तान) शिखर धवन (उप-कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर। 

कोई टिप्पणी नहीं: