मधुबनी : पंचायतो के कार्य मे आएगी तेजी,जल्द पदस्थापित होंगे 208 राजस्व कर्मचारी। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 20 अगस्त 2022

मधुबनी : पंचायतो के कार्य मे आएगी तेजी,जल्द पदस्थापित होंगे 208 राजस्व कर्मचारी।

  • 25 एवम 26 अगस्त को  राजस्व कर्मचारियों के प्रमाणपत्रों की होगी जाँच।

madhubani-news
मधुबनी, सरकार के संयुक्त सचिव, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार, पटना द्वारा बिहार कर्मचारी चयन आयोग, पटना से प्राप्त अनुशंसा के आलोक में राजस्व कर्मचारी के पद पर नियुक्ति हेतु मधुबनी जिला के लिए कुल-208 सफल अभ्यर्थियों को विभाग द्वारा सफल कोटिवार अभ्यर्थियों की सूची उपलब्ध कराई गई है। विभागीय पत्र के आलोक में जिला पदाधिकारी,  द्वारा राजस्व कर्मचारी के पद पर नियुक्ति को लेकर सफल अभ्यर्थियों से एक शपथ पत्र प्राप्त कर नियुक्ति की कार्रवाई वाट्सन स्कूल में दिनांक-25.08.2022 एवं दिनांक-26.08.2022 तक 05 टेबुलों के माध्यम करने का निर्देश दिया गया।  साथ हीं नियुक्ति पदाधिकारी द्वारा मूल प्रमाण पत्र एवं सभी प्रमाण पत्र पत्रों के जांचोपरान्त प्रथम दृष्टया संतुष्ट हो जाने के उपरांत चयनित अभ्यार्थियों से इस आशय का शपथ पत्र लिए जाने का निर्देश है कि उनके द्वारा दिए गए प्रमाण पत्र सही है तथा गलत पाए जाने पर उनकी नियुक्ति रद्द कर दी जाएगी  इस प्रक्रिया के पश्चात हीं चयनित अभ्यर्थियों का औपबंधिक नियुक्ति पत्र निर्गत किए जाने का निर्देश दिया गया है।  सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार के निर्देश के आलोक में योगदान के पश्चात 3 महीने के अंदर उनके प्रमाण पत्र का सत्यापन कराकर ही नियुक्ति पत्र की संतुष्टि निर्गत की जाएगी 

कोई टिप्पणी नहीं: