विदिशा (मध्य प्रदेश) की खबर 08 अगस्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 8 अगस्त 2022

विदिशा (मध्य प्रदेश) की खबर 08 अगस्त

मुख्यमंत्री श्री चौहान के द्वारा कायाकल्प अभियान का शुभारंभ किया गया

  • मुख्यमंत्री जी के द्वारा वनक्लिक के माध्यम से 50 लाख की राशि संस्था के खाते में डाली गई
  • श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला चिकित्सालय को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ

vidisha-news
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को भोपाल में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में संपूर्ण कायाकल्प अभियान का शुभारंभ किया। प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण विदिशा जिला मुख्यालय पर भी देखने के प्रबंध सुनिश्चित किए गए। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखने, सुनने के प्रबंध श्रीमंत माधव राव सिंधिया शासकीय जिला चिकित्सालय में किए गए हैं। इस अवसर पर श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला चिकित्सालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एके उपाध्याय समेत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी एवं आमजन मौजूद रहे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान के द्वारा प्रदेश की विभिन्न शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं को मरीजों की अच्छी देखरेख, स्वास्थ्य संस्थाओं के रखरखाव, लैब एवं उपकरणों के आधुनिकीकरण स्वच्छ वातावरण, संस्था में वृक्षारोपण, वेस्ट मटेरियल का निष्पादन, पानी की निकासी एवं मरीजों के लिए मिलने वाली समस्त सुविधाओं के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर कायाकल्प अवार्ड पुरस्कार वितरित किए गए। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा श्रीमंत माधवराव सिंधिया शासकीय जिला चिकित्सालय विदिशा को मध्यप्रदेश में कायाकल्प अभियान का प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। कायाकल्प अवॉर्ड जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन अधीक्षक डॉ संजय खरे, जिला चिकित्सालय के आरएमओ डॉ प्रमोद मिश्रा को किया गया। जिसमें जिला चिकित्सालय विदिशा को स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र एवं 50 लाख रुपए की राशि संस्था के खाते में वन क्लिक के माध्यम से प्रदाय की गई। इसी प्रकार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नटेरन एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शमशाबाद को भी उत्कृष्ट कार्य करने पर कायाकल्प पुरस्कार दिया गया है। उक्त पुरस्कार  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बी ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर नीतू सिंह राय एवं शमशाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ वैभव मोदी द्वारा प्राप्त किया गया। जिसमें स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र एवं संस्था के खाते में एक-एक लाख रुपए की राशि मुख्यमंत्री जी के द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदाय की गई। 


नगर पालिका विदिशा के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद हेतु आम निर्वाचन सम्पन्न


vidisha-news
कलेक्टर एवं पीठासीन अधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव ने सोमवार को विदिशा नगर पालिका के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद की निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न कराई है। कलेक्टर श्री भार्गव ने एसएटीआई के कैलाश सत्यार्थी सभागृह में आयोजित निर्वा चन प्रक्रिया के तहत सबसे पहले अध्यक्ष पद के निर्वाचन प्रक्रिया सम्पादित की गई है। अध्यक्ष पद हेतु जिन दो अभ्यर्थियों श्रीमती ममता राजू दांगी और श्रीमती प्रीती राकेश शर्मा के द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए थे संवीक्षा कार्य में दोनों वैध पाए गए। मतदान उपरांत मतों की गणना कार्य सम्पन्न होने के पश्चात कलेक्टर एवं पीठासीन अधिकारी के द्वारा निर्वाचन परिणाम घोषित किया गया। तदानुसार भारतीय जनता पार्टी की अभ्यर्थी श्रीमती प्रीती राकेश शर्मा को 30 मत प्राप्त हुए हैं। इण्डियन नेशनल कांग्रेस की अभ्यर्थी श्रीमती ममता राजू दांगी को छह मत प्राप्त हुए थे। इस प्रकार विदिशा नगर पालिका अध्यक्ष पद पर भाजपा की अभ्यर्थी श्रीमती प्रीती राकेश शर्मा विजयी घोषित करते हुए निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया। कलेक्टर एवं पीठासीन अधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव के द्वारा अध्यक्ष पद की निर्वाचन प्रक्रिया सम्पूर्ण कराने के उपरांत उपाध्यक्ष पद की प्रक्रिया निर्धारित नियमों के तहत क्रियान्वित की गई। उपाध्यक्ष पद हेतु दो अभ्यर्थी श्री संजय दिवाकीर्ति और श्री धर्मेन्द्र बाबूलाल यादव के नाम निर्देशन पत्र वैध पाए जाने के उपरांत मतदान प्रक्रिया आयोजित की गई थी तत्पश्चात मतगणना कार्य सम्पन्न होने के बाद कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव के द्वारा निर्वाचन परिणाम की घोषणा की गई तदानुसार संजय दिवाकीर्ति को 32 मत प्राप्त हुए हैं वहीं श्री धमेन्द्र बाबूलाल यादव को सात मत प्राप्त होने पर श्री संजय दिवाकीर्ति को विजयी घोषित करते हुए निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया। गौरतलब हो कि विदिशा नगर पालिका के कुल 39 पार्षदों में से अध्यक्ष पद हेतु 36 पार्षदों के द्वारा मतदान किया गया है जबकि उपाध्यक्ष पद हेतु सभी 39 पार्षदों ने मतदान किया है। निर्वाचन प्रक्रिया को सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने हेतु सुरक्षा के दृष्टिकोण से तमाम प्रबंध सुनिश्चित किए गए थे। निर्वाचन परिणाम जारी होने तक पुलिस अधीक्षक डॉ मोनिका शुक्ला, अपर कलेक्टर वृन्दावनसिंह, एसडीएम गोपालसिंह वर्मा समेत अन्य विभागों के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे। 


जिला पंचायत का प्रथम सम्मिलन सम्पन्न, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित अन्य सदस्यों ने शपथ ली


vidisha-news
विदिशा जिला पंचायत का आज प्रथम सम्मिलन रविन्द्रनाथ टैगोर ऑडिटोरियम भवन में सम्पन्न हुआ है। कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने जिला पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित सभी सदस्यों को शपथ दिलाई है।शपथ ग्रहण समारोह कार्यकम को संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती गीता कैलाश रघुवंशी ने कहा कि सभी के सहयोग से जिले में विकास की नई इबारत लिखने में हम कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे उन्होंने कहा कि समय पर कार्यों को कर जिले के विकास की गति को और आगे बढाएंगे उन्होंने सहयोग और संगठन के नए सूत्रपात कर हर क्षेत्र में विदिशा जिले को अव्वल लाने का प्रयास किया जाएगा। विधायक श्री शशांक भार्गव ने जिला पंचायत के नवनिर्वाचित सदरस्यों से कहा कि जिला पंचायत का कार्य पूरे जिले में खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में पात्रताधारियों तक पहुंचाना है। इस कार्य में किसी भी प्रकार की त्रुटि व विलम्ब ना हो इसके लिए उन्होंने मानिटरिंग की नई व्यवस्था ईजाद करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत के सभी सदस्य व पदाधिकारी सभी के प्रति समान व्यवहार अपना कर नई प्रेरणाआ का सूत्रपात करेंगे। निर्वतमान जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी ने कहा कि ग्रामीण विकास का जिला पंचायत आईना है उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में कार्य करने की अनेक संभावनाएं होती है। हरेक विभागों से समन्वय व सौहार्द्र पूर्ण व्यवहार कर हम ग्रामीण क्षेत्र के उन हितग्राहियों को लाभान्वित करने में पीछे ना रहें जो योजनाओं के वास्तविक हकदार है उन्होने अपने कार्यकाल में किए गए कार्यो पर भी प्रकाश डाला। विदिशा नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन ने पदभार ग्रहण कार्यक्रम में कहा कि गांव में विकास कर कायाकल्प करने में जिला पंचायत की महती भूमिका है। त्रि-स्तरीय पंचायतों में जिला पंचायत को ऐसे अनेक अधिकार प्राप्त हुए है जिनका क्रियान्वयन कर हम पात्रताधारियों को त्वरित लाभ दिला सकते है। उन्होंने कहा कि गांव व परिवार के विकास के लिए जीवन स्तर में सुधार लाना अतिआवश्यक है इन कार्यो में शासन की अनेक योजनाओं का हम बेहतर ढंग से क्रियान्वयन कर त्वरित लाभ दिलाने के सफल प्रयास कर सकते है। कार्यक्रम को कॉ-आपरेटिव बैंक के पूर्व अध्यक्ष श्री श्यामसुन्दर शर्मा ने भी सम्बोधित किया। कलेक्टर श्री भार्गव ने अपने उद्बोधन में कहा कि नवनिर्वाचित पदाधिकारी व सदस्य हम सब मिलकर त्रि-स्तरीय पंचायत की अवधारणा के बेहतर सदोहरण जिला ही नहीं बल्कि प्रदेश स्तर पर प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने कहा कि हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम सब विदिशा जिले को विकास की केन्द्र धूरि बनाते हुए प्रदेश में अव्वल स्थान बनाएं रखे। जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट ने स्वागत भाषण का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। शपथ ग्रहण कार्यक्रम को जिला पंचायत के पूर्व सदस्य श्री कैलाश रघुवंशी ने भी सम्बोधित किया। रविन्द्रनाथ टैगोर सांस्कृतिक भवन में सम्पन्न हुए शपथ ग्रहण कार्यक्रम में पूर्व मंत्री श्री राघवजी, पूर्व सांसद श्री लक्ष्मीनारायण यादव, विदिशा नगरपालिका के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के अलावा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री दरयाब सिंह कुर्मी समेत अन्य सभी सदस्य तथा जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, पुलिस अधीक्षक डॉ मोनिका शुक्ला समेत विभिन्न विभागो के अधिकारी, कर्मचारी, मीडियाकर्मी मौजूद रहें। कार्य का संचालन दीप्ति शुक्ला ने किया। वहीं आगंतुको के प्रति आभार सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक डॉ पीके मिश्रा के द्वारा व्यक्त किया गया। 


टीकाकरण अभियान 16 से 31 तक


स्वास्थ्य विभाग द्वारा डिप्थीरिया एवं टिटनेश से बचाव हेतु टीकाकरण अभियान के तहत कार्यो का संपादन स्कूल एवं आंगनबाडी केन्द्रों मेंं संपादित किया जाएगा कि जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एके उपाध्याय ने बताया कि 16 से 31 अगस्त तक जिले में विशेष टीकाकरण अभियान का संचालन दो चरणों में किया जाएगा। प्रथम चरण 16 से 23 अगस्त तक में स्कूल के दस एवं 16 वर्ष आयु के बालक बालिकाओं के लिए टीडी वैक्सीन लगाया जाएगा वहीं द्वितीय चरण जिसका क्रियान्वयन 24 से 31 अगस्त तक आंगनबाडी केन्द्रो में पांच से छह वर्ष के बच्चों को डीपीटी एवं छूटे हुए बच्चों के मोपअप राउण्ड चलाकर टीडी का वैक्सीन लगाया जाएगा। 


ग्रीष्मकालीन मूंग उपार्जन


मध्यप्रदेश किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा दिए गए निर्देशानुसार वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन मूंग उपार्जन 8 अगस्त 2022 से 30 सितंबर 2022 तक किया जाएगा। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उपसंचालक श्री पीके चौकसे ने बताया कि कृषकबंधु कराए गए पंजीयन अनुसार उपार्जन केंद्रों पर  ग्रीष्मकालीन मूंग उपार्जित कराएं। उन्होंने बताया कि विदिशा जिले में विकासखंड क्रमशः विदिशा, ग्यारसपुर एवं नटेरन के किसान शक्ति वेयर हाउस चिरोडिया, अहमदपुर रोड विदिशा एवं विकासखंड क्रमशः बासौदा, कुरवाई, सिरोंज एवं लटेरी के कृषक जमुनादेवी वेयरहाउस, जीवाजीपुर बासौदा में मूंग उपार्जन कराएंगे। कृषकों से अनुरोध किया गया है कि वह एसएमएस प्राप्त होने के उपरांत ही उपार्जन केंद्र पर जाएं। अधिक जानकारी हेतु कंट्रोल रूम दूरभाष क्रमांक 27592-233153 है। 

कोई टिप्पणी नहीं: