विदिशा (मध्य प्रदेश) की खबर 12 अगस्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 12 अगस्त 2022

विदिशा (मध्य प्रदेश) की खबर 12 अगस्त

मृतक की पत्नी व घायलों को आर्थिक सहायता राशि के चेक प्रदान


मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा लटेरी के जंगल में घटित घटना में मृतक के परिजन व घायलों को आर्थिक सहायता राशि दिए जाने की घोषणा की गई थी। मुख्यमंत्री सहायता कोष से प्राप्त राशि के चेक आज जिला प्रशासन द्वारा मृतक की पत्नी व घायलों को प्रदान कराए गए हैं। गौरतलब हो कि 9 अगस्त को लटेरी तहसील के ग्राम खटियापुरा में वन कर्मी एवं आदिवासियों के बीच हुई गोलीबारी की घटना में श्री चौन सिंह भील पुत्र सरदार सिंह की मृत्यु हो जाने पर मृतक की पत्नी श्रीमती मुन्नीबाई को 25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता एवं गंभीर रूप से घायल चार लोग श्री महेंद्र सिंह पुत्र श्री सरदार सिंह भील, श्री रोड जी पुत्र श्री कोमल सिंह, श्री भगवान सिंह पुत्र श्री पर्वत सिंह और श्री सुनील पुत्र सरदार सिंह प्रत्येक को क्रमशः पांच- पांच लाख की आर्थिक सहायता राशि के चेक प्रदान किए गए हैं।


15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी


मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग के उप सचिव श्री मेहताब सिंह जी के द्वारा प्रदेश में 15 अगस्त 2022 को स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजन के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। 15 अगस्त 2022 को स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम अनुसार कार्यक्रम की रूपरेखा निर्धारित की गई है। राज्य स्तर से प्राप्त दिशा-निर्देश अनुसार राज्य स्तर, जिला, जनपद पंचायत, ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें राज्य स्तर पर माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रातः 9रू00 बजे के पूर्व शौर्य स्मारक में पुष्प अर्पित किए जाएंगे। तत्पश्चात प्रातः 9रू00 बजे माननीय मुख्यमंत्री जी मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में ध्वजारोहण करेंगे एवं प्रदेश की जनता को संबोधित करेंगे। पुलिस, एसएएफ, सीआईएसएफ, जेल गार्ड होमगार्ड, एनसीसी एवं स्काउट गाइड की संयुक्त परेड आयोजित की जाएगी। संयुक्त परेड द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी को गार्ड ऑफ ऑनर किया जाएगा। जिला स्तर पर माननीय विधानसभा अध्यक्ष, मंत्री, कलेक्टर द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा एवं राष्ट्रगान का गायन किया जाएगा। जिलेवार सूची सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा प्रथक से प्रेषित की जाएगी। पुलिस, होमगार्ड्स, एसएएफ, एनसीसी इत्यादि द्वारा परेड का आयोजन किया जाएगा। मुख्य अतिथि द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन किया जाएगा। संदेश के अलावा कोई भाषण नहीं किया जाएगा। कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वज की गरिमा सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। जनपद पंचायत मुख्यालय में जनपद अध्यक्ष द्वारा औपचारिक रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा तथा समारोह में सामूहिक राष्ट्रगान गाया जाएगा। ऐसी नगर पालिका या नगर परिषद जिनका मुख्यालय ब्लॉक मुख्यालय पर नहीं है, उनमें माननीय अध्यक्ष नगर पालिका या नगर परिषद द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा और समारोह में राष्ट्रगान गाया जाएगा। पंचायत मुख्यालय में सरपंच द्वारा औपचारिक रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा और समारोह में राष्ट्रगान गाया जाएगा। जिले से संबंधित सभी माननीय संसद सदस्य विधायक गण महापौर पार्षद एवं अन्य नागरिकों को सम्मान पूर्वक आमंत्रित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। सभी शासकीय कार्यालयों, शिक्षण संस्थाओं में पूर्व वर्ष के अनुसार प्रातः 8 बजे या उसके पूर्व ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। तत्पश्चात सांस्कृतिक या साहित्यिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सभी शिक्षण संस्थाओं में मौसम का ध्यान रखते हुए प्रातः काल प्रभातफेरी का आयोजन किये जाने के निर्देश भी दिए गए हैं। कॉलेज या स्कूल खेलकूद अन्य प्रकार के कौशलों का प्रदर्शन अंतर विद्यालय स्तर पर वाद-विवाद प्रतियोगिताएं, 15 अगस्त के महत्व पर चुने हुए छात्र-छात्राओं द्वारा वार्ता, राष्ट्रीय एकता लघु बचत जनसंख्या स्थिरीकरण स्वच्छता अभियान एवं पुरस्कारों प्रमाणपत्रों मेडल आदि का वितरण इत्यादि कार्यक्रम में सम्मिलित किए जाएं। वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी आयोजित किया जाए। इस कार्यक्रम का प्रभावी रूप से संपन्न कराने में वन विभाग का आवश्यक सहयोग प्राप्त किया जाए। स्कूल, कॉलेजों में जिलाध्संभाग एवं राज्य स्तर पर राष्ट्रीय एकता का समूह गान आयोजित किए जाएंगे। जिला मुख्यालय पर स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन भी किया जाएगा। विभिन्न समारोहों में ध्वनि विस्तारक यंत्र (लाउडस्पीकर) का उपयोग किया जाता है और उस पर गानों के रिकार्ड बजाए जाते हैं तो गानों का चयन सुरुचिपूर्ण और समयोचित होना चाहिए। विभिन्न समाचार पत्रों में स्वतंत्रता दिवस पर जारी किए जाने वाले विज्ञापनों को स्वतंत्रता संग्राम के संदेशों पर केंद्रित किया जाएगा एवं विज्ञापनों को इस प्रकार नियोजित किया जाए कि 15 अगस्त 2022 को प्रदेश के समाचार पत्रों में प्रायः सभी विभिन्न शहीदों तथा विशेष रूप से मध्यप्रदेश के शहीदों के संबंध में संदेश प्रसारित हो। कार्यक्रम स्थल पर प्राथमिक चिकित्सा की आवश्यक व्यवस्था अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए। स्वतंत्रता दिवस 2022 के अवसर पर प्रदेश में स्थित मुख्य सार्वजनिक भवनों एवं राष्ट्रीय महत्व की इमारतों में 14 एवं 15 अगस्त 2022 की रात्रि में प्रकाश की व्यवस्था की जाए। इस संबंध में होने वाला व्यय संबंधित प्रशासकीय विभाग अपने विभागीय बजट से करेंगे। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, कारगिल में शहीद हुए सैनिकों के परिवारों एवं प्रदेश के लोकतंत्र सेनानियों को सम्मान पूर्वक आमंत्रित किया जाए एवं वृद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को जिला कलेक्टर अथवा उनके द्वारा नामित प्रतिनिधि घर जाकर साल श्रीफल से सम्मानित करेंगे।


तिरंगा रैली आयोजित, महापुरूषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर किया नमन

  • शासकीय कन्या अगृणी महाविद्यालय द्वारा किया गया तिरंगा रैली का आयोजन

vidisha-news
आजादी का अमृत महोत्सव में हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत शासकीय कन्या अग्रणी महाविद्यालय द्वारा आज शुक्रवार को तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। महाविद्यालय द्वारा निकाली गई तिरंगा रैली महाविद्यालय से स्वामी विवेकानंद चौराहा तक आयोजित की गयी। जिसमें एनसीसी कैडेटस एवं छात्राओं समेत महाविद्यालय स्टाफ हाथो में तिरंगा लिये हुये वंदे मातरम का जय घोष के साथ स्वामी विवेकानंद चौराहा पहुंचे। इस अवसर पर आमजनों को तिरंगे का महत्व समझाया गया एवं तिरंगा घर में किस तरह से लगाना है की विस्तृत जानकारी दी गयी।  तिरंगा रैली मैं मौजूद छात्राओं ने स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा की साफ सफाई कर माल्यार्पण किया एवं उनको नमन किया गया। साथ ही रैली वापिसी में चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा की साफ सफाई कर माल्यार्पण किया गया। वहीं इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में रंगोली भी बनायी गयी। इस मौके पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. मंजू जैन ने कहा कि इस वर्ष आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में महापर्व मनाया जा रहा है। जिसमें हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा एवं अन्य कार्यक्रम महाविद्यालय में आयोजित किये जा रहे है। रैली व अन्य कार्यक्रमों में एनसीसी की छात्राओं एवं महाविद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।


नेशनल लोक अदालत 13 अगस्त को, श्री पालीवाल करेंगे जिला एवं सत्र न्यायालय विदिशा में लोक अदालत का शुभारंभ


आज शनिवार की प्रातः 10रू30 बजे से नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया है। नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ जिला एवं सत्र न्यायालय विदिशा में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अचल कुमार पालीवाल द्वारा संपन्न किया जाएगा। शनिवार 13 अगस्त 2022 को जिला न्यायालय विदिशा एवं तहसील न्यायालय गंजबासौदा, सिरोंज, कुरवाई एवं लटेरी में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त राजस्व न्यायालयों, एमपीईबी, नगर पालिका परिषद में भी नेशनल लोक अदालत का आयोजन होगा। नेशनल लोक अदालत में न्यायालयों में लंबित समस्त समझौता योग्य सिविल एवं आपराधिक प्रकरण तथा बैंकों के ऋण वसूली प्रकरण बीएसएनएल संपत्ति कर एवं जलकर के प्रीलिटिगेशन प्रकरणों के निराकरण हेतु विदिशा मुख्यालय में 13, गंजबासौदा में 7, सिरोंज में तीन, कुरवाई में दो एवं लटेरी में दो इस प्रकार कुल 27 खंडपीठों का गठन कर पीठासीन अधिकारी एवं सदस्यों को आमंत्रित किया गया है। नेशनल लोक अदालत के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु जिले के विभिन्न स्थानों पर बैनर लगाए गए हैं तथा विधिक साक्षरता शिविर के माध्यम से भी जानकारी आमजनो को दी जा रही है। शनिवार 13 अगस्त 2022 को आयोजित नेशनल लोक अदालत में न्यायालय में लंबित समझौता योग्य लगभग 2271 प्रकरण तथा लगभग 9058 प्रिलीटिगेशन प्रकरण निराकरण हेतु प्रस्तुत किए जा रहे हैं। लोक अदालत में मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा धारा 138 एनआई एक्ट, पारिवारिक मामले समझौता योग्य एवं सिविल मामलों का निराकरण हेतु प्रस्तुत किया जा रहा है।


नदी में वही महिला का सफल रेस्क्यू


vidisha-news
ग्राम खजूरिया थाना कुरवाई जिला विदिशा निवासी 35 वर्षीय श्रीमती सोनम दांगी पत्नी श्री कल्याण सिंह दांगी गुरुवार को मायके जाने के दौरान रात्रि करीब आठ बजे मोटरसाइकिल फिसल जाने के चलते पुल से नदी में गिर गई थी, जिससे वह काफी दूर बह गई थीं। होमगार्ड की रेस्क्यू टीम एवं स्थानीय लोगों की मदद से उक्त महिला की जान बचाई गई है। वर्तमान में महिला अस्पताल में भर्ती है और खतरे से बाहर है। गौरतलब हो कि श्रीमती सोनम दांगी अपने भाई के साथ शुक्रवार 11 अगस्त को ग्राम पड़रिया जा रही थीं। इस दौरान वह बेतवा नदी बर्रीघाट पुल से मोटरसाइकिल फिसल जाने से बेतवा नदी में गिर गईं और नदी के बहाव में बह गई थीं। सूचना प्राप्त होने पर रात्रि में ही होमगार्ड की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन कर 5 तैराकों की मदद से महिला को लाइफ जैकेट पहनाकर सुरक्षित वापिस ला रहे थे इसी दौरान नदी में तेज बहाव के चलते होमगार्ड की मोटर वोट पलट गई, जिसमें सभी 5 जवान एवं महिला नदी में बह गए। उक्त महिला लाइफ जैकेट पहने हुए थी जिसके चलते वह एक लकड़ी के सहारे 16 किलोमीटर नदी में बहते हुए ग्राम राजखेड़ा तक पहुंच गईं। राजखेड़ा में लोकल वर्कर्स एवं आम नागरिकों ने देखा कि नदी के किनारे एक महिला पेड़ को पकड़े हुए हैं। स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू टीम ने महिला को सुरक्षित किनारे पर लाया गया और रेस्क्यू ऑपरेशन सफल हुआ है। वर्तमान में महिला हाइपोथर्मिया से पीड़ित होने के कारण अस्पताल में भर्ती है, परंतु खतरे से बाहर है।

कोई टिप्पणी नहीं: