विदिशा (मध्य प्रदेश) की खबर 14 अगस्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 15 अगस्त 2022

विदिशा (मध्य प्रदेश) की खबर 14 अगस्त

प्रभारी मंत्री ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे


vidisha
विदिशा जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त मुख्य समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चिकित्सा शिक्षा एवं भोपाल गैस त्रासदी, राहत तथा पुर्नवास मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ध्वजारोहण कर परेड़ की सलामी लेंगे। मुख्य समारोह स्थल पुलिस परेड़ ग्राउण्ड पर मिनिट टू मिनिट आयोजित होने वाले कार्यक्रमो जानकारी देते हुए कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने बताया कि 15 अगस्त की प्रातः 8.59 बजे मुख्य अतिथि का आगमन, प्रातः नौ बजे ध्वजारोहण एवं राष्ट्रीय गान, प्रातः 9.05 बजे परेड का निरीक्षण, प्रातः 9.10 बजे मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन, प्रातः 9.25 बजे मध्यप्रदेश गान, 9.30 बजे मार्चपास्ट, प्रातः 9.40 बजे छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम  प्रातः 10.10 बजे से मुख्य अतिथि के द्वारा पुरस्कारों का वितरण किया जाएगा।


उपस्थिति के निर्देश

स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउड पर सभी विभागो के अधिकारियों, कर्मचारियों को उपस्थित होने के निर्देश प्रसारित किए गए है। इसी प्रकार आमजनों से अपील की गई है कि पुलिस परेड ग्राउण्ड पर प्रातः नौ बजे झंडावंदन के समय अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं।


प्रभारी मंत्री का दौरा कार्यक्रम


 स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त मुख्य समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चिकित्सा शिक्षा एवं भोपाल गैस त्रासदी, राहत तथा पुर्नवास मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग सोमवार 15 अगस्त को विदिशा आएंगे ओर जिला मुख्यालय पर आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम सहित अन्य कार्यक्रमोंं में शामिल होंगे।  प्रभारी मंत्री श्री सारंग का प्राप्त दौरा कार्यक्रम अनुसार सोमवार 15 अगस्त की प्रातः 7.15 बजे भोपाल से विदिशा के लिए प्रस्थान कर 8.15 बजे विदिशा के सर्किट हाउस में आगमन, प्रातः 8.45 बजे नीमताल चौराहा पर स्थित गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण, 8.50 बजे शहीद ज्योति स्तंभ पर पुष्पचक्र अर्पित करेंगे। इसके  पश्चात् प्रातः 8.55 बजे पुलिस ग्राउण्ड पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। प्रभारी मंत्री श्री सारंग प्रातः नौ बजे स्वतंत्रता दिवस ध्वजारोहण समारोह में सम्मिलित होकर जिला मुख्यालय के मुख्य कार्यक्रम में ध्वजारोहण करेंगे इसके पश्चात् पूर्वान्ह 10.45 बजे सीएम राइज स्कूल बरईपुरा में आयोजित मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रभारी मंत्री श्री सारंग पूर्वान्ह 11.15 बजे विदिशा से भोपाल के लिए रवाना होंगे।


मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम


चिकित्सा शिक्षा एवं भोपाल गैस त्रासदी, राहत तथा पुर्नवास मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग पूर्वान्ह 10.45 बजे सीएम राईज स्कूल बरईपुरा में आयोजित मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में  शामिल होंगे।


15 अगस्त को शुष्क दिवस घोषित


कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव ने संपूर्ण विदिशा जिले में स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त  के पावन पर्व पर एक दिन सोमवार को सम्पूर्ण जिलें में शुष्क दिवस घोषित करने का आदेश जारी कर दिया है। कलेक्टर श्री भार्गव द्वारा जारी आदेश का हवाला देते हुए जिला आबकारी अधिकारी श्री शैलेश जैन ने बताया कि 15 अगस्त को जिले की समस्त कम्पोजिट देशी , विदेशी मदिरा दुकानों से मदिरा विक्रय एवं मद्य-भण्डागारों से मदिरा परिवहन निषिद्ध किया गया है। जारी आदेश का पालन कडाई से सुनिश्चित कराने हेतु संबंधितों को ताकिद किया गया है। 


रोशनी से जगमगाएंगे


स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के पावन पर्व पर जिले के सभी शासकीय सार्वजनिक भवनों एवं राष्ट्रीय महत्व की इमारतों पर प्रकाश की व्यवस्था करने के निर्देश सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी किए गए है कि जानकारी देते हुए कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने बताया कि प्रकाश की व्यवस्था 14 अगस्त की सायंकाल तक पूर्ण कर ली जाए। 

कोई टिप्पणी नहीं: