लाइव आर्यावर्त संवाददाता ,जमशेदपुर ,24 सितम्बर। कुड़मी आंदोलन और अन्य अज्ञात कारणों से विगत कुछ दिनों से रेल सेवा बुरी तरह प्रभावित हुई है , जिसकी वजह से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार को टाटानगर रेलवे स्टेशन पर हैरान परेशान यात्री किंकर्तव्यविमूढ़ की स्थिति में बेबस नजर आए। पितृपक्ष माह होने की वजह से टाटा से गया जाने वाले काफी यात्री टाटानगर रेलवे स्टेशन पर 12875 नीलांचल एक्सप्रेस का इंतजार करते देखे गए परन्तु नीलांचल के रुट डाइवर्ट कर चलाने की वजह से उन्हें मायूस होकर वापस घर लौटना पड़ा या किसी तरह बस में सफर करना पड़ रहा है। ट्रेनों के रद्द होने की वजह से बसों में भी सीटें नहीं मिल पा रही है। टाटानगर स्टेशन में एस के प्रसाद नामक यात्री ने लाइव आर्यावर्त को बताया कि उन्हें पिंडदान के लिए गया जान था ,वहां होटल आदि भी बुक कर लिया गया था ,सारी व्यवस्था हो चुकी थी परन्तु नीलांचल एक्सप्रेस के मार्ग बदल कर परिचालन के कारण नहीं जा पा रहे हैं और उन्हें परेशानी के साथ आर्थिक नुकसान भी सहना पड़ रहा है।लाइव आर्यावर्त ने चक्रधरपुर ,खड़गपुर और खुर्दा रोड के रेल मंडल प्रबंधक कार्यालय से इस विषय पर जानकारी चाही परन्तु कोई प्रतिउत्तर नहीं मिल पाया।
शनिवार, 24 सितंबर 2022

जमशेदपुर : ट्रेन रद्द,परेशान यात्री ,अधिकारी मौन
Tags
# जमशेदपुर
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें