पटना : विरोधियों के बीच खौफ पैदा कर देने में सफल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 22 सितंबर 2022

पटना : विरोधियों के बीच खौफ पैदा कर देने में सफल

patna-news
पटना. पटना नगर निगम का चुनाव दूसरे चरण में है जिसकी की नामांकन प्रक्रिया 16 सितंबर से शुरू हो चुकी है जो 24 सितंबर तक चलेगी.आज वार्ड संख्या 22A के उमेश कुमार उर्फ उमेश चौधरी जी ने नामांकन पत्र दाखिल किये.इस अवसर पर हजारों की संख्या में समर्थक शामिल हुए.बाद में आचार संहिता का पालन किये और समर्थकों की संख्या कम कर दिये.ढोलक के साथ आकर्षक प्रदर्शन कर विरोधियों के बीच खौफ पैदा कर देने में सफल हो गए. वार्ड संख्या 22A के उमेश कुमार उर्फ उमेश चौधरी जी ने नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद कहा कि पिछले 5 साल के दरम्यान हमने सामाजिक कार्य जोरदार ढंग से किया है और इसी तरह करते ही रहेंगे.मेरे सामने जीत और हार का कोई भी  मतलब नहीं है.परंतु उन्होंने कहा कि पटना नगर निगम के तहत अधिकृत जनप्रतिनिधि ही काम कर सकते हैं, जो जनता का आशीर्वाद से चुनाव जीते हैं.इसके आलोक में वार्ड संख्या 22A के सुधि मतदाताओं ने मन बना लिए हैं कि सक्षम जनप्रतिनिधि उमेश कुमार उर्फ उमेश चौधरी को मत देकर विजयी बना देंगे. उन्होंने कहा कि  मैं (उमेश कुमार उर्फ उमेश चौधरी) जनता के बीच में काम करता हूं और करने का वादा करता हूं. इधर दीघा में डेंगू बीमारी का प्रसार तेज है. यहां चुनाव के कारण फॉगिंग नहीं हो रहा है. इसके कारण लोगों के बीच में आक्रोश व्याप्त है.दूसरी लोगों के बीच पेयजल की किल्लत है. दूसरे चरण में पटना नगर निगम, भागलपुर नगर निगम, मुजफ्फरपुर नगर निगम के अलावा दो नगर परिषद और 49 नगर पंचायत सहित कुल 68 नगर निकायों में नामांकन कर सकेंगे.प्रत्याशियों को 24 सितंबर तक नामांकन का मौका मिलेगा. इस चरण में नामांकन पत्रों की जांच 25 व 26 सितंबर को की जाएगी.राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) नाम वापसी का मौका 27-29 सितंबर तक देगा. प्रत्याशियों को 30 सितंबर को सिंबल आवंटित करने के साथ ही जोरदार प्रचार-प्रसार शुरू हो जाएगा.दूसरे चरण का मतदान 20 अक्टूबर को होगा, जबकि मतगणना 22 अक्टूबर को कराई जाएगी. शुक्रवार से नगर निकायों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. उसमें पटना नगर निगम, आरा नगर निगम, सासाराम नगर निगम, बिहारशरीफ नगर निगम, गया नगर निगम, छपरा नगर निगम, मुजफ्फरपुर नगर निगम, मोतिहारी नगर निगम, बेतिया नगर निगम, सीतामढ़ी नगर निगम, दरभंगा नगर निगम, समस्तीपुर नगर निगम, पूर्णिया नगर निगम, कटिहार नगर निगम, मुंगेर नगर निगम और भागलपुर नगर निगम शामिल है. साथ ही दो नगर परिषद बखरी और नगर परिषद सिवान में नामांकन होगा। इसके अलावा 49 नगर पंचायतें हैं.a

कोई टिप्पणी नहीं: