किशनगंज : बालिका गृह के साफ-सफाई की व्यवस्था ठीक पायी गई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 1 सितंबर 2022

किशनगंज : बालिका गृह के साफ-सफाई की व्यवस्था ठीक पायी गई

kishanganj-news
किशनगंज: श्री श्रीकांत शास्त्री भा०प्र०से०, जिला पदाधिकारी, किशनगंज के द्वारा बालिका गृह, किशनगंज का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान बालिका गृह के साफ-सफाई की व्यवस्था ठीक पायी गई. बालिका गृह में कुल 49 बच्चें आवासित है, जिसमें 45 बच्चों की उपस्थिति कराई गयी.बताया गया कि एक बच्ची अररिया कोर्ट गई है तथा एक बच्ची बेगूसराय जिले की है जिसे 06रू00 बजे पूर्वाह्न में रिलीज की जा चुकी है. बालिका गृह के वार्डन के द्वारा दो बच्ची के बेथल मिशन स्कूल जाने की सूचना दी गई. निरीक्षण के क्रम में बच्चों से खान-पान के संबंध में पूछताछ की गई. बच्चों द्वारा खान-पान के संबंध में अपनी संतुष्टि जाहिर की गई . निरीक्षण के दौरान शिकायत प्राप्त हुई कि बालिका गृह में महिला चिकित्सक का नियमित विजिट नहीं होता है. मौके पर उपस्थित असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, किशनगंज को मामले में ध्यान देने का निर्देश दिया गया.

कोई टिप्पणी नहीं: