प्रतापगढ़ : मोबाईल वाहन से विधिक जागरूकता का आगाज़ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 21 सितंबर 2022

प्रतापगढ़ : मोबाईल वाहन से विधिक जागरूकता का आगाज़

mobile-van
प्रतापगढ़/ 20 सितम्बर, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार सस्ता, शीघ्र एवं सुलभ न्याय आमजन को आसानी से मिल सके इसके लिए निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति के लिये सचल विधिक सेवा केन्द्र व मोबाईल वाहन से गांव -गांव, ढाणी-ढाणी जाकर आम जन को समाज मंे व्याप्त सामाजिक बुराईयों यथा बाल विवाह, कन्या भू्रण हत्या, डाकन प्रथा निषेध, मोटरवाहन अधियनियम इत्यादि से जुडे विभिन्न कानूनी प्रावधानों की जानकारी प्रदान करने हेतु मोबाईल वाहन के माध्यम से आम जन में जागरूकता का संचार हो सके इसी उद्धेश्य से प्राधिकरण के सचिव शिव प्रसाद तम्बोली (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) प्रतापगढ के निर्देशानुसार आज प्राधिकरण स्टॉफ द्वारा प्रतापगढ़ क्षेत्र में दौरा ंिकया गया। प्राधिकरण के सचिव तम्बोली ने जानकारी देते हुए बताया कि मोबाईल वाहन के माध्यम से आज के निर्धारित कार्यक्रम अनुसार ग्राम सिद्धपुरा, कुलमीपुरा, धमोत्तर, बारावरदां, मेरियाखेड़ी आदि स्थानों पर विभिन्न विधिक सेवा कार्यक्रमों की जानकारियों से संबंधित पेम्पलेटस् का वितरण ग्रामीण लोगों को जागरूक किया गया एवं मोबाईल वाहन के साथ स्टॉफ ने आम जन द्वारा पूछे प्रश्नों का सामान्य तरिके से जवाब दिया और उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया।  इसी के साथ वर्तमान में गोवंश में चल रही लम्पी वायरस बीमारी के उपचार के बारे में भी लोगों को टीका लगवाने हेतु प्रेरित ंिकया और बीमारी के ईलाज हेतु बेहद सरल तरिके से आयुर्वेदिक औषधी का स्वयं घर पर ही बनाये जाने का तरीका भी विडियो के माध्यम से बताया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: