प्रतापगढ़ : ग्राम सियाखेड़ी में जागरूकता शिविर का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 20 सितंबर 2022

प्रतापगढ़ : ग्राम सियाखेड़ी में जागरूकता शिविर का आयोजन

  • कृषि, पशुपालन एवं उद्यान विभाग ने आमजन को प्रदान की विभिन्न जानकारियाँ 
  • नालसा की गरीबी उन्मूलन योजना के तहत कैम्प का आयोजन

legal-awareness
प्रतापगढ़ , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतापगढ़ एवं कृषि, पशुपालन और उद्यान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली की गरीबी उन्मूलन योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु शिविर का आयोजन ग्राम सियाखेड़ी में किया गया जिसमें उपस्थित आमजन को कृषि, पशुपालन एवं उद्यानिकी से संबंधित विभिन्न जानकारियां प्रदान की गईं।  नालसा की गरीबी उन्मूलन से संबंधित योजना के तहत विरावली में कृषि विभाग, उद्यान विभाग, पशुपालन विभाग एवं बड़ोदा स्वरोजगार केन्द्र प्रतापगढ़ के अधिकारी के साथ पंचायत भवन में शिविर का आयोजन किया गया जहां पर ग्रामीणों को बताया गया कि सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर किस प्रकार गरीबी उन्मूलन किया जा सकता है। उपस्थित अधिकारीगण द्वारा अपने-अपने विभाग की सरकारी योजनाओं को आमजन के सामने रखा गया और उन्हें प्रेरित किया गया। सहायक निदेशक कृषि एवं उद्यान विभाग द्वारा बगीची लगाना, मधुमक्खी पालन के लिए किसानों को प्रेरित किया गया। उपस्थित काश्तकारों को कृषि विभाग के अधिकारी श्री ब्रिजवासी मीणा ने खेत तलाई (फार्म पोण्ड) के बारे में विस्तृत जानकारी दी और इस संबंध में सरकार द्वारा प्रदान किये जाने वाले अनुदान के बारे में बताया। श्री नन्द किशोर प्रजापत, सहायक कृषि अधिकारी मुख्यालय स्वरूपगंज द्वारा फव्वारा सिंचाई, ड्रिप सिंचाई व तार-बंदी के बारे में भी जानकारी प्रदान की। काश्तकारों द्वारा खेत तलाई योजना में अपनी रूचि दिखाई गई।  सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रतापगढ़ श्री शिवप्रसाद तम्बोली ने कृषि के संबंध में सरकारी योजनाओं की जानकारी दी और गोबर गैस प्लांट, देशी कीटनाशक, बीजोपचार, एम.वी. एक्ट, डाकन प्रथा, मृत्यु भोज, मधुमक्खी पालन, बाल विवाह, वर्मी कम्पोस्ट आदि के बारे में भी बताया। साथ ही उपस्थित कृषकों को वर्तमान में चल रहे लम्पी स्कीन रोग के विषय में जानकारी प्रदान की तथा पशुओं को आयुर्वेदिक उपचार के माध्यम से इस रोग से सुरक्षित रखने के तरीके बताए गए। माननीय रालसा के एक्शन प्लान के अनुसार उपस्थित आमजन को साइबर क्राइम रोकने व इससे बचाव के उपाय भी बताए गए।  शिविर में बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान से सुश्री अंशिका बाथरा द्वारा सिलाई, अगरबत्ती निर्माण, देशी खाद निर्माण, कशीदाकारी आदि प्रशिक्षणों के बारे में जानकारी दी।  आयोजित शिविर में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रतापगढ़, श्री रमेश चन्द्र सरपंच ग्राम पंचायत सियाखेड़ी, श्री बृजवासी मीणा सहायह निदेशक कृषि/उद्यानिकी विभाग, प्रतापगढ़ (राज.), श्री नन्दकिशोर प्रजापत सहायक कृषि अधिकारी स्वरूपगंज, श्री राजेन्द्र प्रसाद व्यास सहायक कृषि अधिकारी प्रतापगढ़, श्री दशरथ कुमार धाकड़ कृषि पर्यवेक्षक आदि उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं: