पटना, भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि बेगूसराय आतंकी घटना में गिरफ्तार चारो अपराधियों के भाजपा कनेक्शन के प्रमाण सामने आने लगे हैं. इस आतंकी घटना मेें शामिल नागा सिंह स्थानीय भाजपा नेता का बेटा है. चारों अपराधी किसी न किसी रूप में भाजपा से ही जुड़े हुए हैं. हमने पहले ही आशंका जाहिर की थी कि बेगूसराय की घटना को समाज और खासकर दलितों-गरीबों के बीच आतंक फैलाने के इरादे अंजाम दिया गया था. भाजपा सांसद गिरिराज सिंह व राकेश कुमार सिन्हा अपराधियों के बचाव मंे धरना देने तक उतर गए. इसका मतलब है कि यह पूरी साजिश भाजपा की ही रची हुई थी. इसलिए हमारी पार्टी दोनों सांसदों व भाजपा के अन्य नेताओं की बेगूसराय आतंकी घटना में संलिप्तता की जांच कराने की मांग करती है ताकि पूरी सच्चाई सामने आ सके. बिहार की सत्ता से बेदखल होने के बाद बौखलाई भाजपा समाज में नफरत व दहशत फैलाकर बिहार में राजनीतिक अस्थिरता पैदा करने की साजिश रच रही है. भाजपा की ऐसी हर साजिश को जनता अच्छे से समझती है तथा इसका मुंहतोड़ जवाब देगी.
बुधवार, 21 सितंबर 2022
बेगूसराय : आतंकी घटना मामले में भाजपाइयों संलिप्तता की जांच कराए सरकार: माले
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें