बिहार : मोनो एक्ट मे दीक्षा को प्रथम और अभिजीत को द्वितीय स्थान प्राप्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 21 सितंबर 2022

बिहार : मोनो एक्ट मे दीक्षा को प्रथम और अभिजीत को द्वितीय स्थान प्राप्त

mono-act
पटना. संत ज़ेवियर्स कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में टैलेंट हंट प्रतियोगिता  आयोजित की गयी. जिसमें प्रथम वर्ष के छात्र- छात्राओं ने बढ़ -चढ़ कर हिस्सा लिया और अपने हुनर और कला का प्रदर्शन किया. कार्यक्रम को तीन श्रेणियों में बांटा गया जिसमें मोनोएक्ट, नृत्य तथा संगीत (गायन) आदि कार्यक्रम थे. इन प्रतिभाओं का मूल्यांकन करने के लिए बतौर निर्णायक फादर रेक्टर सेबेस्टियन एस जे, सिस्टर जया, फादर  केनेकटल एस जे  मौजूद थे. मोनो एक्ट मे दीक्षा को प्रथम और अभिजीत को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ, वहीं नृत्य कला में आईशा अहमद को पहले तथा आयुषी को दूसरा स्थान हासिल हुआ, संगीत में छात्रा आकांक्षा प्रथम और खुशी दूसरे स्थान पर आई. कार्यक्रम का संचालन वर्षा एवं अभिराज द्वारा किया गया. विजेताओं को फादर रेक्टर द्वारा मेडल से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की समाप्ति निवेदिता शर्मा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुई.

कोई टिप्पणी नहीं: