बिहार : भावी मेयर प्रत्याशी गरिमा देवी सिकारिया भी उपस्थित थी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

मंगलवार, 27 सितंबर 2022

बिहार : भावी मेयर प्रत्याशी गरिमा देवी सिकारिया भी उपस्थित थी

Meyor-candidate-champaran
पतरखा. पश्चिम चंपारण जिले के चनपटिया प्रखंड में पतरखा पंचायत है. इस पंचायत के राज तुनिया बिशुनपुर गांव में जिला निषाद संघ के द्वारा ‘दंगल प्रतियोगिता‘की गयी थी.इसमें दर्जनों पहलवानों ने हिस्सा लिया.यह दंगल ऐतिहासिक रहा.इस अवसर पर चनपटिया विधानसभा के विधायक उमाकांत सिंह और बेतिया नगर निगम के भावी मेयर प्रत्याशी गरिमा देवी सिकारिया भी उपस्थित थी. ‘दंगल प्रतियोगिता‘ के आयोजक जिला निषाद संघ के अध्यक्ष संतोष चौधरी ने कहा कि इस समय बेतिया नगर निगम का चुनाव प्रक्रिया जारी है.अपने व्यस्तम समय निकालकर बेतिया नगर निगम के भावी मेयर प्रत्याशी गरिमा देवी सिकारिया इस दंगल को देखने आ गयी.उनके अलावे चनपटिया विधानसभा के विधायक उमाकांत सिंह,पतरखा पंचायत के मुखिया संतोष चौधरी,जदयू के नेता एन एन शाही, कांग्रेसी नेता गोडेन अंथौनी ठाकुर, भावी मेयर प्रत्याशी गरिमा देवी सिकारिया के बड़े भाई मनीष तिवारी और राज तुनिया बिशुनपुर के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे. काग्रेसी नेता गोडेन एंथोनी ठाकुर ने कहा कि इस दंगल को देखकर सभी लोग आनंदित हो उठे.उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत तौर पर कहता हूं कि मुझे  बहुत ही अच्छा लगा.मैं पहली बार दंगल देखने आया था. पंचायत वालों का प्यार और आशीर्वाद संतोष चौधरी पर ऐसा ही बना रहे.

कोई टिप्पणी नहीं: