पटना, क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पटना में आज (14-29 सितम्बर, 2022 के दौरान) हिंदी पखवाड़ा का समापन समारोह का आयोजन किया गया। हिंदी पखवाड़े का शुभारंभ 14.सितंबर.2022 को ताविशी बहल पांडेय, क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी द्वारा किया गया तथा इस अवसर पर एक काव्य गोष्ठी का भी आयोजन किया गया था। उन्होंने पखवाड़े के दौरान सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अपना अधिकाधिक कार्य राजभाषा हिंदी में करने का आह्वान किया। पखवाड़े के दौरान चार प्रतियोगितायें आयोजित की गई थी, हिंदी लघु कहानी लेखन प्रतियोगिता, कविता लेखन प्रतियोगिता, हिंदी सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता तथा भाषण प्रतियोगिता सह सांस्कृतिक समारोह। इन सभी प्रतियोगिताओं में कार्यालय के कार्मिकों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। पखवाड़े के समारोह के दौरान क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी ताविशी बहल पांडेय ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कार्यालय में राजभाषा हिंदी के प्रगामी प्रयोग एवं वर्तमान परिप्रेक्ष्य में भारतीय जन-मानस के बीच राजभाषा हिंदी की महत्ता एवं उपयोगिता पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही उन्होने इस बात पर जोर दिया कि पासपोर्ट आवेदकों के साथ वार्तालाप एवं पत्राचार अधिकाधिक रूप से राजभाषा हिंदी में ही किया जाये। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पद्मश्री डॉ उषा किरण खान उपस्थित रहीं। इस अवसर पर हिन्दी साहित्यकार एवं लेखिका डॉ नीलिमा सिंह, शिवदयाल, वरिष्ठ लेखक एवं साहित्यकार, उपांशु मिश्र ,लेखक को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में पासपोर्ट कार्यालय, पटना के माधब मंडी ,सहायक पासपोर्ट अधिकारी, रामलखन ,सहायक पासपोर्ट अधिकारी एवं कार्यालय के अन्य सभी अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।
गुरुवार, 29 सितंबर 2022

बिहार : क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पटना में हिंदी पखवाड़ा का आयोजन
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें