मधुबनी : गुरुवार को स्थानीय जनता दल यू कार्यालय चंद्रा कंपलेक्स राटी मधुबनी में दिन के 11:00 बजे से शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष डॉ संजीव कुमार झा जी के अध्यक्षता में सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक को संबोधित करते हुए जनता दल यू जिला अध्यक्ष श्री सत्येंद्र कामत जी ने कहा कि शिक्षा प्रकोष्ठ अति महत्वपूर्ण प्रकोष्ठ है। शिक्षा के बिना समाज अधूरा है। इस प्रकोष्ठ में समाज के बुद्धिजीवी वर्ग के लोग जुड़ते हैं एवं पार्टी और समाज को सही दिशा देने का काम करते हैं।जिला अध्यक्ष श्री सत्येंद्र जी के हाथों शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला प्रवक्ता श्री अमित वर्मा जी को प्राथमिक सदस्य बनाया गया। उक्त बैठक को संबोधित करते हुए शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष डॉ संजीव कुमार झा जी ने कहा कि बैठक में उपस्थित सभी साथियों का मैं हार्दिक अभिनंदन करता हूं एवं सभी साथियों से निवेदन करना चाहता हूं कि शिक्षा प्रकोष्ठ में जुड़े सभी शिक्षाविद समाज के विकास में अपना - अपना योगदान देने का काम करेंगे। बिहार में शिक्षा के क्षेत्र में माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी द्वारा कई महत्वपूर्ण कार्य किए गए एवं विभिन्न योजनाएं चलाकर शिक्षा जगत में शिक्षा के स्तर को ऊंचा किया गया। हम शिक्षकों का भी कर्तव्य बनता है जो शिक्षा जगत में बढ़-चढ़कर जदयू के सदस्यता अभियान चलाएंगे एवं मधुबनी जिला में शिक्षा प्रकोष्ठ का सशक्त संगठन बनाने का काम करेंगे एवं प्रदेश से प्राप्त लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूरा करने का काम करेंगे। जिला में आगे आने वाले समय में जिला स्तर पर शिक्षा प्रकोष्ठ के द्वारा समाज और शिक्षा पर एक सेमिनार का आयोजन किया जाएगा जिसमें माननीय मुख्यमंत्री विकास पुरुष श्री नीतीश कुमार जी एवं देश - विदेश के शिक्षाविदों को आमंत्रण देंगे एवं कार्यक्रम को सफल करेंगे। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष नर्मदेश्वर मिश्र"हेम जी" , श्याम नंदन लाल, रविंद्र कुमार चौधरी, अशोक चौरसिया, कृष्ण देव महतो, अंकित सिंह ठाकुर, इंजीनियर प्रभात शेखर, आफताब आलम सुधा चौधरी,माधव कुमार झा, बचनू मंडल, सरिता देवी,तौहीद आलम, प्रभात रंजन, भरत चौधरी आदि सैकड़ों साथी उपस्थित थे।
गुरुवार, 29 सितंबर 2022

मधुबनी : शिक्षा के बिना समाज अधूरा : सत्येंद्र कामत
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें