दिल्ली शराब घोटाले पर भाजपा ने दूसरा स्टिंग वीडियो किया जारी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 15 सितंबर 2022

दिल्ली शराब घोटाले पर भाजपा ने दूसरा स्टिंग वीडियो किया जारी

bjp-releases-second-sting-video-on-delhi-liquor-scam
नयी दिल्ली 15 सितंबर, दिल्ली में कथित शराब घोटाले को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) के खिलाफ ताजा धमाका करते हुए भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने गुरुवार को एक और स्टिंग ऑपरेशन वीडियो जारी किया और दावा किया कि पूरी नीति को घोटाले को अंजाम देने के लिए तैयार किया गया था। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने पार्टी मुख्यालय में वीडियो जारी करते हुए कहा कि कथित ‘घोटाला’ में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा बनाये गये आरोपियों में से एक अमित अरोड़ा ने वीडियो में ‘आप’और उसकी नीति का पर्दाफाश किया है। उन्होंने कहा,“कितना पैसा किससे लिया? घोटाला कैसे हुआ, इस स्टिंग वीडियो में सब कुछ उजागर हो गया है। यह सब इसमें है।” उन्होंने आरोप लगाया कि घोटाले को अंजाम देने के लिए पूरी नई नीति बनाई गई है। उन्होंने कहा,“अमित अरोड़ा बता रहे हैं कि सरकार ने कमीशन तय किया था और शराब घोटाले के पैसे का इस्तेमाल गोवा और पंजाब में चुनाव लड़ने के लिए किया गया था।” वीडियो में अरोड़ा को यह कहते हुए देखा जा सकता है कि आप सरकार ने केवल दो खिलाड़ियों को करीब 10,000 करोड़ का कारोबार दिया। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि छोटे खिलाडिय़ों को बाहर रखने के लिए न्यूनतम पांच करोड़ रुपये की फीस तय की गई थी। यहां तक ​​सोचा गया था कि दिल्ली सरकार यह दावा करे कि छोटे कारोबारियों को भी मौका मिलेगा। श्री त्रिवेदी ने कहा कि स्टिंग में जिस तरह की बातें कहीं गयीं हैं उससे साफ है कि श्री केजरीवाल दिल्ली में केवल भ्रष्टाचार की नीति अपना रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: