देश की शांति भंग करने वालों को मिलेगा मुंहतोड़ जवाब : मनोज सिन्हा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 15 सितंबर 2022

देश की शांति भंग करने वालों को मिलेगा मुंहतोड़ जवाब : मनोज सिन्हा

disturb-country-will-get-befitting-reply-manoj-sinha
जम्मू, 14 सितंबर, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार को यहां के नागरिक प्रशासन, पुलिस, सेना और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के बीच उत्कृष्ट तालमेल की सराहना की। इस दौरान उन्होंने कहा कि ये लोग एकजुट होकर, देश की शांति, एकता और अखंडता को भंग करने की कोशिश करने वालों को मुंहतोड़ जवाब देगें। श्री सिन्हा ने सीमावर्ती पुंछ जिले में दो दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने यहां के सीमावर्ती गांव देगवार तेरवान में नियंत्रण रेखा और अग्रिम क्षेत्रों की स्थिति का आकलन किया और यहां पर मौजूद समग्र सुरक्षा स्थिति, सेना द्वारा सीमावर्ती गांवों में विकास कार्यों, घुसपैठ रोधी ग्रिड और परिचालन तैयारियों के बारे में जानकारी दी गई। इसी बीच, उन्होंने सशस्त्र बलों के अधिकारियों और कर्मियों के साथ बातचीत की। उपराज्यपाल ने चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में निस्वार्थ सेवा के लिए उनकी सराहना की। श्री सिन्हा ने कहा, “मैं हमारे सशस्त्र बलों की अनुकरणीय बहादुरी को सलाम करता हूं। जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश शांति, प्रगति और समृद्धि की एक नई किरण देख रहा है। हमारे सशस्त्र बल, पुलिस, सीएपीएफ पूरी ताकत, वीरता और समर्पण के साथ चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। भारत देश की शांति, एकता और अखंडता में खलल डालने की कोशिश करने वालों को करारा जवाब देगा। ” उनके साथ मुख्य सचिव डॉ. अरुण कुमार मेहता, ब्रिगेडियर राजेश बिष्ट, जम्मू क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) मुकेश सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) डॉ हसीब मुगल; संभागीय आयुक्त, रमेश कुमार और नागरिक प्रशासन और सेना के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: