बिहार : यूनाइटेड इंडिया स्वच्छता वीक पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 30 सितंबर 2022

बिहार : यूनाइटेड इंडिया स्वच्छता वीक पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम

United-india-cleen-week-bihar
पटना/ भागलपुर, 30 सितंबर, भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केन्द्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय, भागलपुर द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत यूनाइटेड इंडिया स्वच्छता वीक (26 सितंबर – 2 अक्टूबर) को मनाते हुए भागलपुर के नया बाजार स्थित डैफोडिल्स स्कूल में आज विशेष जागरूकता कार्यक्रम किया। इस कार्यक्रम के दौरान स्कूल के छात्रों द्वारा नया बाजार तथा आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता श्रमदान के माध्यम से सफाई करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया गया। इस अवसर पर आयोजित परिचर्चा कार्यक्रम का उदघाटन डैफोडिल्स स्कूल के निदेशक तन्मय तरुण द्वारा किया गया।  प्रमुख वक्ता के रूप में बोलते हुए उन्होंने स्वच्छता तथा स्वास्थ्य के अनेक आयामों की जानकारी दी. उन्होंने  कहा कि स्वच्छता को लेकर आम नागरिक को जागरूक करने का भारत सरकार का प्रयास सराहनीय है और इसे घर घर तक ले जाया रहा है. ऐसे जागरूकता कार्यक्रम नियमित रूप से होते रहने चाहिए। स्कूल की प्राचार्य रजनी गंधा ने  छात्रों को सम्बोधित करते हुए स्वच्छता  एवं स्वास्थ्य  के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी अभिषेक कुमार ने आजादी का अमृत महोत्सव के बारे में विस्तार से चर्चा की तथा स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत सार्वजनिक स्थलों की सफाई,  अब तक की उपलब्धियों , स्वच्छ भारत अभियान, यूनाइटेड इंडिया स्वच्छता वीक तथा स्वच्छ भारत दिवस के बारे में विस्तार से बताया।  कार्यक्रम  के दौरान परिचर्चा में छात्र-छात्राओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।  इसके अलावा भाषण व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी जिसमें यश, सोवृत , मानवी, स्वेच्छा, नूर मोहम्मद, विंनम्र जैन  सक्षम कुमार को पुरस्कृत किया गया।  मोहित कुमार को ‘स्वच्छता ही सेवा’ थीम पर विशेष चित्र के लिए पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर प्रतिमा अग्रवाल , संध्या रानी ,पल्लवी अग्रवाल , साधना सिंह तथा सज्जन कुमार सहित स्कूल के सभी शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी राजा आलम ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं: